हर न्यू पेरेंट्स अपने बच्चे के बेहतर विकास और स्वास्थ्य को लेकर परेशान रहते हैं। अधिकतर नवजात शिशु कम से कम जन्म के 6 महीने तक अपनी मां के दूध पर ही निर्भर रहते हैं। ऐसे में उनके कम वजन के कारण या पतला दिखने के कारण माता-पिता परेशान हो जाते हैं। दरअसल, जन्म के बाद कुछ दिनों तक शिशुओं का वजन घटने लगता है। खासतौर पर शुरुआती दिनों में शिशुओं के वजन को लेकर माता-पिता ज्यादा तनाव में रहते हैं। ऐसे में आज हम राजस्थान के बीकानेर में स्थित श्रीकृष्ण न्यूरोस्पाइन अस्पताल की सीनियर गायनेकोलॉजिस्ट और IVF स्पेशलिस्ट डॉ. शैफाली दाधीच तुंगारिया से जानने की कोशिश करते हैं कि जन्म से लेकर 6 महीने तक के शिशुओं के वजन में उतार-चढ़ाव क्यों आता है और कितना वजन होना सामान्य है?
नवजात शिशु का वजन बढ़ने की क्या प्रक्रिया है?
1. शुरुआती वजन घटना
जन्म के शुरुआती कुछ दिनों तक नवजात शिशुओं का वजन 5 से 10% कम होना आम बात है। जन्म के बाद शिशुओं में तरल पदार्थ की कमी हो जाती है, जो शुरुआत में उनके वजन के कम होने का कारण हो सकती है। इसके अलावा, नवजात शिशु अभी स्तनपान या बोतल से दूध पीना सीखना शुरू कर रहे होते हैं, जिस कारण पहले कुछ दिनों में वे भरपूर मात्रा में दूध नहीं पी पाते हैं।
इसे भी पढ़ें: शिशु के बालों से जुड़े इन 3 मिथकों पर बिलकुल न करें भरोसा, जानें इनकी सच्चाई
2. जन्म के समय का वजन वापस पाना
दूसरे हफ्ते के अंत तक यानी 15 दिनों में ज्यादातर नवजात शिशुओं अपने जन्म के समय के वजन पर वापस आ जाते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बच्चे स्तनपान या फॉर्मूला फीडिंग के जरिए दूध पीना शुरू कर देते हैं। इस चरण तक, नवजात शिशु दिन में लगभग 8 से12 बार दूध पीते हैं, जिससे उन्हें अपना जन्म का वजन वापस पाने में मदद मिलती है।
3. जन्म के वजान का दोगुना होना
एक हेल्दी शिशु का वजन बढ़ता रहता है। ऐसे में 5 महीने की उम्र तक आते-आते शिशुओं का वजन अपने जन्म के वजन से लगभग दोगुना हो जाता है।नियमित फीडिंग की मदद से बच्चे को पर्याप्त कैलोरी और पोषक तत्व मिलते हैं, जैसे-जैसे बच्चे ज्यादा एक्टिव होते हैं, वे वजन और लंबाई दोनों में तेजी से बढ़ते हैं।
इसे भी पढ़ें: शिशु के साथ स्किन से स्किन का संपर्क कैसे फायदेमंद होता है? डॉक्टर से जानें
View this post on Instagram
जन्म के तुरंत बाद शिशुओं के वजन में गिरावट आना आम बात है, लेकिन समय के साथ वजन बढ़ना जरूरी है, जो एक हेल्दी और स्वस्थ शिशु का संकेत होता है। ऐसे में अगर 5 महीने तक आपके शिशु का वजन कम बढ़े, तो आप डॉक्टर से कंसल्ट कर सकते हैं।
Image Credit: Freepik