क्या फिर से वापस आ गया है कोरोना? दिल्ली में बढ़ रहे कोविड के लक्षण वाले मरीज

Is Covid Back in India: दिल्ली में बढ़ते हुए बंद नाक, बुखार और शरीर दर्द के मामलों ने चिंता पैदा की है, क्या कोरोना वापस आ गया है?
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या फिर से वापस आ गया है कोरोना? दिल्ली में बढ़ रहे कोविड के लक्षण वाले मरीज


Is Covid Back in India: देश में कोरोना महामारी के बाद से लोग थोड़ी राहत की सांस ले रहे थे, लेकिन हाल के दिनों में फिर से कोरोना वायरस के मामले सामने आने शुरू हो गए हैं। हाल ही में फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे। इसके अलावा खबरें सामने या रही हैं कि देश की राजधानी दिल्ली में बुखार, जुकाम और गले में दर्द जैसे मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस तरह के लक्षण कोरोना वायरस संक्रमण में देखे जाते थे। दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना के लक्षण वाले मामले चिंता का विषय बन गए हैं। इसकी वजह से एक बार फिर से कोरोना वायरस को लेकर एक्स्पर्ट्स और डॉक्टर की चिंता बढ़ गई है। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं, क्या कोरोना वायरस वापस आ गया है? 

दिल्ली बढ़ रहे कोरोना के लक्षण वाले मामले

कोविड-19 के शुरुआती लक्षण बंद नाक, बुखार, जुकाम और शरीर दर्द शामिल थे। इस समय दिल्ली में देखे जा रहे लक्षण भी काफी हद तक समान हैं। हालांकि, यह जरूरी नहीं है कि ये लक्षण कोविड के ही हों। कई दूसरे तरह के वायरल संक्रमण भी इस तरह के लक्षणों का कारण बन सकते हैं। बदलते मौसम, बारिश और गर्मी की वजह से भी कई तरह के संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। इसकी वजह से फ्लू, बुखार, जुकाम जैसे लक्षण दिख सकते हैं।

covid in india

इसे भी पढ़ें: Covid 19: खत्म हुआ कोरोना का डर, WHO का ऐलान, कोरोना अब महामारी नहीं

बदलता मौसम बना चुनौती

इन दिनों मानसून की वजह से मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। अचानक बारिश और गर्मी की वजह से तापमान में बदलाव और ह्यूमिडिटी बढ़ जाती है। मौसम में इस तरह के बदलाव की वजह से हमारे शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली प्रभावित होती है और संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। बारिश के मौसम में वायरल संक्रमण की वजह से भी लोगों में ऐसे लक्षण दिख सकते हैं।

कोरोना जैसे लक्षण दिखने के दूसरे कारण इस तरह से हो सकते हैं-

वायु प्रदूषण: दिल्ली में वायु प्रदूषण एक गंभीर समस्या है। प्रदूषण के संपर्क में आने से सांस लेने में समस्या, खांसी जैसी परेशनियां हो सकती हैं।

एलर्जी: मौसम में बदलाव के साथ-साथ, कई लोगों को एलर्जी की समस्याएं होती हैं, जिससे नाक बंद, छींक आना और आंखों में पानी आना जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

फ्लू और अन्य वायरल संक्रमण: सर्दी और जुकाम के मौसम में फ्लू और अन्य वायरल संक्रमण आम हैं। इन संक्रमणों के लक्षण कोविड के लक्षणों के समान हो सकते हैं।

कोरोना संक्रमण से कैसे बचें?

हालांकि, पूरी तरह से यह नहीं कहा जा सकता है कि कोरोना वायरस एक बार फिर से लौट आया है। लेकिन इसके लक्षण दिखने पर लापरवाही बरतना भारी पड़ सकता है। कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए-

  • मास्क पहनें: भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनना सुरक्षित रहता है।
  • साफ-सफाई: नियमित रूप से हाथ धोएं और अपने आस-पास के क्षेत्र को साफ रखें।
  • सोशल डिस्टेंसिंग: जहां संभव हो, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
  • टीकाकरण: कोविड-19 वैक्सीन की दोनों डोज ले लें और बूस्टर डोज भी लगवाएं।
  • हेल्दी लाइफस्टाइल: संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और पर्याप्त नींद लेने से आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत होगी।

डॉक्टर से संपर्क कब करें?

यदि आपके लक्षण गंभीर हैं, जैसे कि सांस लेने में कठिनाई, छाती में दर्द, लगातार बुखार, या उल्टी, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। इसके अलाव अकिसी भी तरह के संक्रमण की स्थिति में लापरवाही बरतने की जगह तुरंत जांच और इलाज लेने से आप गंभीर रूप से इसका शिकार होने से बच सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस के बार-बार संपर्क में आने से वैक्सीन का असर हो सकता है कम, स्टडी ने किया खुलासा

हालांकि दिल्ली में बढ़ते हुए बंद नाक, बुखार और शरीर दर्द के मामलों ने चिंता पैदा की है, लेकिन अभी तक कोविड के बड़े पैमाने पर वापसी की पुष्टि नहीं हुई है। मौसम परिवर्तन, वायु प्रदूषण, एलर्जी और अन्य वायरल संक्रमण भी इन लक्षणों का कारण हो सकते हैं। ऐसे में सावधानी बरतना महत्वपूर्ण है, लेकिन अनावश्यक डरने से बचें। इस स्थिति में किसी भी तरह का कदम उठाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

(Image Courtesy: freepik.com)

Read Next

इन 4 हार्मोन्स के बढ़ने पर प्रभावित हो सकता है शरीर, जानें कैसे रखें बैलेंस

Disclaimer