15 साल के लड़के ने बनाया लंबे बालों का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानें जल्दी बाल बढ़ाने के टिप्स  

ग्रेटर नोएडा के 15 वर्षीय युवक सिदकदीप सिंह चहल ने लंबे बालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। युवक ने लंबे बाल रखने का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा है।
  • SHARE
  • FOLLOW
15 साल के लड़के ने बनाया लंबे बालों का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानें जल्दी बाल बढ़ाने के टिप्स  


ग्रेटर नोएडा के 15 वर्षीय युवक ने लंबे बालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। युवक ने लंबे बाल रखने का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा है। सिदकदीप सिंह चहल नाम के इस युवक को गिनीस वर्ल्ड रिकॉर्ड के साल 2024 के एडिशन के लिए मान्यता दी जाएगी। इस मौके पर परिजनों और उनके जानने वालों ने खुशी जाहिर की है। चहल के बाल सामान्य लड़कियों से भी लंबे हैं। लड़कों में आमतौर पर इतने लंबे बाल बहुत कम देखने को मिलते हैं। 

4 फीट लंबे हैं सिदकदीप के बाल 

ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सिदकदीप के बाल 4 फीट यानि 9.5 इंच और 146 सेंटीमीटर लंबे हैं। सिख कम्यूनिटी से जुड़े होने के चलते सिदकदीप बालों पर एक जूड़ा बांध उसे पगड़ी से ढ़ंकते हैं। वे अपने धर्म का सम्मान करते हुए बालों को पूरी तरह से ढ़कते हैं। चहल दोस्तों में भी कई सिख हैं, लेकिन किसी के भी बाल इतने लंबे नहीं हैं। इससे पहले नीलांशी पटेल नामक की लड़की ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। चहल के मुताबिक वे आगे चलकर अपने ही  बालों का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ना चाहते हैं। उन्हें बचपन से ही लंबे बाल रखने का शौक था, जिसके चलते कई बार उन्हें ट्रोल भी किया गया है। ऐसे में कई बार उनके दोस्तों ने ही उनका मजाक उड़ाया है। 

इसे भी पढ़ें - लंबे बालों को कितने दिनों में ट्रिम करवाना चाहिए है? एक्सपर्ट से जानें यह क्यों जरूरी है

जल्दी बाल बढ़ाने के तरीके 

  • बालों को तेजी से और जल्दी बढ़ाने के लिए हेल्दी डाइट और संतुलित जीवनशैली का पालन करें। 
  • ऐसे में बालों को साफ रखें और नियमित तौर पर उसकी देख-भाल करते रहें। 
  • इसके लिए आप डाइट में विटामिन डी, विटामिन सी, बायोटिन, ओमेगा 3 फैटी एसिड्स के साथ ही फोलेट आदि जैसे पोषक तत्वों को शामिल करें। 
  • बालों को तेजी से बढ़ाने के लिए उसमें नारियल तेल, कैस्टर ऑयल, सरसों का तेल या फिर कलौंजी का तेल लगाएं।
  • इसके लिए आप हेयर सीरम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे बालों की गंदगी साफ होती है साथ ही बाल घने और लंबे भी होते हैं। 
  • ऐसे में बालों को ट्रिम करते रहें साथ ही उन्हें डैमेज होने से भी बचाएं। 
hair

लंबे बालों की देखभाल कैसे करें? 

  • बालों की देखभाल करने के लिए ऐसे में कुछ गलतियां करने से बचें। 
  • इसके लिए गलत हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने और बालों को ज्यादा स्ट्रेट कराने से भी बचें। 
  • ऐसे में स्कैल्प पर धूल-मिट्टी न जमा होने दें साथ ही स्कैल्प को ऑयल फ्री रखें। 
  • ऐसे में हफ्ते में कम से कम दो बार शैंपू करें। 

 

Read Next

टाइप 1 डायबिटीज के इलाज में असरदार हो सकता है इंप्लांटेबल डिवाइस, इंसुलिन इंजेक्शन लगवाने की नहीं पड़ेगी जरूरत

Disclaimer