Right Time to get Cataract Surgery Done : आप सभी ने मोतियाबिंद की समस्या के बारे में जरूर सुना होगा। यह आंखों से जुड़ा विकार है। अगर मोतियाबिंद को आसान शब्दों में समझने की कोशिश करें, तो इस समस्या में आंख के लेंस का धुंधलापन बढ़ जाता है, इससे व्यक्ति की आंखों की रोशनी धीरे-धीरे कम होने लगती है। आमतौर पर, मोतियाबिंद की समस्या बढ़ती उम्र के लोगों में होती है। यह समय व्यक्ति की एक या दोनों आंखों पर असर डाल सकती है। ऐसे में मोतियाबिंद से बचने के लिए लोग सर्जरी का सहारा लेते हैं। इस सर्जरी के बाद लोगों के धुंधले लेंस की जगह दूसरा लेंस लगाया जाता है। मोतियाबिंद की सर्जरी आमतौर कभी भी करवाई जा सकती है, लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस सर्जरी और इसे करवाने के बेस्ट समय के बारे में बताएंगे। आइए इस बारे में डॉ. अंकुर भटनागर, वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक, शार्प साईट आई हॉस्पिटल्स से विस्तार से जानते हैं।
मोतियाबिंद की सर्जरी में क्या होता है?- What happens in Cataract Surgery
जैसा हमने आपको बताया कि मोतियाबिंद की सर्जरी में व्यक्ति की आंखों से नेचुरल लेंस बदला जाता है। दरअसल, मोतियाबिंद की समस्या के कारण लोगों के नेचुरल लेंस में धुंधलापन छाया रहता है। ऐसे में सर्जरी कर धुंधले लेंस को रिमूव किया जाता है और फिर आर्टिफिशियल लेंस को आंखों में लगाया जाता है। इस सर्जरी के बाद व्यक्ति की आंखें पूरी तरह ठीक हो जाती हैं।
इसे भी पढ़ें- मोतियाबिंद की सर्जरी के बाद क्या करना चाहिए और क्या नहीं? जानें डॉक्टर से
टॉप स्टोरीज़
मोतियाबिंद की सर्जरी करवाने का सही समय?- Right Time to get Cataract Surgery Done
मोतियाबिंद की सर्जरी करवाने का सही समय वह होता है जब आपकी दृष्टि धुंधली होने लगे और आपको चीजें साफ़ दिखाई न दें। इस सर्जरी के लिए कोई निश्चित समय नहीं है, इसे आंखों की स्थिति के अनुसार कभी भी कराया जा सकता है। डॉक्टर की मानें, तो पहले के समय में मोतियाबिंद की सर्जरी के लिए इसके पकने का इंतजार किया जाता है। अब इस इंतजार की जरूरत नहीं पड़ती है। वहीं, पहले के समय में आंखों के अंदर बड़ा चीरा लगाकर सर्जरी होती थी। हालांकि, अब मात्र 2 मिलीमीटर के छोटे चीरे से मोतियाबिंद की सर्जरी हो जाती है। ऐसे में लोगों के लिए सर्जरी के बाद रिकवरी करना आसान हो जाता है।
इसे भी पढ़ें- बच्चों में मोतियाबिंद के शुरुआती लक्षण कौन-से हैं? डॉक्टर से जानें बचाव के लिए उपाय
कुल मिलाकर, आप मोतियाबिंद की सर्जरी डॉक्टर की सलाह लेकर कभी भी करवा सकते हैं। हालांकि, इस सर्जरी के बाद आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना होगा। जैसे कि धूल-मिट्टी वाली जगह जाने से बचें, एक्सरसाइज न करें, धुंए से आंखों को बचाएं, सीधा पानी आंखों पर न लगाएं और आंखों को रगड़ने और छूने से बचें। इस तरह आपकी आंखों को सर्जरी के बाद कोई समस्या नहीं होगी।