
Coronavirus In India: देश में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार थमती नजर आ रही है। बीते कुछ दिनों से कोरोना वायरस के नए मामले लगातार कम हो रहे हैं और कोरोना से होने वाली मौतों का आंकडा भी कम होता नजर आ रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 4,282 नए मामले दर्ज किये गए हैं और 14 मरीजों की मौत हुई है। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या भी कम होकर 47,246 हो गए हैं। आपको बता दें रविवार को देश में कोरोना के 5 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए थे, बीते सप्ताह की तुलना में इस सप्ताह कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिल रही है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि कोरोना के नए XBB.1.16 वैरिएंट की वजह से कोरोना के नए मामले बढ़ रहे थे। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में नए मामलों में और कमी देखने को मिलेगी।
नए मामलों का पीक हुआ खत्म- Covid Cases Present Surge Have Peaked
बीते कुछ दिनों के आंकड़ों पर गौर करें तो ऐसा लग रहा है कि कोरोना की इस लहर का पीक खत्म हो गया है। पिछले सात दिन में सामने आए नए मामलों की तुलना में इस सप्ताह कोरोना के मामलों में भारी कमी आई है। बीते सप्ताह में सामने आए नए मामलों की तुलना में इस हफ्ते कोरोना के नए मामले 27 प्रतिशत कम दर्ज हुए हैं। यही नहीं देश में कोरोना संक्रमण की वजह से होने वाली मौतों की संख्या और एक्टिव मामलों में भी कमी देखने को मिल रही है। बीते सप्ताह में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामले 60 हजार के पार पहुंच गए थे, लेकिन अब ये मामले घटकर 50 हजार से कम हो गए हैं। कोरोना के नए वैरिएंट से संक्रमित होने वाले मरीजों में कोई गंभीर लक्षण देखने को नहीं मिल रहे हैं, ये भी राहत की बात है।
इसे भी पढ़ें: कोरोना की वजह से हार्ट अटैक के मामले पर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया का बड़ा बयान, किया ये खुलासा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के संक्रमण रेट में भी कमी देखने को मिल रही है। सोमवार को देश में कोरोना का डेली पॉजिटिविटी रेट 4.92 प्रतिशत दर्ज हुआ है आर वीकली पॉजिटिविटी रेट भी घटकर 4 प्रतिशत हो गया है। सरकार द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण का रिकवरी रेट भी बढ़कर 98.71 हो गया है। देश में सामने आए कुल मामलों की तुलना में एक्टिव मामलों का प्रतिशत घटकर 0.11 हो गया है।
दिल्ली में कोरोना संक्रमण की स्थिति- Covid-19 Cases in Delhi
राजधानी दिल्ली में भी बीते कुछ सप्ताह में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े थे। इस सप्ताह सामने आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में भी कोरोना के मामले तेजी से कम हो रहे हैं। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जानकारी के मुताबिक बीते दिन दिल्ली में कोरोना के 564 नए मामले दर्ज हुए हैं और संक्रमण की वजह से 1 मरीज की मौत हुई है। सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते दिन राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए 3,778 सैंपल की जांच की गयी थी। आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति चिंताजनक नहीं है।
इसे भी पढ़ें: देश भर में फैल रहा कोरोना का नया XBB1.16 Variant, जानें इससे जुड़ी 5 जरूरी बातें
देश में कोरोना संक्रमण के खिलाफ टीकाकरण अभियान लगातार चल रहा है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक देश में कोविड वैक्सीन की 220.66 करोड़ डोज लोगों को लगाई जा चुकी है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन का बूस्टर डोज भी लोगों को लगाया जा रहा है।
(Image Courtesy: Freepik.com)