Side Effects of Using Too Much Deodorant: सोशल मीडिया पर आए दिन अलग-अलग ट्रेंड चलते रहते हैं, जिसे फॉलो करने के चक्कर में कई बार लोग अपनी जान तक खतरे में डाल देते हैं। ऐसा ही एक मामला यूके से सामने आया है, जहां एक 12 साल के बच्चे ने सोशल मीडिया ट्रेंड फॉलो करने के चक्कर में डिओडरेंट सूंघ लिया। जिसके बाद उसे कार्डियक अरेस्ट का सामना करना पड़ा। डिओडरेंट में मिलने वाले टॉक्सिक फ्यूम्स के कारण बच्चे की हालत गंभीर हो गई थी, जिसके बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कुछ ही सेकेंड्स में आया कार्डियक अरेस्ट
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बच्चे ने क्रॉमिंग (Croming) दिखाए जाने पर डिओडरेंट सूंघ लिया था। इसे सूंघने के कुछ सेकेंड्स बाद ही उसे कार्डियक अरेस्ट आ गया। पर्फ्यूम सूंघने (Inhaling Deodarants) के कुछ ही क्षणों में बच्चा बेहोश हो गया, जिसके बाद उसकी मां ने तुरंत सीपीआर देकर उसकी सांसों की गति को मेनट न रखा और अस्पताल पहुंचाया। यह मामला उन लोगों के लिए एक सीख है, जो बिना कुछ सोचे-समझे सोशल मीडिया पर फेम पाने के लिए कुछ भी करने लगते हैं।
लंबे समय तक डिओडरेंट इस्तेमाल करने के नुकसान
- लंबे समय तक डिओडरेंट इस्तेमाल करने के कई नुकसान हो सकते हैं।
- इससे त्वचा पर रैशेज होने के साथ-साथ खुजली की भी समस्या हो सकती है।
- यह आपकी त्वचा को संवेदनशील बनाने के साथ ही कुछ मामलों में स्किन कैंसर (Perume may lead to Skin Cancer) का भी कारण बन सकता है।
- इसका ज्यादा इस्तेमाल करने से कई बार एलर्जिक रिएक्शन भी हो सकता है।
इसे भी पढ़ें - सिंथेटिक परफ्यूम का लंबे समय तक इस्तेमाल करने से हो सकती हैं ये 7 समस्याएं, यूज करें नेचुरल परफ्यूम
डिओडरेंट या पर्फ्यूम सूंघने के नुकसान
- डिओडरेंट या पर्फ्यूम सूंघना सेहत के लिए कई तरीकों से नुकसानदायक साबित हो सकता है।
- इसे सूंघने से श्वसन प्रणाली की कार्यक्षमता कम हो सकती है, जिससे आपको सांस लेने में भी कठिनाई महसूस हो सकती है।
- ऐसी क्रिया करना आपके नर्वस सिस्टम को प्रभावित कर सकती है।
- इससे कई बार चक्कर आना या जी मचलाने जैसी समस्या भी हो सकती है।
- डिओडरेंट या पर्फ्यूम सूंघने से सिर में दर्द होने के साथ ही त्वचा को भी नुकसान पहुंच सकता है।
Read Next
बॉडी डिस्मॉर्फिया से पीड़ित हैं रणदीप हुड्डा की पत्नी लिन लैशराम, जानें क्या है यह डिसऑर्डर
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version