Body Dysmorphia in Hindi: रणदीप हुड्डा की पत्नी लिन लैशराम ने हाल ही में अपने स्वास्थ्य को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। दरअसल, एक्ट्रेस और मॉडल लिन बॉडी डिस्मॉर्फिया का शिकार हैं। इसके चलते उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर तरह-तरह के कमेंट्स किए जाते हैं। लिन ने हाल ही में इंस्टाग्राम के जरिए अपने बॉडी डिस्मॉर्फिया से पीड़ित होने की बात कही है। फैंस इस खबर से काफी नाखुश हैं। उन्होंने बताया कि वे लंबे समय से इस बीमारी का सामना कर रही हैं। आइये जानते हैं इस डिसॉर्डर के बारे में।
बॉडी शेमिंग का करना पड़ता था सामना
लिन ने एक इंटरव्यूह के दौरान बताया कि उन्हें सोशल मीडिया पर बॉडी डिस्मॉर्फिया को लेकर काफी ट्रॉल किया जाता है। महिलाएं उनके वजन को लेकर तरह-तरह के कमेंट्स करती हैं। वे उन्हें वजन घटाने की सलाह देती हैं। लिन को इस डिसऑर्डर के चलते कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। अपनी इंस्टाग्राम की स्टोरी के माध्यम से उन्होंने बताया कि वजन ज्यादा होने के बाद भी वे रैंप वॉक कर सकती हैं।
View this post on Instagram
क्या है बॉडी डिस्मॉर्फिया? (What is Body Dysmorphia)
बॉडी डिस्फॉर्मिया मेंटल हेल्थ से जुड़ी एक स्थिति है, जिसमें मरीज को अपनी शरीर में ही कुछ न कुछ कमी महसूस होने लगती है। मरीज को कई बार लगता है कि उसका वजन ज्यादा तो कई बार वह खुद को दूसरों से अलग मानने लगता है। इस स्थिति में मरीज कई बार जरूरत से ज्यादा सोचने लगता है, जिससे उसकी मानसिक स्थिति पर बुरा असर पड़ता है। यह बीमारी या डिसऑर्डर आपको किसी फी उम्र में हो सकता है। ऐसे में कई बार व्यक्ति के व्यवहार में न केवल बदलाव आता है, बल्कि वह खुद को नुकसान पहुंचाने की भी कोशिश करता है।
इसे भी पढ़ें - फिल्ममेकर करण जौहर हुए Body Dysmorphia का शिकार, जानें इस बीमारी के लक्षण और कारण
कितना सामान्य है बॉडी डिस्मॉर्फिया? (How Common is Body Dysmorphia)
बॉडी डिस्मॉर्फिया ऐसा डिसऑर्डर है, जिससे दुनियाभर की आबादी में एक छोटा हिस्सा ही पीड़ित है। इस डिसऑर्डर से यूएस में 2.4 फीसदी पुरुष तो 2.5 प्रतिशत महिलाएं पीड़ित हैं। भारत में भी इस बीमारी के मामले आमतौर पर कम हैं।