
Coronavirus Cases in India: भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। देश के कई राज्यों में संक्रमण की स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है। दिल्ली, केरल, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में एक बार फिर बढ़ रहे कोरोना के मामलों की वजह से डर की स्थिति बनी हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते दिन कोरोना के 9,335 नए मामले सामने आए हैं। आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4.49 करोड़ हो गयी है। राहत भरी खबर यह है कि देश में कोरोना से संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 57 हजार के आसपास पहुंच गयी है। देशभर में बीते दिन कोरोना संक्रमण की वजह से 26 मरीजों की मौत भी हुई है। देश में कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 5,31,424 मरीजों की मौत हुई है।
दिल्ली में बढ़ रही मरीजों की संख्या- Coronavirus Cases in Delhi
राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक दिल्ली में अब तक सामने आए कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 20,36,196 हो गयी है। बीते दिन के आंकड़ों पर नजर डालें तो दिल्ली में एक दिन में 1 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और 7 मरीजों की संक्रमण के चलते मौत भी हुई है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक राजधानी में कोरोना संक्रमण का पॉजिटिविटी रेट 21.16 फीसदी दर्ज किया गया है। राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ रहे मामलों के चलते सरकार भी अलर्ट पर है।
इसे भी पढ़ें: कोरोना की वजह से हार्ट अटैक के मामले पर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया का बड़ा बयान, किया ये खुलासा
गौरतलब हो कि देश में बुधवार को कोरोना के 9,629 नए मामले दर्ज किये गए थे। इस दौरान कोरोना से संक्रमित 29 मरीजों की मौत भी हुई थी। लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर केंद्र सरकार भी अलर्ट पर है। विदेश से भारत आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
वैक्सीनेशन का आंकड़ा- Covid Vaccination in India
कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ देश में लगातार वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलाया जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक देश में अब तक कुल 220,66,54,444 कोरोना वैक्सीन की डोज लोगों को दी जा चुकी है। राहत की बात यह है कि इस दौरान देश में आने वाले मामलों में कोई गंभीर लक्षण देखने को नहीं मिल रहा है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि कोरोना के बढ़ रहे मामलों के पीछे XBB.1.16 वैरिएंट का हाथ है। इस वैरिएंट से संक्रमित होने वाले लोगों में कोई गंभीर लक्षण नहीं देखे जा रहे हैं और अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी कम है।
(Image Courtesy: Freepik.com)