
Holi Skin Care Tips: होली खुशियों और रंगों का त्योहार है। होली के दिन लोग एक-दूसरे के चेहरे पर रंग लगाकर त्योहार की बधाई देते हैं। रंगों से भरा यह त्योहार (Holi Celebration 2024) मेरा फेवरेट है, लेकिन इसमें होने वाली परेशानियों से मेरा मूड खराब हो जाता है। मुझको 2022 की होली याद है। जब किसी ने पीछे से आकर मेरे चेहरे पर रंग लगाया और बहुत सारा गुलाल मेरे कानों में चला गया। जिसकी वजह से मुझको इंफेक्शन हो गया और लगभग 2 महीने तक मेरा इलाज चला और तब जाकर कान ठीक हुए। मेरी ही तरह कई लोगों को दोस्त और परिवार के सदस्य पीछे से रंग और गुलाल लगाते होंगे। जिसकी वजह से कानों में भी गुलाल (Things To Do If Holi Colors Get Into ears) चला जाता है और इसकी वजह से कई परेशानियां होने लगती है। यही वजह है होली का त्योहार आने से पहले हम आपको बताने जा रहे हैं कि, अगर कानों में रंग चले जाए तो क्या करना चाहिए और क्या नहीं।
होली का रंग है कानों के लिए हानिकारक- Side Effects of Holi Colors in Ear
गुरुग्राम स्थित सीके बिड़ला अस्पताल के एलर्जी और ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. विजय वर्मा कि मानें तो होली के रंग अगर फूलों को पीसकर बनाए गए हों, तो यह नुकसानदायक नहीं होते हैं। लेकिन रंग और गुलाल में अगर केमिकल्स की मिलावट की गई हो, तो यह स्किन और कानों के लिए नुकसानदायक होती है। किसी व्यक्ति के कानों में यदि होली का रंग चला जाता है तो इससे कई नुकसान हो सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में।
- कानों में खुजली और जलन का कारण
- इससे सुनने में भी परेशानी महसूस होना
- कान में रंग जाने से तेज दर्द हो सकता है
- कान में रंग डालने से एलर्जी की समस्या भी हो सकती है
- केमिकल्स इस्तेमाल होने की इंफेक्शन का खतरा रहता है। यह इंफेक्शन अंदर अंदरूनी हिस्से में हो तो कान के पर्दे पर भी असर डाल सकता है।
इसे भी पढ़ेंः होली में मेहमानों को मिठाई की जगह खिलाएं शुगर फ्री फ्रूट कस्टर्ड, जानें इसके फायदे और रेसिपी
कान में चला जाए होली का रंग तो क्या करें?- Things To Do If Holi Colors Get Into ears in hindi
एक्सपर्ट का कहना है कि अगर किसी व्यक्ति के कानों में होली का रंग चला जाता है, तो उसे नीचे बताए गए उपाय अपनाने से तुरंत राहत मिल सकती है।
नीचे झुककर रंग झाड़ लें
कान में रंग जाने पर सबसे पहले कानों को नीचे की तरफ झुकाकर रंग को झाड़ लेना चाहिए। एक्सपर्ट का कहना है कि ऐसा करने से रंग कान के अंदरूनी हिस्से पर नहीं पहुंच पाएगा और आपको परेशानी कम झेलनी पड़ेगी। अगर आपको कानों से रंग झाड़ने में समस्या हो रही है, तो एक सूती के कपड़े में थोड़ा सा सरसों का तेल लगाएं और इससे कानों की सफाई करें। ऐसा करने से रंग, तेल पर चिपक जाएगा और कान साफ हो जाएंगे।
ऑलिव ऑयल डालें
अगर आपको ऐसा लगता है कि होली का रंग कानों के अंदर तक चला गया, तो ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करें। इसके लिए 2 चम्मच ऑलिव ऑयल को हल्का सा गर्म करके रूई में लगाएं और फिर से कानों में डालकर 2-3 मिनट के लिए छोड़ दें। रूई में लगा तेल कान में मौजूद रंग को हटाने में मदद करता है और इंफेक्शन के खतरे को भी कम करने में मददगार है।
इसे भी पढ़ेंः न्यूट्रिशनिस्ट सिमरन चोपड़ा ने 5 महीनों में घटाया 23 किलो वजन, शेयर किया वेट लॉस सीक्रेट
नीम का पानी
नीम में एंटी-बैक्टीरियल गुए होते हैं, जो कान के इंफेक्शन को ठीक करने में मदद करते हैं। कानों की सफाई के लिए आप 10 से 20 नीम की पत्तियों को धोकर, 2 गिलास पानी में उबाल लें। इस पानी को ठंडा होने दें। इस पानी से कान को धोएं। नीम का पानी कानों से गंदगी हटाने और संक्रमण को रोकने में मददगार होता है।
कान हमारे शरीर को बहुत ही सेंसेटिव पार्ट हैं। अगर आपको ऊपर बताए गए नुस्खों से आराम नहीं मिलता है, तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
Image Credit: Freepik.com
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version