
Sandalwood Face Pack For Pimples In Hindi: खूबसूरत, निखरी और बेदाग त्वचा हर किसी को पसंद होती है। लेकिन बढ़ते प्रदूषण, गलत खानपान, खराब जीवनशैली और केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल के कारण अक्सर चेहरे पर मुंहासे हो जाते हैं। ये मुंहासे न केवल आपकी खूबसूरती को कम करते हैं, बल्कि काफी दर्दनाक भी हो सकते हैं। ऐसे में अक्सर लोग मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इनमें हानिकारक केमिकल्स होते हैं, जो त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में आप चाहें तो कुछ प्राकृतिक चीजों का उपयोग करके भी इनसे निजात पा सकते हैं। क्या आप जानते हैं कि चंदन पाउडर भी मुंहासों को दूर करने में बहुत मददगार साबित हो सकता है? जी हां, चंदन त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह त्वचा की गंदगी और डेड स्किन को साफ करने में बहुत प्रभावी है। चेहरे पर चंदन का फेस पैक लगाने से त्वचा को ठंडक मिलती है और कील-मुंहासे भी कम होते हैं। नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करने से दाग-धब्बे साफ होते हैं और त्वचा की रंगत सुधरती है। आज इस लेख में हम आपको मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए चंदन के 3 फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका बता रहे हैं -
मुंहासे दूर करने के लिए चंदन फेस पैक - Chandan Face Pack For Pimples In Hindi
चंदन और गुलाब जल का फेस पैक
मुहांसों से छुटकारा पाने के लिए आप चंदन और गुलाब जल का फेस पैक चेहरे पर लगा सकते हैं। इसके लिए आप कटोरी में 2 चम्मच चंदन पाउडर लें। इसमें एक चम्मच गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें। इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें। करीब 15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। आप सप्ताह में 2-3 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे त्वचा की जलन और रेडनेस भी कम होगी।
चंदन पाउडर और दही का फेस पैक
दही स्किन की गहराई से सफाई करता है और त्वचा को मॉइश्चराइज भी करता है। चंदन पाउडर और दही का फेस पैक मुंहासों को दूर करने में काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके लिए एक बाउल में 2 चम्मच चंदन पाउडर लें। इसमें 2 चम्मच दही डालें और अच्छी तरह मिक्स करें। इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे पर लगाएं। 10-15 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इससे चेहरे की गंदगी साफ होगी और त्वचा में निखार आएगा।
इसे भी पढ़ें: ग्लोइंग स्किन के लिए लगाएं चंदन पाउडर से बने ये 3 फेस पैक, जानें बनाने का तरीका
चंदन, हल्दी और नींबू
इस फेस पैक को बनाने के लिए बाउल में 2 चम्मच चंदन पाउडर लें। इसमें एक चम्मच नींबू का रस और आधा छोटा चम्मच हल्दी पाउडर मिलाएं। थोड़ा सा पानी या गुलाब जल डालकर एक पेस्ट तैयार कर लें। अब इस मिश्रण को अपने पूरे चेहरे पर लगाएं। करीब 10 मिनट बाद सादे पानी से चेहरा वॉश कर लें। आप इस फेस पैक को सप्ताह में एक से दो बार लगा सकते हैं। इससे कील-मुंहासों और डार्क स्पॉट्स से छुटकारा मिलेगा। साथ ही, चेहरे पर नैचुरल ग्लो भी आएगा।
इसे भी पढ़ें: चंदन पाउडर से फेशियल कैसे करें? जानें सारे स्टेप्स, जिनसे बढ़ेगा ग्लो
आप भी चेहरे के मुहांसों को दूर करने के लिए चंदन से बने इन 3 फेस पैक्स को ट्राई कर सकते हैं। हालांकि, अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है या कोई एलर्जी है, तो पैच टेस्ट जरूर कर लें।