किन कारणों से होती है कोविड टंग की समस्या? जानिए इसके कारण और लक्षण

कोरोना से संक्रमित होने पर कई लोगों के मुंह का स्वाद खत्म हो जाता है। इसके अलावा कोरोना से संक्रमित मरीजों में कई मौखिक लक्षण दिखते हैं।   
  • SHARE
  • FOLLOW
किन कारणों से होती है कोविड टंग की समस्या? जानिए इसके कारण और लक्षण


स्वाद खत्म हो जाना कोविड-19 का एक सामान्य लक्षण है, जिसे लगभग सभी कोविड मरीजों ने महसूस किया है। कोरोना से ठीक होने के बाद भी कई दिनों तक मरीजों को यह लक्षण महूसस होता है। लेकिन हमारे लिए हैरानी की बात यह है कि इस समस्या से निपटने के लिए कोई दवाई उपलब्ध नहीं है। इसलिए मरीजों को स्वाद वापस लाने में काफी लंबा वक्त लग जाता है। रिसर्च के अनुसार, कोरोना पॉजिटिव हुए लगभग 60 फीसदी मरीजों में स्वाद से जुड़े लक्षण देखे गए हैं। स्वाद खत्म होने के साथ-साथ कई अन्य ऐसे मौखिक लक्षण हैं, जो कोविड-19 की ओोर इशारा कर सकते हैं। जिसकी ओर ध्यान देना बहुत ही जरूरी है। 

एक्सपर्ट के अनुसार, दुनिया के कई हिस्सों में कोरोना के ट्रिपल म्यूटेंट वाले स्ट्रेन मिले हैं, जो काफी हैरान करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि कोरोना के लक्षणों में इस बार काफी विविधता देखने को मिल रही है। इस बार कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें मरीजों में कई लक्षण नहीं, बल्कि कुछ ही लक्षण दिख रहे हैं। इन लक्षणों में कोविड टंग (COVID Tongue) का नाम काफी चर्चा में है। शायद आप में से कई लोग इस नाम को सुनकर हैरान हो गए होंगे? अगर हां, तो चलिए जानते हैं क्या है ये कोविड टंग (What is Covid tongue) ?

कोविड टंग क्या है?

कोरोना वायरस के कई समस्याओं में से एक है कोविड टंग। यह एक मौखिक समस्या हैं, जो जीभ और गले से संबंधित है। कोविड टंग के लक्षण दिखने वाले मरीजों को जीभ में जलन, छाले जैसी समस्या महसूस होती है। कोविड टंग की पहचान करना काफी आसान है। इससे पीड़ित मरीज की जीभ गुलाबी, सफेद और पीली दिखने लगती है। इसके कारण जीभ पर काफी धब्बे हो जाते हैं। इसके अलावा मरीज का जीभ रोएंदार दिखने लगता है। 

इसे भी पढ़ें - कोरोना के बढ़ते कहर के बीच AIIMS और ICMR ने जारी की नई गाइडलाइंड, गंभीर हालात में कैसा इलाज कराना है जरूरी

कोविड टंग वाले मरीजों में दिख सकते हैं ये अन्य लक्षण

जीभ में धब्बा दिखने के अलावा मरीजों के जीभ में कुछ अन्य लक्षण भी दिख सकते हैं। जैसे - जीभ में दर्द होना, जीभ में दाने दिखना। इसके कारण मरीज के जीभ का बाजू वाला हिस्सा सबसे ज्यादा प्रभावित होता है। इस समस्या की खास बात यह है कि इससे पीड़ित मरीजों के जीभ के उन हिस्सों में अधिक नुकसान होता है, जहां स्वाद की पहचान की जाती है। 

5 महीनों से दिख रहे हैं मरीजों में ये लक्षण

कोविड-19 का जिम्मेवार वायरस सार्स कोव-2 अपने आप कई बदलाव ला रहा है। नए स्ट्रेन के साथ, कोविड के मरीजों में नए लक्षण देखने को मिल रहे हैं। पिछले 5 महीनों से कोविड के मरीजों में कोविड टंग की समस्या दिख रही है। वहीं, इसके कारण मरीज के मुंह का स्वाद चला जाता है। साथ ही सूंघने की शक्ति भी खत्म हो सकती है।

इसे भी पढ़ें - 18 साल+ वालों के लिए कोरोना वैक्सीन से जुड़ी 5 महत्वपूर्ण बातें, जानें कब से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन और टीकाकरण

कोविड टंग के लक्षण दिखने पर क्या करें?

अगर आपके जीभ में कोविड टंग के लक्षण दिखें, तो घबराएं नहीं। इस तरह की समस्या होने पर डॉक्टर से संपर्क करें। यह कोविड का सामान्य लक्षण है। कोविड-19 के अन्य लक्षणों के साथ-साथ अगर आपके शरीर में यह लक्षण दिखे, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। कोविड-19 पॉजिटिव होने पर डॉक्टर के दिए निर्देशों का पालन करें।

कोविड टंग के अन्य कारण?

आपको बता दें कि किसी भी मरीज में कोविड टंग के लक्षण दिखने पर यह बिल्कुल भी नहीं है कि वह व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित है। कई अन्य कारणों की वजह से कोविड टंग के लक्षण दिख सकते हैं। जैसे मुंह में छाले, मुंह में सूजन, मसालेदार खाना खाना, एसिडयुक्त भोजन या फिर किसी बैक्टीरिया का असर भी हो सकता है।

Read More Articles on other diseases in hindi

Read Next

COVID-19: फेफड़ों से पहले कुछ लोगों के पाचनतंत्र को शिकार बना रहा है कोरोना वायरस, इन लक्षणों से रहें सावधान

Disclaimer