
How To Use Aloe Vera For Sunburn In Hindi : भारत में एलोवेरा का उपयोग सदियों से किया जा रहा है। आयुर्वेद में इसके कई फायदों के बारे में बताया गया है। ये औषधिय पौधा आपकी सेहत के साथ ही आपकी त्वचा के लिए भी फायदेमंद होता है। इससे आपका पाचन में सुधार होता है। साथ ही त्वचा से कील मुंहासे, कालापन और विशेष रूप से सनबर्न यानी धूप के कारण त्वचा पर आने कालापन दूर होता है।
एलोवेरा को आप अपने घर पर भी उगा सकते हैं। एलोवरा का उपयोग लोशन या फेस पैक की तरह किया जा सकता है। इससे होने वाले फायदों के चलते आज ब्यूटी प्रोडक्ट इसका उपयोग कई प्रोडक्ट में कर रहे हैं। सूर्य की यूवी किरणें (अल्ट्रा वायलेट किरणे) त्वचा की ऊपरी परत को जला देती है। इस समस्या को सनबर्न कहा जाता है। ये समस्या मुख्य रूप से गर्मियों के समय होती है। लेकिन एलोवेरा का उपयोग करने से आप इस समस्या को दूर कर सकते हैं। साथ ही ये एलोवेरा के नियमित इस्तेमाल से त्वचा की अन्य समस्याएं भी तेजी से दूर हो जाती हैं। इस लेख में आपको सनबर्न होने पर एलोवेरा का उपयोग करने का तरीका बताया गया है।
सनबर्न होने पर एलोवेरा के इस्तेमाल कैसे करें - How To Treat Sunburn From Aloe Vera In Hindi
एलोवेरा प्लांट का करें उपयोग - Aloe Vera Plant Use For Treat Sunburn In Hindi
अगर आपकी त्वचा पर सनबर्न हल्का हुआ है तो एलोवेरा का प्लांट सीधे त्वचा पर लगा सकते हैं। एलोवेरा की पत्ती को बीच में कांट लें और उसको सीधे सनबर्न को वाले हिस्से में लगाएं। इससे आपको सनबर्न में आराम मिलता है और त्वचा दोबारा से ठीक होने लगती है।
इसे भी पढ़ें : दूध में गुलाब जल मिलाकर लगाने से स्किन पर आएगी चमक, जानें इसे लगाने का तरीका
एलोवेरा और नारियल तेल का इस्तेमाल करें - Aloe Vera And Coconut Oil For Sunburn In Hindi
सनबर्न होने पर आप त्वचा पर एलोवेरा के साथ नारियल तेल का उपयोग कर सकते हैं। नारियल तेल में त्वचा के संक्रमण को ठीक करने के गुण होते हैं। एलोवेरा के साथ नारियल तेल को मिलाकर त्वचा पर लगाने से आप त्वचा की समस्या को आसान से दूर कर सकते हैं।
एलोवेरा और चंदन पाउडर - Aloe Vera And Chandan Powder For Sunburn In Hindi
सनबर्न की समस्या को तेजी से ठीक करने के लिए आप एक कप एलोवेरा जेल निकाल लें। इसमें करीब आधा चम्मच चंदन पाउडर मिलाकर इसे त्वचा पर लगा लें। ऐसा करने से आपकी सनबर्न की समस्या कम होगी।
एलोवेरा और मुल्तानी मिट्टी - Aloe Vera And Multani Mitti For Sunburn In Hindi
सूर्य की हानिकारक किरणों की वजह से त्वचा पर होने वाले सनबर्न को ठीक करने के लिए आप एलोवेरा और मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं। एलोवेरा और मुल्तानी मिट्टी दोनों में ही त्वचा को ठंडक पहुंचाने और अन्य समस्याओं को दूर करने के गुण होते हैं। इसका उपयोग करने के लिए आप करीब एक कप एलोवेरा का फ्रेश जेल निकाल लें। इस जेल में करीब एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिलाएं। यदि पेस्ट गाढ़ा हो तो इसमें गुलाब जल भी मिला सकते हैं। इस पैक के इस्तेमाल से आपकी त्वचा तेजी से ठीक होने लगेगी और सनबर्न कुछ ही दिनों में पूरी तरह से दूर हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें : पपीते और शहद से बनाएं ये 5 फेस पैक, चेहरे की कई समस्याओं में मिलेगा फायदा
एलोवेरा जेल और गुलाब जल - Aloe Vera And Rosewater For Sunburn In Hindi
सनबर्न की समस्या में एक एलोवेरा जेल के साथ गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके नियमित उपयोग से आपकी त्वचा में चमक आती है और इससे कील मुंहासों के दाग धब्बे भी कम होने लगते हैं। इसके उपोयग के लिए आप ऐलोवेरा जेल में करीब चार चम्मच गुलाब जल मिलाएं। इसे चेहरे पर लगाने से सनबर्न की समस्या दूर होती है।
सनबर्न की समस्या में त्वचा पर जलन या ज्यादा दर्द हो रहा है तो ऐसे में अपने डॉक्टर से संपर्क करें। यदि आपको सनबर्न की समस्या कम है तो आप इस घरेलू उपाय से स्किन को जल्द ठीक कर सकते हैं।