Expert

मॉनसून में बच्चों को हो सकती है त्वचा से जुड़ी समस्याएं, बचाव के लिए अपनाएं ये 5 उपाय

Remedies For Skin Issues In Kids During The Monsoon: मॉनसून में बच्चों की त्वचा की देखभाल करने के लिए एंटीफंगल पाउडर का इस्तेमाल करें। 
  • SHARE
  • FOLLOW
मॉनसून में बच्चों को हो सकती है त्वचा से जुड़ी समस्याएं, बचाव के लिए अपनाएं ये 5 उपाय


Remedies For Skin Issues In Kids During The Monsoon: मॉनसून की शुरुआत हो चुकी है। इस मौसम में खानपान का विशेष ध्यान रखना पड़ता है नहीं, तो कई तरह की वायरल बीमारियां अपनी चपेट में ले सकती हैं। खानपान के साथ स्किन को भी इस मौसम में देखभाल की जरूरत होती है। खासकर बच्चों की स्किन का। बच्चों की स्किन काफी नाजुक होती है। ऐसे में जरा सी लापरवाही से इनकी स्किन पर कई तरह की समस्याएं हो जाती है। इस मौसम में कई बार बच्चे बारिश के पानी में भीग जाते हैं, जिस कारण बच्चों को स्किन पर खुजली, रैशेज और त्वचा पर दानों की समस्या हो सकती हैं। बहुत से पेरेंट्स मॉनसून में होने वाली स्किन की परेशानियों से बचाने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार इन प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से भी बच्चों को आराम नहीं आता हैं। ऐसे में मॉनसून में बच्चों की त्वचा की देखभाल करने के लिए इन उपायों को आजमाया जा सकता हैं। यह उपाय नेचुरल होने के साथ बच्चों की स्किन को राहत देंगे। इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए हमने बात की शारदा क्लिनिक के डॉक्टर केपी सरदाना से।

स्किन को ड्राई रखें

मॉनसून के मौसम में उमस काफी ज्यादा रहती है। जिस कारण पसीना आता रहता है और कई बार बारिश में भीगने के कारण भी स्किन भीग जाती है। ऐसे में कोशिश करें कि स्किन को पहले साफ पानी से वॉश करें। फिर सूखा टॉवल लेकर बच्चों की स्किन को साफ करें। स्किन को ड्राई रखने की कोशिश करें। 

कॉटन के कपड़े पहनाए

मॉनसून के मौसम मे बच्चों को कोशिश करें कि कॉटन के कपड़े ही पहनाए क्योंकि इस तरह के कपड़े आसानी से पसीने को सूख लेते है। वहीं बच्चों को इस मौसम मे टाइट कपड़े पहनाने से बचें क्योंकि टाइट कपड़े पहनाने से बच्चों की स्किन पर रैशेज हो सकते हैं। 

बच्चों के सामान शेयर न करें

मॉनसून में वायरल बीमारियों का खतरा काफी ज्यादा होता है। इस मौसम मे जरा सी लापरवाही के कारण बच्चों की स्किन पर कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं। इस मौसम में बच्चों को साफ-सुथरा रखने के साथ उनके पर्सनल सामान की भी नियमित सफाई करते रहे। बच्चे के तौलिये, कपड़े और कंघी को किसी को भी देने से बचें।

इसे भी पढ़ें-  बच्चों के दांत और मसूड़ों को खराब करती हैं उनकी ये 5 खराब आदतें, अभी से बरतें सावधानी

एंटीफंगल पाउडर का प्रयोग करें

बच्चों की स्किन काफी नाजुक होती है। ऐसे में स्किन की देखभाल करने के लिए एंटीफंगल पाउडर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। बच्चों की स्किन को ड्राई रखने के लिए इस पाउडर को बच्चे की स्किन पर लगाएं। इस पाउडर को लगाने से स्किन पर बैक्टीरिया का विकास नहीं होगा। साथ ही बच्चों को नहलाने के समय पानी में एंटीसेप्टिक लिक्विड का भी इस्तेमाल करें।

क्लींजर का इस्तेमाल करें

मॉनसून में उमस के कारण बच्चों की स्किन ड्राई हो सकती है। ऐसे में बच्चों की स्किन पर साबुन का इस्तेमाल न करें क्योंकि यह बच्चों की स्किन को और अधिक ड्राई कर सकते हैं। बच्चों की स्किन का पीएच बैलेंस बनाए रखने के लिए ऑयल फ्री क्लींजर का इस्तेमाल करें।

मॉनसून में बच्चों की त्वचा की देखभाल करने के लिए इन टिप्स को फॉलो किया जा सकता है। साथ ही बच्चों की स्किन पर समस्या होने पर डॉक्टर को अवश्य दिखाएं।

All Image Credit- Freepik

Read Next

मां को नहीं पिलाना चाहिए शिशु को लेटकर दूध, उनकी सेहत को हो सकते हैं गंभीर नुकसान

Disclaimer