Dengue Leads to Heart Disease in Hindi: डेंगू एक वेक्टर बोर्न डिजीज है, जो आमतौर पर मच्छरों के काटने से फैलता है। मानसून के दौरान डेंगू होने का खतरा तेजी से बढ़ जाते हैं। डेंगू के चलते हर साल सैकड़ों की संख्या में लोगों की मौत होती है। इस साल भी डेंगू का संक्रमण कई राज्यों को प्रभावित कर चुका है। हाल ही में एक स्टडी की गई है, जिसके मुताबिक डेंगू से पीड़ित मरीजों में हार्ट से जुड़ी समस्याएं होने का खतरा 55 फीसदी तक बढ़ता है। हालांकि, कोविड 19 से संक्रमित होने के बाद भी लोगों ने हार्ट से जुड़ी समस्याएं होने की शिकायतें की थी।
55 फीसदी ज्यादा रहता है हार्ट की समस्याओं का जोखिम
जर्नल ऑफ ट्रैवल मडीसिन (Journal of Travel Medicin) में प्रकाशित की गई इस स्टडी में वैज्ञानिकों ने पाया कि कोविड की तुलना में डेंगू से पीड़ित मरीजों में हार्ट की समस्याओं का खतरा ज्यादा रहता है। यही नहीं, स्टडी यह भी कहती है कि डेंगू से पीड़ित लोगों में सोचने समझने से जुड़ी समस्या होने के साथ ही साथ कई मामलों में चलने-फिरने में भी कठिनाई महसूस हो सकती है। स्टडी के मुताबिक डेंगू से पीड़ित होने के बाद व्यक्ति को हार्ट से जुड़ी गंभीर समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है।
डेंगू के बाद कैसे प्रभावित होता है हार्ट?
- डेंगू से पीड़ित होने के बाद कई बार मरीज को कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम में गड़बड़ी का सामना करना पड़ सकता है।
- ऐसे में कार्डियक फंक्शन्स प्रभावित होने के अलावा मायोकार्डियाइटिस यानि हार्ट की मांसपेशियों में सूजन आने जैसी समस्या भी हो सकती है।
- ऐसे में कई बार छाती में दर्द या भारीपन भी महसूस हो सकता है।
हार्ट से जुड़ी समस्याओं से कैसे बचें?
- हार्ट से जुड़ी समस्याओं से बचने के लिए आपको नियमित तौर पर एक्सरसाइज करनी चाहिए।
- इसके लिए आपको शारीरिक रूप से एक्टिव रहने के साथ ही खान-पान को भी हेल्दी रखना चाहिए।
- ऐसे में ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखने के साथ आपको धूम्रपान करने से भी बचना चाहिए।