Rising Dengue Cases in UP: यूपी में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामले, आंकड़ा पहुंचा 16 हजार के पार

Dengue in UP: उत्तर प्रदेश में डेंगू के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। सोमवार को आंकड़ा 16 हजार के पार पहुंच चुका है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
Rising Dengue Cases in UP: यूपी में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामले, आंकड़ा पहुंचा 16 हजार के पार


Rising Dengue Cases in UP: देश के कई राज्यों में डेंगू के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही हैं। दिल्ली के साथ ही उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी डेंगू का आंकड़ा बढ़ रहा है। नोएडा, गाजियाबाद और लखनऊ जैसे शहरों में डेंगू के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। आपको बता दें कि राज्य में डेंगू के मामले 16 हजार से अधिक हो गए हैं। दरअसल, राज्य में डेंगू का जल्दी पता लगाने के लिए बुखार वाले लोगों की तेजी से जांच की जा रही है। टेस्ट होने पर कई लोग डेंगू पॉजिटिव निकल रहे हैं। हालांकि, इस साल गंभीर रोगियों की संख्या में कमी देखने को मिली है।

राज्य में 16 हजार के पार पहुंचा आंकड़ा

उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में डेंगू का कहर जारी है। इन इलाकों में डेंगू थमने का नाम नहीं ले रहा है। आंकड़ों की मानें तो राज्य में डेंगू के मामले 16 हजार का आंकड़ा पार कर चुके हैं। सोमवार को डेंगू के मामले 16 हजार पार कर चुके हैं। राज्य की राजधानी लखनऊ की बात करें तो 1,460 मामले दर्ज किए गए हैं। पिछले साल राज्य में डेंगू के कुल मामले लगभग 19,821 थे। हालांकि, पिछले साल की तुलना में इस साल अस्पताल में भर्ती होने वाले लोगों की संख्या कम हुई है।   

इसे भी पढ़ें- डेंगू बुखार क्या है? जानिए इसके लक्षण, कारण और घरेलू उपचार

dengue fever

इन इलाकों में तेजी से फैल रहा है डेंगू

Integrated Disease Surveillance Programme (आईडीएसपी) के अनुसार, यूपी में अब तक डेंगू के कुल मामले 16,046 पार हो चुके हैं। कानपुर, गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, बरेली, प्रयागराज और लखनऊ में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में लोगों को ज्यादा सतर्क होने की जरूरत है।

गंभीर मामलों की संख्या में आई है कमी

अधिकारियों का कहना है कि भले ही इस साल डेंगू के मामलों में तेजी आई है। लेकिन इस साल डेंगू के मरीजों के लक्षणों की गंभीरता कम रही है। इस साल गंभीर मामलों की संख्या कम है। इस साल कम रोगियों को ही अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत पड़ी है।

इसे भी पढ़ें- Dengue Fever: डेंगू बुखार नॉर्मल बुखार से कैसे अलग है? इन लक्षणों से करें पहचान

डेंगू से बचाव कैसे करें?

  • डेंगू से बचने के लिए घर के आस-पास पानी जमा न होने दें।
  • डेंगू से बचाव के लिए आपको सफाई का खास ख्याल रखना चाहिए।
  • डेंगू से बचने के लिए अच्छी डाइट लें।
  • इसके लिए अपनी डाइट में इम्यूनिटी बूस्ट करने वाली चीजों को शामिल करें।

Read Next

World Polio Day: बच्चों के विकास को कैसे प्रभावित करता है पोलियो? पेरेंट्स को जरूर पता होनी चाहिए ये बातें

Disclaimer