देश भर में फैल रहा कोरोना का नया XBB1.16 Variant, जानें इससे जुड़ी 5 जरूरी बातें

Covid XBB 1.16 Variant: कोरोना का नया XBB1.16 वैरिएंट तेजी से फैल रहा है, जानें इस वैरिएंट से जुड़ी जरूर बातें।

Prins Bahadur Singh
Written by: Prins Bahadur SinghUpdated at: Apr 10, 2023 23:01 IST
देश भर में फैल रहा कोरोना का नया XBB1.16 Variant, जानें इससे जुड़ी 5 जरूरी बातें

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Covid XBB 1.16 Variant: देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते कुछ दिनों से रोजाना 5 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को भारत में 5880 नए मामले सामने आए हैं और कोरोना संक्रमण के चलते 12 लोगों की मौत भी हो गयी है। तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों के चलते केंद्र सरकार अलर्ट पर है और राज्यों को नए दिशानिर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा कोरोना का सामना करने के लिए अस्पतालों में जरूरी व्यवस्था को सुधारने और एक्टिव वार्ड बनाने की सलाह दी गयी है। कोरोना का मुकाबला करने के लिए तैयारियों का जायजा लेने के लिए पूरे देश के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में मॉक ड्रिल की जा रही है। इन सबके बीच कोरोना के नए वैरिएंट  XBB1.16 की चर्चा जोरों पर है। आइये इस लेख में विस्तार से जानते हैं आखिर क्या है कोरोना का नया XBB1.16 वैरिएंट और इसके लक्षण।

क्या है कोरोना का नया XBB1.16 वैरिएंट?- What is XBB1.16 Variant in Hindi

कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से ही इसके नए-नए वैरिएंट सामने आ रहे हैं। इन दिनों दुनियाभर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों के पीछे कोरोना का नया XBB1.16 वैरिएंट का संक्रमण जिम्मेदार माना जा रहा है। XBB1.16 वैरिएंट ओमिक्रोन का हे सब वैरिएंट है और इन दिनों तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों के पीछे यही वैरिएंट जिम्मेदार माना जा रहा है। आंकड़ों के मुताबिक देश में सामने आ रहे नए मामलों में ज्यादातर लोगों में इसी वैरिएंट का संक्रमण पाया जा रहा है। वैज्ञानिकों का मानना है कि कोरोना का यह वैरिएंट पिछले कई महीनों से मौजूद है और अब इसका संक्रमण तेजी से फैल रहा है। कोरोना के अब तक सामने आए सभी वैरिएंट में XBB1.16 वैरिएंट सबसे ज्यादा संक्रामक माना जा रहा है। पूरी तरह से वैक्सीनेटेड लोगों में भी इस वैरिएंट का संक्रमण हो रहा है।

Covid XBB 1.16 Variant

इसे भी पढ़ें: लगातार बढ़ रहा है कोरोना का डर, जानें महामारी से बचाव की लेटेस्ट गाइडलाइन

XBB1.16 वैरिएंट के लक्षण क्या हैं?- XBB1.16 Variant Symptoms in Hindi

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक कोरोना का यह नया वैरिएंट भी ओमिक्रोन का सब वैरिएंट है। इसके लक्षण भी ओमिक्रोन से मिलते-जुलते हैं। इस वैरिएंट से संक्रमित होने पर आपको ये लक्षण दिखाई देते हैं-

  • बुखार 
  • खांसी
  • सर्दी-जुकाम
  • पेट में दर्द और डायरिया
  • मांसपेशियों में दर्द 
  • सिरदर्द
  • गले में खराश
  • सांस लेने में दिक्कत

कितना खतरनाक है XBB1.16 वैरिएंट?-XBB1.16 Variant Severity in Hindi

कोरोना का नया XBB1.16 वैरिएंट अन्य वैरिएंट की तुलना में ज्यादा संक्रामक माना जा रहा है। इस वैरिएंट के लक्षण भी अन्य वैरिएंट की तरह ही दिखते हैं। हालांकि इससे संक्रमित होने पर लोगों में कोई गंभीर लक्षण नहीं दिखता है। पहले से सांस या हार्ट से जुड़ी बीमारी से पीड़ित होने पर आपको ज्यादा समस्याएं हो सकती हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी इस नए वैरिएंट से संक्रमित होने पर मरीजों को आइसोलेशन में रहने और डॉक्टर की सलाह के आधार पर इलाज लेने की सलाह दी है।

XBB1.16 वैरिएंट पर वैक्सीन का असर- Is Covid-19 Vaccine Effective Against XBB1.16 Variant?

अभी तक सामने आई रिपोर्ट्स, शोध इस बात की पुष्टि करते हैं कि वैक्सीन का असर सभी वैरिएंट पर प्रभावी है। लेकिन इस नए वैरिएंट का संक्रमण पूरी तरह से वैक्सीनेटेड लोगों को भी हो रहा है। वैक्सीन लगवाने के बाद भी इस नए सब वैरिएंट का संक्रमण लोगों में हो रहा है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि इस नए वैरिएंट पर वैक्सीन का असर नहीं हो रहा है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस का बढ़ता खतरा, देशभर के अस्पतालों में शुरू हुआ मॉक ड्रिल, जानें देश में कोरोना का हाल

XBB1.16 वैरिएंट से बचाव- XBB1.16 Variant Prevention Tips in Hindi

कोरोना के नए XBB1.16 वैरिएंट से बचाव के लिए मास्क लगाएं, इसके अलावा पब्लिक प्लेस पर जानें से बचें। अगर आप किसी जगह से ट्रेवल करके आ रहे हैं, तो खुद को कुछ दिनों के लिए आइसोलेट जरूर करें। संक्रमण से बचाव के लिए ऐसे लोगों के संपर्क में आने से बचें, जो पहले से संक्रमित हैं।

(Image Courtesy: Freepik.com)

Disclaimer