
Covid-19 Is No Longer Global Pandemic: बीते 3 सालों से दुनियाभर में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस महामारी को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस को लेकर एक बड़ी जानकारी शेयर की है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक अब कोरोना वायरस ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी नहीं रहा। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक अब कोरोना वायरस का संकट उतना बड़ा नहीं है कि इसे वैश्विक महामारी कहा जाए। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर वैश्विक आपातकाल अब खत्म हो गया है। हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने यह नहीं कहा है कि कोरोना संक्रमण अब पूरी तरह से खत्म हो गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट की मानें तो अब कोरोना वायरस उतना संक्रामक और गंभीर नहीं है कि इसे ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी कहा जाए। आपको बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 30 जनवरी 2020 कोरोना वायरस संक्रमण को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया था।
कोरोना वायरस का डर हुआ खत्म- Covid-19 Is No Longer A Global Health Emergency: WHO
विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक अब कोरोना वायरस वैश्विक महामारी नहीं है। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अद्यनोम घेब्रेयेसस ने जानकारी देते हुए कहा है कि मैं घोषणा कर रहा हूं कि अब कोरोना वायरस संक्रमण का वैश्विक आपातकाल का दौर समाप्त हो चुका है और वैश्विक तौर पर इसे हेल्थ इमरजेंसी अब नहीं कहा जाना चाहिए। हालांकि इसका मतलब यह नहीं है कि कोरोना संक्रमण पूरी तरह से खत्म हो गया है। उन्होंने कहा कि भले ही हेल्थ इमरजेंसी खत्म हो गई है लेकिन अभी भी संक्रमण का खतरा बरकरार है। दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, लेकिन इसकी वजह से मरीजों की जानें पहले की तुलना में नहीं जा रही हैं।
इसे भी पढ़ें: कोरोना की वजह से हार्ट अटैक के मामले पर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया का बड़ा बयान, किया ये खुलासा
Yesterday, the #COVID19 Emergency Committee met for the 15th time and recommended to me that I declare an end to the public health emergency of international concern. I have accepted that advice.
— Tedros Adhanom Ghebreyesus (@DrTedros) May 5, 2023
With great hope I declare COVID-19 over as a global health emergency.
कोरोना का खतरा बरकरार- Covid-19 Infection in Hindi
भले ही विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस संक्रमण को वैश्विक महामारी की सूची से हटा दिया है, लेकिन संक्रमण का खतरा अभी भी बरकरार है। दक्षिण एशिया के कुछ देशों में कोरोना वायरस का संक्रमण अभी भी फैल रहा है। हालांकि अब कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों में पहले जैसे लक्षण नहीं देखे जा रहे हैं। बीत कुछ सालों में इसका संक्रमण कमजोर हुआ है। दुनिया के लगभग सभी देशों में कोरोना संक्रमण के खिलाफ लगने वाली वैक्सीन के डोज दिए जा रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि भले ही कोरोना वायरस अब वैश्विक हेल्थ एमरजेंसी नहीं रहा है लेकिन इसकी वजह से लोगों की मौतें अभी भी हो रही हैं। कोरोना के नए वैरिएंट का जोखिम अभी भी बरकरार है।
गौरतलब हो कि भारत में बीते कुछ दिनों से कोरोना वायरस के मामलों में काफी कमी देखने को मिली है। पिछले महीने सामने आए आंकड़े काफी चौंकाने वाले थे, लेकिन इस महीने से संक्रमण का ग्राफ काफी कमजोर हो रहा है। कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर एक्सपर्ट भी यही कह रहे हैं कि कोरोना के ये मामले नए वैरिएंट में म्यूटेशन के कारण सामने आ रहे हैं।
(Image COurtesy: Freepik.com)