Doctor Verified

लेसिक सर्जरी कितने समय तक चलती है? जानें डॉक्टर से

How Long Does Lasik Surgery Last : लेसि सर्जरी कितने समय तक चलती है? आइए इस सवाल का जवाब डॉक्टर से जानते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
लेसिक सर्जरी कितने समय तक चलती है? जानें डॉक्टर से


How Long Does Lasik Surgery Last : लोगों को चश्मा लगाना पसंद नहीं होता है। चश्मे की वजह से उनका लुक खराब होता है और उन्हें डेली लाइफ में कई समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है। इन सभी परेशानियों से बचाव के लिए अक्सर लोग लेसिक सर्जरी की मदद लेते हैं। बता दें कि लेसिक सर्जरी (LASIK Surgery) एक प्रकार की आंखों की सर्जरी है, जिसमें लेज़र का इस्तेमाल करके आंखों के कॉर्निया को ठीक किया जाता है। यह सर्जरी मुख्य रूप से निकट दृष्टि (Myopia), दूर दृष्टि (Hypermetropia) और एस्टिग्मेटिज्म (Astigmatism) को ठीक करने के लिए की जाती है। ऐसे में कई लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि लेसिक सर्जरी कितने समय तक चलती है या लोगों को दूसरी सर्जरी करवाने की जरूरत कब पड़ सकती है? आइए इन सवालों के जवाब डॉ. चिराग गुप्ता, वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक एवं लेसिक एक्सपर्ट, शार्प साईट आई हॉस्पिटल्स (Dr. Chirag Gupta, Senior Ophthalmologist and Lasik Expert, Sharp Sight Eye Hospitals) से जानते हैं।

लेसिक के बाद दृष्टि में क्या परिवर्तन होते हैं?- What are the changes in vision after LASIK

lesik surgery

लेसिक सर्जरी का आंखों की दृष्टि पर 85% से 90% तक असर होता है। दरअसल, सर्जरी के दौरान कॉर्निया को दोबारा आकार देने की वजह से यह चपटा हो जाता है और किसी भी प्रकार की विकृति (Distortion) कम हो जाती है। इस सर्जरी के बाद सुधारात्मक लेंस (Corrective Lenses) की आवश्यकता कम हो जाती है। लेसिक सामान्य दृष्टि समस्याओं को ठीक करने में मदद करती है। हालांकि, इस सर्जरी के बाद भी आप उम्र से जुड़ी आंखों की समस्याओं को विकसित कर सकते हैं। इसमें शामिल हैं :
- मोतियाबिंद
- ग्लूकोमा
- ड्राई आई सिंड्रोम

इसे भी पढ़ें- क्या लेजर आई सर्जरी में दर्द होता है? डॉक्‍टर से जानें लेजर सर्जरी से जुड़े ऐसे 7 सवालों के जवाब

लेसिक सर्जरी कितने समय तक चलती है?- How Long does Lasik Surgery Last

लेसिक सर्जरी को लोगों के बीच बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है। ऐसे में यह जानना बहुत जरूरी हो जाता है कि लेसिक सर्जरी कितने समय तक चलती है? डॉ. चिराग गुप्ता के मुताबिक, इस सवाल का कोई निश्चित जवाब नहीं है। आमतौर पर लेसिक सर्जरी के प्रभाव स्थायी होते हैं, लेकिन कई मामलों में समय के साथ ये फायदे कम भी हो जाते हैं। बता दें कि देश भर में लगभग 10-12% रोगियों को आंखों में हो रहे बदलावों के कारण एन्हांसमेंट सर्जरी (Enhancement Surgery) की जरूरत पड़ सकती है।

क्या मुझे लेसिक एनहांसमेंट सर्जरी की आवश्यकता होगी?- Will I Need Lasik Enhancement Surgery

अगर समय के साथ लेसिक सर्जरी के लाभ कम हो जाते हैं, तो आप अपनी दृष्टि को पूरी तरह से बहाल करने के लिए लेसिक एनहांसमेंट सर्जरी करवा सकते हैं। बता दें कि लेसिक एनहांसमेंट सर्जरी एक ऐसी प्रक्रिया है, जो लेसिक सर्जरी के परिणामों में सुधार करती है। इसका इस्तेमाल रेसिडुअल रिफ्रैक्टिव एरर (Residual Refractive Error ) को ठीक करने के लिए किया जाता है।

इसे भी पढ़ें- किन लोगों को लेसिक सर्जरी नहीं करवानी चाहिए? जानें डॉक्टर से

कुल मिलाकर, लेसिक सर्जरी आमतौर पर जिंदगीभर साथ निभाती है, लेकिन कुछ खास मामलों में व्यक्ति को एनहांसमेंट सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है।

Read Next

Hot और Cold फ्लैश क्या हैं? डॉक्टर से जानें ये स्थितियां कब और कैसे हो सकती हैं

Disclaimer