इन दिनों पूरे उत्तर भारत में मौसम बदल रहा है। बदलते मौसम में सर्दी, खांसी और जुकाम के अलावा मच्छरों से लोग बहुत ज्यादा परेशान हैं। मच्छरों से बचने के लिए घरों में आज भी कॉइल, केमिकल्स वाले लिक्विड स्प्रे और अगरबत्ती का इस्तेमाल किया जाता है। इस तरह की चीजें बाजार में आसानी से मिलते भी हैं, इसलिए लोग बिना कुछ सोचे इसे खरीद लेते हैं। लेकिन आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि मच्छरों को भगाने वाले प्रोडक्ट को बनाने के लिए बहुत हार्ड केमिकल का इस्तेमाल होता है। अगर आप इन्हें घर में जलाते हैं तो आपको सांस की दिक्कत भी होने लगती है। ऐसे में आप कुछ देसी घरेलू नुस्खों को आजमा सकते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको मच्छर भगाने वाले घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं। इन नुस्खों को मैंने भी आजमाया है। क्योंकि मेरा खुद का बच्चा अभी 1 साल से कम का है और मैं नहीं चाहती हूं कि किसी भी तरह की एलर्जी या सांस लेने में परेशानी हो।
मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारियां- Diseases Caused by Mosquito Bites
- मलेरिया
- डेंगू
- पीला बुखार
- जीका
- चिकनगुनिया
मच्छरों को दूर भगाने के 4 उपाय | Remedies to Get Rid of Mosquitoes
1. नींबू और लौंग का घोल
घर में मच्छर नींबू और लौंग के घोल का छिड़काव करने से मच्छर नहीं पनपते हैं। इतना ही नहीं नींबू और लौंग के पोषक तत्व घर से कीड़े-मकौड़ों को भी दूर करने में मदद करते हैं। इस घोल को बनाने के लिए 2 बड़े नींबू का गूदा निकाल लें। इस गूदे में 2 से 5 बूंद लौंग का तेल डालें। इन दोनों चीजों को आधा गिलास पानी में डालकर घोल लें। आपका नींबू और लौंग का घोल तैयार हो चुका है। रोज सुबह-शाम इसे घर के कोने में छिड़क सकते हैं।
2. लेमन ग्रास और लौंग का तेल
मच्छर भगाने के लिए लेमन ग्रास और लौंग के तेल का इस्तेमाल सदियों से किया जा रहा है। मच्छरों के लिए आप लेमन ग्रास तेल के 2 चम्मच और लौंग के तेल में 4 चम्मच एक स्प्रे बोतल में मिलाएं। इस स्प्रे को हर शाम अपनी बॉडी पर छिड़कें। ऐसा करने से आपके आसपास मच्छर नहीं भटकेंगे।
इसे भी पढ़ेंः कान में चला जाए होली का रंग तो क्या करें? जानें डॉक्टर से
3. नीम का तेल या नीम का पानी
नीम के तेल या पानी में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो मच्छरों को दूर भगाने में मदद करते हैं। घर और आपसे मच्छर दूर रहें इसके लिए आप रोज शाम को घर में नीम के तेल का छिड़काव कर सकते हैं। अगर आपको नीम के तेल की सुगंध अच्छी नहीं लगती है, तो आप नीम के पानी का छिड़काव भी घर सकते हैं। नीम का पानी सिर्फ मच्छर ही नहीं बल्कि मक्खी और कॉकरोच को भी दूर भगाने में मदद करता है।
4. कॉफी का करें उपयोग
लोगों को भले ही कॉफी से बहुत प्यार हो, लेकिन मच्छरों को यह कैफीन प्रोडक्ट बिल्कुल पसंद नहीं होता है। कई रिसर्च में यह बात सामने आ चुकी है कि कॉफी की महक मच्छरों को बिल्कुल पसंद नहीं होती है। ऐसे में आप छोटा पाउच कॉफी को 1 लीटर पानी में घोलकर घर में छिड़काव कर सकते हैं। ऐसा करने से घर में मच्छर बिल्कुल नहीं आएंगे।
Image Credit: Freepik.com