सोरायसिस रोगियों में बढ़ता है हृदय रोगों का जोखिम, नई स्टडी में हुआ खुलासा

एक स्टडी के मुताबिक सोरायसिस से पीड़ित मरीजों में हार्ट से जुड़ी समस्याएं होने का जोखिम अधिक रहता है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
सोरायसिस रोगियों में बढ़ता है हृदय रोगों का जोखिम, नई स्टडी में हुआ खुलासा


सोरायसिस त्वचा से जुड़ी एक गंभीर समस्या है, जिसमें त्वचा पर सफेद पैचेज पड़ने लगते हैं और त्वचा सामान्य से अलग नजर आने लगती है। इसके पीछे अनियमित जीवनशैली और खराब खान-पान जैसे कई कारण जिम्मेदार होते हैं। इस समस्या को नजरअंदाज करने से कई बार यह पैचेज शरीर के तमाम हिस्सों में फैल सकते हैं। हाल ही में हुई एक स्टडी एलसीवियर जर्नल ऑफ इंवेस्टिगेटिव डर्मेटोलॉजी में प्रकाशित एक स्टडी के मुताबिक सोरायसिस से पीड़ित मरीजों में हार्ट से जुड़ी समस्याएं होने का जोखिम अधिक रहता है। 

क्या कहती है स्टडी? 

शोधकर्ताओं के मुताबिक सोरायसिस के गंभीर मामलों में मरीज को हार्ट से जुड़ी समस्याएं होने की आ्शंका बढ़ जाती है। स्टडी में सोयारसिस के 503 लोगों को शामिल किया गया था, जिन्हें दिल से जुड़ी कोई भी बीमारी थी। लेकिन सोरायसिस के मरीजों में आगे चलकर कोरोनरी माइक्रोवास्कुलर डिसफंक्शन (coronary microvascular dysfunction) की समस्या देखी गई है। यह एक गंभीर स्थिति है, जो आगे चलकर एथरोस्क्लेरोसिस, हार्ट ब्लॉकेज या फिर कई बार हार्ट अटैक का भी कारण बन सकता है। 

इसे भी पढ़ें- सोरायसिस से छुटकारा पाने के लिए आजमाएं ये 5 आयुर्वेदिक उपाय, जल्द मिलेगा आराम

सिरोसिस

सोरायसिस के मरीजों को हो सकता है दिल का खतरा 

सोरायसिस के रोगियों में हार्ट से जुड़ी बीमारियों का जोखिम रहता है। दरअसल, उनमें सूजन हो सकती है, जिस कारण एथेरोस्क्लेरोसिस होने का जोखिम बढ़ जाता है। ऐसे में ब्लड वेसल्स में सिकुड़न आने के साथ ही हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा बढ़ सकता है। यही नहीं इन मरीजों में मोटापे के साथ ही हाई ब्लड प्रेशर होने की भी अधिक संभावना रहती है, जो हार्ट से जुड़ी समस्याओं का कारण बनती है। 

इसे भी पढ़ें- त्वचा के लिए फायदेमंद है पामारोजा (रोशा घास), एक्ने और सोरायसिस में मिलता है फायदा

सोरायसिस के मरीज हृदय रोग से कैसे बचें? 

  • सोरायसिस के मरीजों को हार्ट से जुड़ी समस्याओं से बचने के लिए सबसे पहले सोरायसिस के लक्षणों को कम करने की जरूरत होती है। 
  • इसके लिए आप हेल्दी डाइट लें। इसमें आप फाइबर, प्रोटीन, पोटैशियम से भरपूर खाद्य पदार्थों का सेवन करें। 
  • इसके लिए प्रोसेस्ड और जंक फूड आदि खाने से बचें। इससे सोरायसिस के साथ हार्ट की समस्याएं भी बढ़ सकती हैं। 
  • आप योग और एक्सरसाइज करके भी हार्ट की बीमारियों से बच सकते हैं।

Read Next

15 साल के लड़के ने बनाया लंबे बालों का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानें जल्दी बाल बढ़ाने के टिप्स  

Disclaimer