
Aloe Vera Gel And Coffee Face Pack Benefits: सुबह उठने के बाद हम में से ज्यादातर लोग कॉफी पीना कॉफी पसंद करते हैं। यह न सिर्फ थकान दूर करती है, बल्कि सिरदर्द और भारीपन को भी दूर भगाती है। साथ ही आपको तरोताजा महसूस कराती है। लेकिन क्या आप जानते हैं, चेहरे की कई समस्याओं को दूर करने में भी कॉफी बहुत लाभकारी है, खासकर अगर आप कॉफी और एलोवेरा को मिक्स करके चेहरे पर लगाते हैं, तो इससे त्वचा को कई लाभ मिलते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों ही इंग्रीडिएंट्स एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं, कॉफी एक बेहतरीन एक्सफोलिएटर के रूप में काम करती है। ये दोनों ही सामग्रियां एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर होती हं। लेकिन बहुत से लोगों के मन में अक्सर यह सवाल आता है, कि कॉफी और एलोवेरा को चेहरे पर कैसे लगाएं?
दोनों ही सामग्रियों को साथ में चेहरे पर प्रयोग करने का सबसे आसान तरीका है, इनका फेस मास्क या पैक बनाकर चेहरे पर अप्लाई करना। इसे बनाना भी बहुत आसान है। अगर आप भी अपनी त्वचा को स्वस्थ रखना, साथ ही साफ और दमकती स्किन पाना चाहते हैं तो इस लेख में हम आपको कॉफी और एलोवेरा से फेस के फायदे और बनाने का आसान तरीका बता रहे हैं।
कॉफी और एलोवेरा फेस पैक के फायदे- Coffee And Aloe Vera Face Pack Benefits In Hindi
चेहरे पर कॉफी और एलोवेरा फेस लगाने से त्वचा को कई फायदे मिल सकते हैं। जहां कॉफी त्वचा की डेड स्किन को साफ करती है, तो वहीं एलोवेरा त्वचा को मॉइस्चराइज और कोमल बनाए रखने में मदद करता है। दोनों का कॉम्बिनेशन आपकी त्वचा को कई समस्याओं से दूर रखने में मदद करता है जैसे...
- यह त्वचा की गंदगी, मृत कोशिकाओं और रोम छिद्रों को साफ करता है
- चेहरे के कील-मुहांसों की सूजन कम करने और उन्हें साफ करने में मदद करता है
- त्वचा के कालेपन और पिगमेंटेशन दूर करने के लिए एक रामबाण उपाय है
- चेहरे में कसाव लाने, झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करने में मदद करता है
- त्वचा के दाग-धब्बों को साफ करने और साफ-निखरी त्वचा पाने में मदद करता है
- यह त्वचा की एलर्जी, रैशेज, चकत्ते आदि की समस्या भी दूर करेगा
कॉफी और एलोवेरा फेस पैक कैसे बनाएं- How To Make Coffee And Aloe Vera Face Pack In Hindi
इस फेस को बनाने के लिए आपको बस एक कटोरी में 2-2 चम्मच एलोवेरा जेल और समान मात्रा में डालकर अच्छी तरह मिक्स करना है। आप चाहें तो इसमें 1 चम्मच नींबू का रस भी मिला सकते हैं। अच्छी तरह मिक्स करें और स्मूथ पेस्ट बना लें। अब आपका कॉफी और एलोवेरा फेस पैक तैयार है।
इसे भी पढें: चेहरे पर हल्दी, शहद और नींबू लगाने से दूर होंगी कई समस्याएं, जानें प्रयोग का तरीका
अब आपको बस एक सादे पानी से चेहरा धोकर सुखा लेना है, फिर चेहरे पर इस पैक या मास्क को अप्लाई करके कम से कम 15-20 मिनट के लिए छोड़ देना है। जब पैक सूख जाए तो सादे पानी से चेहरा धो लें। बेहतर परिणाम के लिए सप्ताह में 2-3 बार इस फेस का चेहरे पर प्रयोग करें।
All Image Source: Freepik