चेहरे पर नींबू और हल्दी लगाने से क्या होता है? जानें इसे अप्लाई करने का सही तरीका

Skin Care Tips: चेहरे पर नींबू और हल्दी का इस्तेमाल करने से रंगत को निखारने में मदद मिलती है।

Ashu Kumar Das
Written by: Ashu Kumar DasUpdated at: Feb 27, 2023 20:51 IST
चेहरे पर नींबू और हल्दी लगाने से क्या होता है? जानें इसे अप्लाई करने का सही तरीका

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

चेहरे की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते हैं। कोई चेहरे को फेशियल, क्रीम के जरिए सुंदर बनाने की कोशिश करता है, तो कई चेहरे की ब्यूटी सर्जरी करवाकर चेहरे की रंगत को सुधारने में मदद करते हैं। हालांकि ज्यादातर लोग आज भी देसी नुस्खों के जरिए त्वचा को खूबसूरत बनाना चाहते हैं। इन्हीं घरेलू नुस्खों में से एक है नींबू और हल्दी का इस्तेमाल। 10 में से 9 लोग चेहरे पर नींबू और हल्दी का इस्तेमाल तो कर लेते हैं, लेकिन इससे क्या होता है और चेहरे पर इसे अप्लाई करने का सही तरीका क्या है इसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं होती है। इसलिए आज इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं चेहरे पर नींबू और हल्दी लगाने से क्या होता है और इसे अप्लाई करने का सही तरीका।

चेहरे पर नींबू और हल्दी लगाने से क्या होता है? 

चेहरे पर नींबू और हल्दी का इस्तेमाल करने से रंगत को निखारने में मदद मिलती है। इसके साथ ही ये कील-मुंहासों को खत्म करके बेदाग बनाने में मदद करता है। दरअसल, नींबू में नेचुरल ब्लीच पाया जाता है जो स्किन को डीप क्लीन करके रंगत को निखारता है। वहीं, हल्दी में पाए जाने वाला विटामिन सी, के, एंटी बैक्टीरियल, एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा पर होने वाले दाग-धब्बों को खत्म करता है। 

इसे भी पढ़ेंः बेदाग त्वचा के लिए लगाएं ग्रीन कॉफी और शहद से बना फेस पैक, ऐसे करें तैयार

चेहरे पर नींबू और हल्दी लगाने का सही तरीका

चेहरे पर होने वाली परेशानियों को खत्म करने के लिए आप निम्नलिखित तरीकों से नींबू और हल्दी का इस्तेमाल कर सकते हैं: 

  • सबसे पहले एक कटोरी में एक चम्मच हल्दी लें।
  • हल्दी में 1 चम्मच शहद और दो चम्मच नींबू का रस मिलाएं। 
  • इन सभी चीजों का अच्छे से पेस्ट तैयार कर लें
  • अब चेहरे को अच्छी तरह साफ करके इस पेस्ट को लगा लें। 
  • करीब 20 मिनट तक छोड़ने के बाद चेहरा धो लें।
  • ध्यान रहे कि आपको नींबू और हल्दी का इस्तेमाल करने के बाद चेहरे पर किसी भी तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट या क्रीम का इस्तेमाल चेहरे पर नहीं करना है। 

चेहरे पर कब नहीं करना चाहिए नींबू और हल्दी का इस्तेमाल?

अगर आप चेहरे पर नींबू और हल्दी का इस्तेमाल करने जा रहे हैं तो ध्यान दें कि आपकी स्किन मॉइश्चराइज और हाइड्रेट हो। अगर आपकी स्किन सेंसेटिव, ड्राई है तो चेहरे पर नींबू और हल्दी का इस्तेमाल करने से बचें। जिन लोगों की स्किन पर किसी तरह का कोई घाव, चोट या कट हो तो नींबू का इस्तेमाल किसी भी तरीके से करने से बचें। जिस दिन आप चेहरे पर नींबू और हल्दी का इस्तेमाल कर रहे है, उस दिन कोशिश करें कि धूप या धूल के संपर्क में न आएं।

 

 

 

Disclaimer

Tags