
Chandan Powder for Dark Spots in Hindi: आयुर्वेद में चंदन का उपयोग कई समस्याओं का इलाज करने के लिए किया जाता है। खासकर, चंदन को त्वचा के लिए लाभकारी माना जाता है। चंदन त्वचा से जुड़ी समस्याओं (Skin Problems in Hindi) को ठीक करने में मदद करता है। आपको बता दें कि चंदन काफी ठंडा होता है। ऐसे में अगर चंदन पाउडर को त्वचा पर लगाया जाता है, तो इससे आपके खुजली और जलन में आराम मिल सकता है। चंदन का इस्तेमाल करने से कील-मुहांसों, ब्लैकहेड्स, फोड़े-फुंसियों की समस्या में भी आराम मिल सकता है। इतना ही नहीं चंदन दाग-धब्बों को भी मिटाने में असरदार (Dark Spots Treatment in Hindi) साबित हो सकता है। अगर आप नियमित रूप से चंदन पाउडर का इस्तेमाल करेंगे, तो इससे दाग-धब्बे रिमूव (Dark Spots Remove) होने लगेंगे। साथ ही चेहरे की चमक बढ़ेगी, त्वचा पर निखार आएगा। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर चंदन पाउडर से दाग-धब्बे कैसे हटाएं? या फिर दाग-धब्बे हटाने के लिए चंदन पाउडर कैसे लगाएं? (How to Apply Chandan Powder to Remove Dark Spots in Hindi)
चंदन पाउडर से दाग-धब्बे कैसे हटाएं?- How to Use Chandan Powder for Dark Spots
1. चंदन पाउडर और दूध से- Chandan Powder with Milk
आप चंदन पाउडर में दूध मिलाकर चेहरे के दाग-धब्बे हटा सकते हैं। इसके लिए आप 1-2 चम्मच चंदन पाउडर लें। इसमें बादाम का पाउडर और दूध मिलाएं। अब इस पेस्ट को दाग-धब्बों पर लगाएं। सूखने के बाद चेहरे को साफ कर लें। इससे चेहरे को कूलिंग मिलेगी। त्वचा की जलन, खुजली कम होगी। साथ ही दाग-धब्बे भी धीरे-धीरे मिटने लगेंगे। दाग-धब्बों को मिटाने के लिए आप हफ्ते में 2-3 बार चंदन पाउडर और दूध के पेस्ट को अप्लाई कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- चेहरे पर चंदन पाउडर कैसे लगाएं? जानें 5 तरीके
2. चंदन पाउडर और दही से- Chandan Powder with Curd
आप चंदन पाउडर में दही मिलाकर भी अपने चेहरे के दाग-धब्बे रिमूव कर सकते हैं। इसके लिए आप चंदन पाउडर में दही मिलाएं। अब इस पेस्ट को दाग-धब्बों पर लगाएं। 20-25 मिनट बाद चेहरे को धो लें। बेहतर रिजल्ट के लिए आप इस पेस्ट को सप्ताह में 3-4 बार लगा सकते हैं। दही में अम्लीय गुण होते हैं, जो दाग-धब्बों को मिटाने का काम करते हैं। अगर आप चंदन पाउडर और दही पेस्ट को चेहरे पर लगाएंगे, तो इससे मुहांसों से छुटकारा मिलेगा। साथ ही चेहरे की चमक और खूबसूरती भी बढ़ेगी। चंदन पाउडर और दही त्वचा की गहराई से सफाई करता है और दाग-धब्बों को मिटाता है।
3. चंदन पाउडर और गुलाब जल से- Chandan Powder with Rose Water
चंदन पाउडर और गुलाब जल का मिश्रण भी चेहरे के दाग-धब्बों को मिटाने में असरदार साबित हो सकता है। अगर आप चंदन पाउडर में गुलाब जल मिलाकर लगाएंगे, तो इससे मुहांसों और दाग-धब्बों से छुटकारा मिलेगा। साथ ही चेहरे पर निखार भी बढ़ेगा। इसके लिए आप चंदन पाउडर में गुलाब जल मिलाएं, इसे चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। गुलाब जल चेहरे में निखार लाता है, दाग-धब्बों को मिटाता है। साथ ही चंदन पाउडर त्वचा को ठंडक प्रदान करता है। आप चाहें तो चंदन पाउडर और गुलाब जल फेस पैक को रोजाना अप्लाई कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- चंदन पाउडर में मिलाकर चेहरे पर लगाएं ये 5 चीजें, निखरी-मुलायम बनेगी स्किन
4. चंदन पाउडर और शहद से- Chandan Powder with Honey
चंदन पाउडर में शहद मिलाकर भी आप चेहरे के दाग-धब्बों को मिटा सकते हैं। आपको बता दें कि चंदन पाउडर और शहद दोनों में हीलिंग गुण होते हैं। ऐसे में जब आप चंदन पाउडर और शहद दोनों को एक साथ लगाएंगे, तो इससे त्वचा मॉइश्चराइज होगी। साथ ही त्वचा पर निखार आएगा, चमक बढ़ेगी और दाग-धब्बों से भी छुटकारा मिलेगा। अगर आपकी ड्राई स्किन है, तो चंदन पाउडर और शहद फेस पैक लगाना फायदेमंद हो सकता है। इससे त्वचा मुलायम और कोमल बनी रहती है।
Chandan Powder for Dark Spots in Hindi: चंदन पाउडर में दूध, दही, गुलाब जल और शहद मिलाकर लगाने से आप दाग-धब्बों से छुटकारा पा सकते हैं। वैसे तो चंदन पाउडर सभी स्किन टाइप के लिए अच्छा होता है, लेकिन अगर आपको इससे एलर्जी है तो इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।