Doctor Verified

मोतियाबिंद सर्जरी के बाद क्या धुंधला नजर आना सामान्य है? जानें डॉक्टर से

Is Blurry Vision Normal After Cataract Surgery In Hindi: मोतियाबिंद सर्जरी के बाद कुछ दिनों तक धुंधला दिखना बिल्कुल नॉर्मल होता है। इसे लेकर ज्यादा चिंता की जरूरत नहीं होती है। वहीं, दो सप्ताह से ज्यादा समय तक यह समस्या हो, तो डॉक्टर के पास जरूर जाएं।
  • SHARE
  • FOLLOW
मोतियाबिंद सर्जरी के बाद क्या धुंधला नजर आना सामान्य है? जानें डॉक्टर से

Is Blurry Vision Normal After Cataract Surgery In Hindi: मोतियाबिंद सर्जरी तब की जाती है, जब आंखों की नेचुरल लेंस धुंधली हो जाती है। इस सर्जरी में व्यक्ति की आंखों के धुंधलेपन को कम किया जाता है या फिर आर्टिफिशियल लेंस लगाया जाता है। मोतियाबिंद सर्जरी के बाद व्यक्ति कुछ ही दिनों में सब कुछ सामान्य तरीके से देखने लगता है। वैसे भी आज की तारीख में मोतियाबिंद जैसी आंखों की समस्याओं के लिए जो सर्जरी की जाती हैं, वे ज्यादा गंभीर नहीं होती हैं। कुछ ही देर में सर्जरी हो जाती है और कुछ घंटे ऑब्जर्वेशन के बाद व्यक्ति को हॉस्पीटल से छुट्टी मिल जाती है। लेकिन, क्या आ जानते हैं कि मोतियाबिंद सर्जरी के बाद कुछ लोगों को कुछ समय तक धुंधला नजर आता है। अब सवाल यह है कि क्या ऐसा होना सामान्य होता है? आइए, जानते हैं कि इस बारे में  आइए, इस बारे में आईक्यू अस्पताल के नेत्र विशेषज्ञ डॉ. अजय शर्मा से जानते हैं।

क्या मोतियाबिंद सर्जरी के बाद धुंधला दिखना नॉर्मल होता है?- Is Blurry Vision Normal After Cataract Surgery In Hindi

Is Blurry Vision Normal After Cataract Surgery In Hindi

मोतियाबिंद सर्जरी भले ही पहले की तुलना में अब आसान हो गई है और इसकी रिकवरी भी तेजी से हो जाती है। यहां तक कि व्यक्ति को किसी तरह के गंभीर साइड इफेक्ट भी नहीं झेलने पड़ते हैं। लेकिन, इस बात से बात इंकार नहीं किया जा सकता है कि हर ऑपरेशन की तरह मोतियाबिंद सर्जरी के भी माइल्ड साइड इफेक्ट नजर आते हैं। इसमें आंखों में सूजन, खुजली या चुभन जैसा महसूस होना शामिल है। इसी क्रम में मरीज को मोतियाबिंद सर्जरी के बाद कुछ समय के लिए धुंधला नजर आ सकता है। असल में, यह आई रिकवरी का अपना प्रोसेस है। दरअसल, मोतियाबिंद सर्जरी के बाद जब आंखों में सूजन हो जाती है, तो ऐसे में अक्सर व्यक्ति को सूजन कम होने तक हल्का धुंधला नजर आ सकता है। जैसे-जैसे सूजन कम हो जाती है, आंखों की रेडनेस दूर होती चली जाती है। साथ ही, आंखों की रोशनी भी सामान्य हो जाती है। इस बात का भी ध्यान रखें कि मोतियाबिंद सर्जरी के बाद आंखें खुद को नए लेंस के साथ एड्जेस्ट करने की कोशिश करती है। इसी प्रक्रिया के कारण आंखों से धुंधला नजर आने की शिकायत भी हो सकमी है। कुल मिलाकर, कहने की बात यह है कि मोतियाबिंद सर्जरी के बाद आंखों से जुड़ी कुछ समस्याएं होती हैं, जो कि एक समय बाद अपने आप ठीक भी हो जाती हैं। इसके बावजूद, अगर कोई समस्या लंबे समय तक बनी रहे, तो बेहतर होगा कि आप डॉक्टर से संपर्क कर अपना इलाज करवाएं।

इसे भी पढ़ें: मोतियाबिंद सर्जरी के बाद न करें ये 5 चीजें, आंखों पर पड़ सकता है बुरा असर

मोतियाबिंद सर्जरी के बाद आंखों से धुंधला नजर आने के कारण

Is Blurry Vision Normal After Cataract Surgery In Hindi

मोतियाबिंद सर्जरी के बाद आंखों में सूजन के कारण धुंधला नजर आता है। यह बात पहले हमने स्पष्ट कर दी है। इसके अलावा भी कई अन्य कारण हो सकते हैं। यहां हम उन्हीं पर चर्चा करेंगे-

ड्राई आईज

मोतियाबिंद सर्जरी के बाद डॉक्टर कुछ आई ड्रॉप देते हैं, ताकि आंखों की नमी बनी रहे। अगर किसी वजह से ऑपरेशन के बाद व्यक्ति की आंखों में ड्राईनेस आ जाती है, तो ऐसे में व्यक्ति को मोतियाबिंद सर्जरी के सप्ताह भर बाद भी धुंधला नजर आ सकता है।

इसे भी पढ़ें: क्या मोतियाबिंद सर्जरी के बाद आंखों में दर्द होना सामान्य है? जानें इसे कम करने के उपाय

सिस्टॉयड मैक्युलर एडिमा

सिस्टॉयड मैक्युलर एडिमा होने पर मरीज को मैक्युलर में सूजन आ जाती है। मैक्युला रेटिना के मध्य भाग को कहा जाता है। यह आपके विजन के लिए बहुत जरूरी होता है, क्योंकि यह आपकी सेंट्रल विजन के लिए जिम्मेदार होता है। अगर मोतियाबिंद सर्जरी के बाद ऐसी कोई समस्या आती है, तो भी व्यक्ति की आंखों से धुंधला नजर आ सकता है।

निष्कर्ष- Conclusion

अगर आपको मोतियाबिंद सर्जरी के बाद एक से दो सप्ताह तक नजर आ रहे साइड इफेक्ट का प्रभाव कम हो जाता है, तो समझें कि यह नॉर्मल है। इसका मतलब है कि आपकी रिकवरी सही हो रही है। वहीं, आंखों से धुंधला नजर आना, आंखों में सूजन, रेडनेस या अन्य समस्या कई सप्ताह तक बने रहते हैं, तो इस संबंध में बिना देरी किए डॉक्टर के पास जाएं।

All Image Credit: Freepik

Read Next

Myositis : इस रोग में इम्यून सिस्टम मांसपेशियों को करता है कमजोर, जानें इसके कारण

Disclaimer