Doctor Verified

शिशु के साथ स्किन से स्किन का संपर्क कैसे फायदेमंद होता है? डॉक्टर से जानें

नवजात शिशुओं के लिए बेहतर स्वास्थ्य के लिए स्किन से स्किन का संपर्क फायदेमंद होता है। आइए जानते हैं, इसके क्या फायदे हैं?
  • SHARE
  • FOLLOW
शिशु के साथ स्किन से स्किन का संपर्क कैसे फायदेमंद होता है? डॉक्टर से जानें


जन्म के तुरंत बाद से शिशुओं को सही देखभाल की जरूरत होती है। ऐसे में स्किन से स्किन का संपर्क शिशुओं के स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होता है। त्वचा से त्वचा के संपर्क को कंगारू केयर भी कहा जाता है। यह थेरेपी पेरेंट्स और बच्चे दोनों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है। पेरेंट्स और बच्चे के बीच रिश्ते को मजबूत करने का भी यह एक अच्छा तरीका है। हालांकि, यह शिशु के शारीरिक स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होता है। तो आइए, सीके बिड़ला अस्पताल की बर्थ एजुकेटर डॉ. योग्यता वाधवा से जानते हैं कि शिशु को स्किन से स्किन का संपर्क देने के क्या फायदे हैं? 

त्वचा से त्वचा का संपर्क शिशुओं के स्वास्थ्य के लिए कैसे फायदेमंद है?

1. हार्ट हेल्थ को बेहतर रखता है

त्वचा से त्वचा का संपर्क शिशु के दिल की गति को स्थिर करने और उनके शरीर के तापमान को बनाए रखने में मदद करता है। शिशु के जन्म के बाद शुरुआती दिनों में यह करना ज्यादा जरूरी होता है, क्योंकि शिशु अभी भी गर्भ के बाहर की दुनिया के साथ तालमेल बैठाने की कोशिश कर रहा होता है। 

इसे भी पढ़ें: कहीं आप शिशु को जोर से हिलाते तो नहीं? जानें इसका ब्रेन हेल्थ पर क्या पड़ता है असर 

2. इम्यूनिटी बढ़ाता है

स्किन से स्किन का संपर्क माता या पिता के साथ शिशु की इम्यूनिटी को बढ़ाती है, जो जन्म के शुरुआती दिनों के लिए बहुत जरूरी हैं। 

3. नींद के पैटर्न में सुधार 

जिन शिशुओं को नियमित रूप से त्वचा से त्वचा का संपर्क मिलता है, उनकी नींद के पैटर्न में अक्सर स्थिरता और सुधार होता है, जिससे उन्हें ज्यादा बेहतर तरीके से सोने और जागने में मदद मिलती है। 

4. ब्रेन डेवलपमेंट में फायदेमंद

स्किन से स्किन का संपर्क शिशु के मानसिक स्वास्थ्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और भावनात्मक विकास में मदद करती है, जो जीवन के शुरुआती महीनों में जरूरी है।

5. पिता के साथ बेहतर संबंध 

त्वचा से त्वचा का संपर्क केवल माताओं के लिए नहीं है। पिता भी इस अभ्यास के माध्यम से अपने बच्चे के साथ एक मजबूत और इमोशनल संबंध बना सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: नवजात शिशु के सिर के नीचे रखते हैं तकिया? जानें शिशु और तकिए से जुड़े 5 फैक्ट्स 

6. पाचन को बढ़ावा 

माता-पिता की त्वचा के संपर्क से बच्चे के पाचन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है, जिससे पोषक तत्वों को ज्यादा प्रभावी ढंग से अवशोषित करने की उनकी क्षमता में सुधार होता है।

7. वजन बढ़ाने में मदद करें 

समय से पहले जन्मे या कम वजन वाले शिशुओं के लिए, त्वचा से त्वचा का संपर्क वजन बढ़ाने में मदद कर सकता है, खासकर जब हर दिन एक घंटे या उससे ज़्यादा समय तक किया जाए।

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by The Birth Life (@thebirth.life)

स्किन से स्किन का संपर्क नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है। इससे माता-पिता के साथ शिशु का संबंध भी मजबूत होता है। इसलिए, रोजाना माता-पिता 30 मिनट से लेकर 1 घंटे तक स्किन से स्किन का संपर्क दे सकते हैं।

Image Credit: Freepik 

Read Next

शिशु की रीढ़ की हड्डी को नुकसान पहुंचा सकती हैं ये 4 गलतियां, न्यू पेरेंट्स जरूर दें ध्यान

Disclaimer