ब्रेकफास्ट में खाएं रोटी से बनने वाली ये 3 हेल्दी रेसिपीज, जानें नाश्ते में रोटी खाने के फायदे

नाश्ते में ओट्स और दलिया खा कर बोर हो गए हैं आप तो,  ट्राई करें रोटी से बनने वाली ये हेल्दी रेसिपीज और जानें नाश्ते में रोटी खाने के फायदे। 
  • SHARE
  • FOLLOW
ब्रेकफास्ट में खाएं रोटी से बनने वाली ये 3 हेल्दी रेसिपीज, जानें नाश्ते में रोटी खाने के फायदे


नाश्ता (healthy breakfast) हमारे दिन को एक हेल्दी शुरुआत देने के लिए बेहद जरूरी है। पर आज कल के व्यस्त समय में हर कोई स्मार्ट ब्रेकफास्ट रेसिपी की तलाश में रहता है, जिसे बनाना और खाना आसान हो। पर अगर हम अपने पारंपरिक घरों की बात करें तो आज भी नाश्ते में हमारे यहां रोटी और पराठे खाने की परंपरा है। बात अगर सिर्फ रोटी खाने के फायदे ( health benefits of chapati) की करें तो, इनमें फाइबर के साथ प्रोटीन और कॉपलेक्स फैट होते हैं जो कि एनर्जी देने के साथ शरीर के हर अंग को एक कीक स्टार्ट देते हैं। अगर आप नाश्ते में दो रोटी भी खा लें तो, आपको बाकी कोई भी चीज खाने की जरूर नहीं है। लेकिन कुछ लोग नाश्ते में रोटी खाना पसंद नहीं करते। ऐसे ही लोगों के लिए आज हम नाश्ते में रोटी से बनने वाली ये 3 हेल्दी रेसिपीज (roti recipes for breakfast) बताने जा रहे हैं, जो कि बहुत टेस्टी है और उससे भी ज्यादा आपके लिए हेल्दी है।

Inside1rotibenefitsinhindi

image credit: Culinary Shades

नाश्ते के लिए रोटी से बनने वाली रेसिपी-Chapati breakfast recipes

1. रोटी सैंडविच रेसिपी 

ब्रेड सैंडविच तो आपने बहुत खाई होगी पर रोटी सैंडविच के बारे में आपने कम ही सुना होगा। पर यकीन मानें रोटी सैंडविच आपके ब्रेड सैंडविच से ज्यादा टेस्टी होती है। साथ ही इस बनाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नहीं है। इसे बनाने के लिए 

-सबसे पहले आपको सैंडविच वाली स्टफींग तैयार करनी है। 

-स्टफींग के लिए आप प्याज, शिमला मिर्च, गाजर और हरी मिर्च काट कर रख लें। 

-अब इन सब्जियों को मेयोनेज डाल कर मिलाएं। नमक, चार्ट मसाला, हल्का सा लाल मिर्च पाउडर और काली मिर्च पाउडर मिला लें।

-आप चाहें तो उबले हुए आलू में प्याज, हरी मिर्च और धनिया पत्ता काट कर भी स्टफींग तैयार कर सकते हैं।

-फिर हमेशा की तरह रोटी बनाएं। 

-अब दो रोटियों के बीच इन स्टफींग को भरे और तवे पर रख दें। अब इनमें बीच से 4 भाग में कट लगाएं। 

-रोटी के चारों तरफ बटर लगाएं। 

-जैसे जैसे रोटी पकेगी चारों भाग अलग हो जाएंगे।

-सब को थोड़ा कड़क करें, गैस ऑफ कर लें और चटनी के साथ सर्व करें। 

Inside2rotinsandwich

image credit: yam yam

इसे भी पढ़ें : मेटाबॉलिक सिंड्रोम बढ़ाता है कई गंभीर बीमारियों का खतरा, जानें इसे कंट्रोल करने के लिए क्या खाएं क्या नहीं

2. रोटी पनीर रोल रेसिपी

अगर आपको एक प्रोटीन से भरपूर नाश्ता चाहिए तो रोटी पनीर रोल रेसिपी पर्फेक्ट है। इसे बनाने में बहुत ज्यादा मेहनत भी नहीं लगती और ये फटाफट तैयार हो जाता है। इस रोल बनाने के लिए

-एक पैन में बटर डाल कर उसमें बारीक कटे हुए प्याज, टमाटर, गाजर, शिमला और हरी मिर्च डाल कर भूनें।

-आप इसमें अपने और समय के हिसाब से सब्जियां डालें या मत डालें।

-कुछ ना हो तो प्याज, टमाटर और मिर्च डालें। फिर इनमें हल्दी, धनिया, मिर्च पाउडर और नमक डाल करें भूनें। 

-अब पनीर को क्रश करके डालें और सबको अच्छे से मिला लें। चाहें तो धनिया पत्ता काट कर मिला लें।

-अब तवे पर रोटी बना कर रखें और रोटी पकने के बाद उसमें ये पनीर स्टफींग डालें।

-रोटी को रोल करें। थोड़ा और पकाएं।

-अब इस रोटी पनीर रोल को सर्व करें। 

 Inside3rotiroll

image credit: Swasthi's Recipes

3. रोटी एग कोन रेसिपी

रोटी एग कोन रेसिपी खाने में बहुत टेस्टी होती है। इसकी खास बात ये है कि इसमें आप रोटी भी खा लेंगे और अंडा भी। इस बनाना बेहद आसान है। इसके लिए

-सबसे पहले 2 मोटी रोटी बनाएं और दोनों को हल्का पका कर उतार कर रख लें।

-अब एक तरफ अंडे में प्याज, शिमला मिर्च और हरी मिर्च में बारीक काट कर मिला कर रख लें। 

-अंडे के इस घोल में चार्ट मसाला और नमक मिला कर अच्छे से फेंट लें। 

-अब एक रोटी तवे पर रखें उसके बीच में ये अंडे वाला घोल डालें और उसके ऊपर दूसरी रोटी डालें।

-ध्यान रहे तवा थोड़ा ज्यादा गर्म हो।

-अब दोनों को चिपका कर अच्छे से पकाएं। 

-अब बीच से काटें। रोटी का कोन बनाएं और सर्व करें। 

नाश्ते में रोटी खाने के फायदे-health benefits of roti in breakfast

1. पोषक तत्वों से भरपूर है रोटी

नाश्ते में रोटी खाने से शरीर को एक बड़ी मात्रा में पोषक तत्व मिल जाते हैं। इसमें विटामिन बी1, बी2 और बी6 होता है। साथ ही ये आयरन, कैल्शियम, फास्फोरस, मैग्नीशियम और पोटेशियम जैसे पोषक तत्वों से भी भरपूर है। रोटी घुलनशील फाइबर से भी भरपूर है जो कि कोलेस्ट्रॉल कम करने में मददगार है और दिल को हेल्दी रखता है।

2.  प्रोटीन से भरपूर

इन रोटी रेसिपीज में हमने अंडा और पनीर जैसी चीजों का इस्तेमाल किया है जो कि प्रोटीन से भरपूर हैं और नाश्ते में प्रोटीन खाना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है। नाश्ते में प्रोटीन के सेवन से शरीर को एनर्जी मिलती है, दिन भर भूख नहीं लगती है और ये वेट लॉस करने वालों के लिए फायदेमंद है।

इसे भी पढ़ें : चोट या घाव को जल्दी ठीक करने के ल‍िए खाएं ये 5 सब्‍ज‍ियां, बढ़ेगी शरीर की एंटी-बैक्टीरियल क्षमता

3. फाइबर से भरपूर

रोटी और इन रसिपीज में इस्तेमाल होने वाली सब्जियां फाइबर से भरपूर हैं। ये सभी जटिल कार्बोहाइड्रेट हैं जो कि कब्ज की समस्या को रोकता है और हमारे पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने में मदद करता है। आपको निरंतर ऊर्जा देता है और यह आपको घंटों तक पेट भरा हुआ महसूस करवाता है। 

तो, ये थे नाश्ते के लिए रोटी से बनने वाली रेसिपीज और इसे खाने के फायदे। तो अगर आपने कभी रोटी से बनी इन रेसिपीज को अभी तक ट्राई नहीं किया है तो, एक बार जरूर ट्राई करें। ध्यान रहे कि इन्हें ज्यादा मात्रा में ना खाएं नहीं तो ये आपके कैलोरी इंटेक को बढ़ा भी सकते हैं। 

Main image credit: From My Bowl

Read more articles on Healthy-Diet in Hindi

Read Next

चोट या घाव को जल्दी ठीक करने के ल‍िए खाएं ये 5 सब्‍ज‍ियां, बढ़ेगी शरीर की एंटी-बैक्टीरियल क्षमता

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version