जरूर लेनी चाहिए रूटीन वैक्सीन, बढ़ेगी इम्यूनिटी और कैंसर से लड़ने में मिलेगी मदद: Study

वैज्ञानिकों द्वारा गई एक स्टडी के मुताबिक रूटीन यानि नियमित तौर पर वैक्सीन लेना कैंसर से लड़ने में मददगार साबित हो सकता है। आइये जानते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
जरूर लेनी चाहिए रूटीन वैक्सीन, बढ़ेगी इम्यूनिटी और कैंसर से लड़ने में मिलेगी मदद: Study


कैंसर एक गंभीर समस्या है, जो दुनियाभर में हर साल लाखों लोगों की मौत का कारण बन रहा है। इससे निजात पाने के लिए दुनियाभर के वैज्ञानिक वैक्सीन या ड्रग बनाने में जुटे हैं। हाल ही में यूनिवर्सिटी ऑफ मैसाचुसेट्स (University of Massachusetts) के वैज्ञानिकों द्वारा गई एक स्टडी के मुताबिक रूटीन यानि नियमित तौर पर वैक्सीन लेना कैंसर से लड़ने में मददगार साबित हो सकता है। आइये जानते हैं। 

कैसे फायदेमंद है वैक्सीन? 

वैज्ञानिकों के मुताबिक रूटीन वैक्सीन लेना इम्यून सिस्टम पर सकारात्म प्रभाव डालती है। इससे इम्यूनिटी बढ़ती है, जो कैंसर से लड़ने में मददगार साबित होती है। वैज्ञानिकों ने वैक्सीन के द्वारा कैंसर से लड़ने का एक नायाब तरीका बनाया है। दरअसल, वैक्सीन के जरिए मरीज में सेल्मोनिया का एक नॉन टॉक्सिक स्ट्रेन डाला जाएगा, जो कैंसर या फिर ट्यूमर की सेल्स को बढ़ने से रोकने के साथ ही इम्यून सिस्टम की भी कार्यक्षमता को बढ़ाएगा, जिससे कैंसर से लड़ने में मदद मिलती है। 

इसे भी पढ़ें - क्यों बढ़ रही है स्किन कैंसर से होने वाली मौतों की संख्या? वैज्ञानिकों ने बताया इसके पीछे का कारण

अप्रूवल मिलने पर होगा ट्रायल

यह रिसर्च फॉर्ब्स लैब इंस्टीट्यूट फॉर एप्लाइड साइंसेस में हुई जहां, वैज्ञानिकों को कैंसर को कम करने या फिर लड़ने में यह सफलता हाथ लगी। वैज्ञानिकों के मुताबिक इस तरीके को आजमाकर कई तरह के कैंसर जैसे पैनक्रियाटिक कैंसर, ब्रेस्ट और लिवर कैंसर से भी लड़ने में मदद मिलेगी। वैज्ञानिकों के मुताबिक फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (Food and drug Administration) द्वारा अप्रूवल मिलने पर इसका ट्रायल शुर कर दिया जाएगा। 

VAC

कैंसर से कैसे करें बचाव? 

  • कैंसर से बचने के लिए सबसे पहले आपको शारीरिक रूप से सक्रिय रहना होगा। 
  • इसके लिए आपको नियमित तौर पर योग, एक्सरसाइज और अन्य शारीरिक गतिविधियों में शामिल होना चाहिए। 
  • इसके लिए नियमित तौर पर टेस्ट और स्क्रीनिंग कराते रहें। 
  • ज्यादा धूप के संपर्क में रहने से स्किन कैंसर का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए इससे परहेज करें। 
  • इसके लिए स्मोकिंग और शराब पीने की आदत से परहेज करें। 
  • इसके लिए हेल्दी डाइट लेने के साथ ही हेल्दी वजन मेनटेन करके रखें। 
  • इसके लिए आप एंटीऑक्सीडेंट् से भरपूर डाइट ले सकते हैं।  

Read Next

डायबिटीज के मरीजों में मसल मास कम होना बन सकता है मौत का कारण, इसे बढ़ाने के लिए अपनाएं ये तरीके

Disclaimer