कब करें प्रेग्नेंसी टेस्ट? डॉक्टर से जानें किस समय प्रेगनेंसी टेस्ट करने पर मिलते हैं सही रिजल्ट

पहली बार पीरियड मिस होने पर आपको सबसे पहली चिंता प्रेगनेंसी की सताती है। गलत तरीके या समय पर प्रेगनेंसी चेक करने पर भी रिजल्ट निगेटिव आ सकता है
  • SHARE
  • FOLLOW
कब करें प्रेग्नेंसी टेस्ट? डॉक्टर से जानें किस समय प्रेगनेंसी टेस्ट करने पर मिलते हैं सही रिजल्ट


अगर आपके पीरियड्स मिस हो गए हैं तो सबसे पहला ख्याल आपके दिमाग में यही आता होगा कि कहीं आप गर्भवती ( Pregnant) तो नहीं हैं। इस बात को कन्फर्म करने के लिए आप प्रेग्नेंसी टेस्ट करने की सोच रही होंगी। लेकिन इस टेस्ट को करने की भी कई सारी कंडीशन होती हैं। अगर आप गलत समय पर और गलत ढंग से यह टेस्ट करती हैं तो नतीजे गलत मिलने की भी सम्भावना होती है। इसलिए आपको प्रेग्नेंसी टेस्ट (Pregnancy Test) करने से पहले कुछ बातें जरूर ध्यान में रखनी चाहिए। ताकि आपको एकदम सही नतीजे मिल सकें। मदरहुड हॉस्पिटल में सीनियर आब्सट्रिशियन एंड गायनोकोलॉजिस्ट डॉ मनीषा रंजन बताती हैं कि प्रेग्नेंसी टेस्ट कुछ इस प्रकार बने होते हैं कि वह आपके पेशाब में ह्यूमन कोरियोनिक गोनाडोट्रोफिन नामक हार्मोन को दर्शाता है। यह हार्मोन तब रिलीज होता है जब फर्टिलाइज हुआ अंडा यूटरिन लाइनिंग में इंप्लांट हो जाता है। यह टेस्ट किट आपको आसानी से ड्रग स्टोर में उपलब्ध हो जाती है। आप इस टेस्ट को घर पर ही कर सकती हैं। अगर आप इसे घर पर ही कर रही हैं तो सभी निर्देश का पालन करना आवश्यक होता है।

 

प्रेग्नेंसी टेस्ट लेने का सबसे सही समय कौन सा होता है (Best Time For Pregnancy Test)

जब आप अपने पीरियड्स को मिस कर देती हैं तो आप प्रेग्नेंसी टेस्ट कर सकती हैं। कई बार यह पीरियड्स की डेट के कुछ समय पहले भी काम कर सकता है। यह टेस्ट आपके शरीर में HCG हार्मोन के उत्पादित होने के बाद ही पॉजिटिव दिखाता है। इसलिए यह हार्मोन डेट के कुछ समय पहले भी उत्पादित हो सकता है। लेकिन ऐसा करने से आपको गलत नतीजे भी मिल सकते हैं इसलिए पीरियड्स के मिस होने के बाद ही यह टेस्ट करें।

इसे भी पढ़ें- ये 7 संकेत बताते हैं समय से पहले हो सकती है आपकी डिलीवरी (प्रीमेच्योर डिलीवरी), डॉक्टर से जानें जरूरी बातें

प्रेग्नेंसी टेस्ट सबसे अधिक सही नतीजे कब दिखाते हैं

अगर आप मिस हुए पीरियड के पहले ही दिन प्रेग्नेंसी टेस्ट करती हैं तो वह आपको 99% सही नतीजे दिखाने की संभावना रखता है। अगर आप दिन के सबसे सही समय की बात करें तो वह है सुबह का समय। अगर आप एक्सपायर हो चुकी किट का प्रयोग करती हैं या फिर समय से पहले चेक करती हैं तो टेस्ट के नतीजे सही न आने का रिस्क होता है।

किन लक्षणों को देखने के बाद आपको प्रेग्नेंसी टेस्ट करना चाहिए (How To Take Pregnancy Test)

हल्की हल्की ब्लीडिंग दिखना

जब शिशु आपके यूटरस में आता है तब अक्सर आपको हल्की हल्की ब्लीडिंग देखने को मिलती है।

इसे भी पढ़ें- हेल्दी स्किन और परफेक्ट बॉडी शेप के लिए 40 के बाद महिलाएं डाइट और लाइफस्टाइल में करें ये 10 बदलाव

पेट दर्द होना

पेट में खिंचाव महसूस होना या फिर पेट में अधिक दर्द होना।

ब्रेस्ट में अकड़न होना

जब आप ब्रेस्ट को छूती हैं या फिर ब्रा पहनती हैं तो आपको दर्द महसूस होता है या फिर असहज भावना महसूस होती है।

थकान महसूस होना

आप बिना किसी कारण के थकी हुई महसूस करती हैं।आपको बहुत अधिक स्मेल आती रहती है।

डाइट में अचानक से बदलाव आना

हो सकता है आप उन चीजों को खाने की इच्छा रखने लगें जो आप को कभी पसंद नहीं आती थी और उन चीजों को पसंद न करने लगें जो आपको हमेशा से पसंद थी।

मुंह में एक अजीब सा स्वाद रहना

आपको यह सारे लक्षण ओवुलेशन होने के 8 से 10 दिन बाद देखने को मिल सकते हैं। मुंह में एक अजीब सा स्वाद रहना भी इन लक्षणों में से एक है।

अगर आपको यह सब लक्षण देखने को मिलते हैं तो आपको तुरंत ही प्रेग्नेंसी टेस्ट कर लेना चाहिए। प्रेग्नेंसी टेस्ट भी आपको बाजार में कई तरह के उपलब्ध होते हैं। इसलिए आपको समझदारी से किसी एक का चयन करना चाहिए। अगर आप डॉक्टर के पास जाती हैं तो वह ब्लड सैंपल के माध्यम से भी आप की प्रेग्नेंसी कन्फर्म कर सकती हैं।

Main image: Parents.com

Inside 1: TheBump.com

Read Next

सी-सेक्शन (सिजेरियन) डिलीवरी के बाद सोने की बेस्ट पोजीशन क्या है? डॉक्टर से जानें

Disclaimer