Doctor Verified

क्या नींबू से किया जा सकता है प्रेग्नेंसी टेस्ट? डॉक्टर से जानें इसकी सच्चाई

नींबू से प्रेग्नेंसी टेस्ट करना बहुत ही आसान है। लेकिन क्या इसकी सटीकता पर विश्वास करना सही है? आइए जानते हैं इस बारे में-  
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या नींबू से किया जा सकता है प्रेग्नेंसी टेस्ट? डॉक्टर से जानें इसकी सच्चाई


होम प्रेग्नेंसी टेस्ट के लिए कई लोग नींबू का इस्तेमाल करते हैं। यह प्रेग्नेंसी टेस्ट आसान और किफायती होता है, इसलिए कई लोग नींबू से प्रेग्नेंसी टेस्ट करने का विचार करते हैं। लेकिन क्या इस टेस्ट का रिजल्ट सटीक होता है? आज इस आर्टिकल में हम नींबू से प्रेग्नेंसी टेस्ट करने का तरीका, टेस्ट करने के बाद रिजल्ट कैसे देखें और इसके रिजल्ट की सटीकता कितनी होती है, इस विषय पर बात करेंगे। गाजियाबाद की गायनाक्लॉजिस्ट डॉक्टर नीरा सिंह से जानते हैं इस विषय के बारे में विस्तार से- 

नींबू से प्रेग्नेंसी टेस्ट करने का तरीका ( Pregnancy test with Lemon Juice )

नींबू से प्रेग्नेंसी टेस्ट करने का तरीका बहुत ही आसान है। आइए जानते हैं इसके बारे में-

इसे भी पढ़ें - क्या चीनी से किया जा सकता है प्रेग्नेंसी टेस्ट? डॉक्टर से जानें इसकी सच्चाई

आवश्यक सामग्री

  • गिलास - 1
  • नींबू - 1
  • यूरिन - सुबह का पहले यूरिन की कुछ बूंदे

विधि

  • सबसे पहले गिलास में सुबह की पहली यूरिन की कुछ बूंदे डालें।  
  • अब इस गिलास में नींबू की कुछ बूंदे डाल दें।
  • केमिकल रिएक्शन के लिए कुछ समय के लिए रुकें। 

नींबू से प्रेग्नेंसी टेस्ट का कैसे चेक करें रिजल्ट

इंटरनेट पर मौजूद खबरों या फिर लोगों की मान्यताओं के अनुसार, यूरिन में नींबू का रस डालने पर अगर यूरिन का रंग हरा हो जाए, तो समझ जाएं कि आप प्रेग्नेंट हैं। वहीं, अगर यूरिन के रंग में किसी तरह का बदलाव न हो, तो समझ लें आप प्रेग्नेंट नहीं हैं।

नींबू से प्रेग्नेंसी टेस्ट की सटीकता के बारे में क्या कहती हैं एक्सपर्ट

डॉक्टर नीरा सिंह का कहना है कि घरेलू तरीकों से प्रेग्नेंसी टेस्ट करना महिलाओं के लिए सही नहीं होता है। क्योंकि इसकी सटीकता को मान्यता नहीं मिली है। अभी तक कोई ऐसे रिसर्च नहीं हुए हैं, जिसमें यह साबित किया गया है कि नींबू से प्रेग्नेंसी टेस्ट के परिणाम सही आते हैं। कई महिलाओं द्वारा इस तरह के टेस्ट करने पर रिजल्ट गलत आते हैं। ऐसे में वह खुद पर ध्यान नहीं देती हैं। 

इसलिए अगर आपको प्रेग्नेंसी के लक्षण दिखे, तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें। इसके अलावा आप मार्केट में मौजूद प्रेग्नेंसी किट का भी सहारा ले सकते हैं। हालांकि, होम प्रेग्नेंसी टेस्ट के बाद डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए। ताकि प्रेग्नेंसी से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण टेस्ट कराए जा सकें।

इसे भी पढ़ें - प्रेग्नेंसी में हेपेटाइटिस बी से कैसे बचें? जानें इसके खतरे और बचाव के 5 उपाय

डॉक्टर से कब करना चाहिए संपर्क 

अगर आप नींबू से प्रेग्नेंसी टेस्ट कर रहे हैं और रिजल्ट निगेटिव आ रहा है, तो इस स्थिति में अपने शरीर के प्रति लापरवाही न करें। तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। नकारात्मक रिजल्ट के बावजूद अगर आपके शरीर में प्रेग्नेंसी के लक्षण महसूस हो रहे हैं, तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें। आइए जानते हैं प्रेग्नेंसी के कुछ लक्षणों के बारे में-

  • थकान
  • पीरियड्स रूक-रूक कर आना
  • उल्टी जैसा महसूस होना
  • सिर दर्द
  • जी मिचलाना
  • ब्रेस्ट छूने पर दर्द होना।
  • बार-बार पेशाब आना इत्यादि।

नींबू से प्रेग्नेंसी टेस्ट करना किसी भी महिला के लिए सही नहीं होता है। हालांकि, इससे स्वास्थ्य पर कोई विपरीत असर नहीं पड़ता है। लेकिन इसकी सटीकता पर विश्वास करके शरीर को नुकसान पहुंचाने जैसा हो सकता है। इसलिए इस तरह के घरेलू टेस्ट पर विश्वास न करें। घर पर अगर आप प्रेग्नेंसी टेस्ट करना चाहते हैं, तो प्रेग्नेंसी होम किट का उपयोग करें। इसके बाद डॉक्टर से संपर्क करना न भूलें।  

 

Read Next

प्रेग्नेंसी में विटामिन D की कमी के क्या खतरे हैं? डॉक्टर से जानें कैसे करें विटामिन डी की कमी पूरी

Disclaimer