
Coronavirus Cases in India: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर लगातार बना हुआ है। बीते महीने से ही देश में रोजाना कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। राहत की बात यह है कि पिछले कुछ दिनों में कोरोना के नए मामलों में कमी देखने को मिल रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 6,660 नए मामले सामने आए हैं। ये मामले बीते 3 दिनों में सबसे कम हैं। इसके अलावा बीते 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 24 मरीजों की मौत भी हुई है। आंकड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण से 9,213 लोग ठीक भी हुए हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि देश में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे मामलों के पीछे नए वैरिएंट XBB.1.16 का संक्रमण जिम्मेदार है। बीते कुछ दिनों से देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे थे, जिसकी वजह से लोगों में डर का माहौल बन रहा था।
एक्टिव मामले हुए कम- Covid 19 Active Cases in India
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के एक्टिव मामलों में भी कमी आई है। बीते 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 9 हजार से ज्यादा मरीज रिकवर हुए हैं, जिसके बाद देश में कोरोना के एक्टिव मामले घटकर 63,380 हो गए हैं। भले ही देश में कोरोना के नए मामलों और एक्टिव केस में कमी आई है, लेकिन संक्रमण का खतरा अभी तक टला नहीं है। स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण के चलते जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,31,369 हो गई है। दश में कोरोना संक्रमण का रिकवरी रेट 98.67 प्रतिशत है।
इसे भी पढ़ें: नए वैरिएंट की वजह से बच्चों में बढ़ा कोरोना का खतरा, जानें बच्चों को संक्रमण से कैसे बचाएं?
राजधानी दिल्ली में स्थिति गंभीर- Coronavirus Cases in Delhi
राजधानी दिल्ली में बीते कुछ दिनों से कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को दिल्ली में कोरोना के 689 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा बीते दिन कोरोना से संक्रमित 3 मरीजों की मौत भी दर्ज हुई है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार अलर्ट पर है। आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण रेट 29.42 प्रतिशत हो गया है। दिल्ली के अलावा केरल में भी कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। बीते 24 घंटे के दौरान केरल में कोरोना से संक्रमित 9 लोगों की मौत हुई है।
आंखों में दिख रहा कोरोना का नया लक्षण- Covid New Symptoms in Eyes in Hindi
देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों के पीछे नए वैरिएंट XBB.1.16 का संक्रमण जिम्मेदार माना जा रहा है। वैज्ञानिकों के मुताबिक नए वैरिएंट से संक्रमित होने पर आंखों में कुछ लक्षण दिखाई दे रहे हैं। खासतौर से बच्चों में कोरोना संक्रमण होने पर कंजक्टिवाइटिस (Conjunctivitis) के लक्षण देखने को मिल रहे हैं। कोरोना संक्रमण होने पर हल्के बुखार के साथ आंख से जुड़ी परेशानियों के लक्षण दिख रहे हैं। इन लक्षणों के दिखने पर लापरवाही बरतने की जगह डॉक्टर की सलाह और कोविड टेस्ट कराने से आप गंभीर समस्या का शिकार होने से बच सकते हैं। इसके अलावा कोरोना से संक्रमित होने पर मरीजों के शरीर में दर्द, कमजोरी और थकान के भी लक्षण दिख रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: कोरोना के वापस आने से बढ़ने लगे एंग्जायटी के मामले, जानें इससे बचने के टिप्स
गौरतलब हो कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ टीकाकरण अभियान लगातार जारी है। देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड वैक्सीन की कुल 220.66 करोड़ डोज लोगों को लगाई जा चुकी है। देश में कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज भी लगाई जा रही है।
(Image Courtesy: Freepik.com)