Dengue Declared Epidemic in Karnataka: बारिश होने के साथ ही वेक्टर बोर्न डिजीज जैसे डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया का खतरा बढ़ जाता है। हर साल डेंगू के कहर के कारण देश में सैकड़ों लोगों की मौत तक हो जाती है। कर्नाटक में पिछले कुछ समय से डेंगू के मामलों (Dengue Cases in Karnataka) में काफी तेजी देखी गई है। इसे देखते हुए कर्नाटक सरकार ने इसपर एक्शन लिया है। दरअसल, कर्नाटक में डेंगू को महामारी घोषित कर दी गई है। सिद्दरमैया सरकार ने डेंगू पर एक्शन लेते हुए कई दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। जिसके तहत नियमों का पालन नहीं करने या कोताही बरतने वालों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।
मामलों में तीजे के चलते उठाया गया कदम
सरकार डेंगू के मामलों में तेजी देखते हुए एक्शन मोड में आ चुकी है। राज्य सरकार डेंगू को आधिकारिक तौर पर महामारी रोग अधिनियम 2020 के तहत महामारी घोषित किया है। यही नहीं, नियमों की अनदेखी करने वालों पर एक्शन भी लिया जाएगा। डेंगू पर जारी किए गए आंकड़ों की मानें तो इस साल राज्य में डेंगू के कुल 7,362 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से अबतक 7 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।
Government of Karnataka notifies Dengue fever, including severe forms of Dengue fever as an Epidemic Diseases in the state and makes regulations to amend the Karnataka Epidemic Diseases Regulations 2020 pic.twitter.com/OZZRGMqTXP
— ANI (@ANI) September 3, 2024
सरकार ने डेंगू के लिए बनाए नियम
- कर्नाटक सरकार ने डेंगू के चलते कई सख्त नियम भी बनाए हैं।
- अगर घर के आस-पास मच्छर पाए जाते हैं तो शहरी इलाकों में घर के मालिक पर 400 और ग्रामीण इलाकों में 200 रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा।
- कमर्शियल बिल्डिंग या एरिया के आसपास मच्छर पाए जाने पर एक हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।
- मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए निर्माण स्थलों पर भी कदम उठाए जाने चाहिए।
इसे भी पढ़ें - Elisa Test: एलिसा टेस्ट क्या है? जानें डेंगू की जांच के लिए कब पड़ती है इस टेस्ट को करवाने की जरूरत
मच्छरों से हर साल होती है सैकड़ों लोगों की मौत
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए डेटा के मुताबिक देशभर में हर साल डेंगू के चलते सैकड़ों लोगों की मौत होती है। यही नहीं, इसके चलते हर साल लाखों लोग संक्रमित भी होते हैं।