कई महिलाएं प्रेग्नेंसी के लिए ट्राई करती हैं। ऐसे में जब महिला को यह महसूस होता है कि उसके पीरियड्स मिस हो गए हैं, तो वह सबसे पहले खुद इस बात को कंफर्म कर लेना चाहती हैं कि क्या वह प्रेग्नेंट हो चुकी हैं। इसके लिए वह घर पर ही प्रेग्नेंसी किट से टेस्ट कर सकती हैं। लेकिन कई बार उनके मन में यह प्रश्न उठता है कि क्या दिन के समय प्रेग्नेंसी किट से प्रेग्नेंसी की जांच करना सही होता है? इस लेख में आपको प्रेग्नेंसी टेस्ट के सही समय के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। महिलाओं की इस समस्या के बारे में स्री रोग विशेषज्ञ डॉ. विभा बंसल से जानते हैं कि महिलाओं किस समय प्रेग्नेंसी टेस्ट करना चाहिए।
क्या रात में प्रेग्नेंसी टेस्ट कर सकती हैं? - Can women take pregnancy test at night?
डॉक्टर और हेल्थलाइन के अनुसार महिलाएं रात से समय भी प्रेग्नेंसी टेस्ट करवा सकती हैं। हालांकि, इसके सटीक परिणाम प्राप्त करने के लिए आपको क्या करना चाहिए यह थोड़ा मुश्किल प्रश्न हो सकता है। घर में प्रेग्नेंसी किट से किए जाने वाला टेस्ट महिलाओं के यूरिन में ह्यूमन कोरियोनिक गोनाडोट्रोपिन (एचसीजी) के स्तर पर रिजल्ट प्रदान करता है। दरअसल, कंसीव करने के बाद प्लेसेंटा से इस हार्मोन का उत्पादन होता है। प्रेग्नेंसी के आठ से दस सप्ताह के दौरान एससीजी का स्तर तेजी से बढ़ता है। ओव्यूलेशन के दसवें दिन (लगभग आपके मासिक धर्म न आने का पहला दिन) तक, आमतौर पर महिलाओं की यूरिन में पर्याप्त एचसीजी होना चाहिए ताकि प्रेग्नेंसी किट से सही रिजल्ट मिल सके। दरअसल, प्रेग्नेंसी किट से जांच के रिजल्ट सही आने के लिए महिलाओं को सुबह के समय टेस्ट करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि रात के समय महिलाएं बार-बार यूरिन पास नहीं करती हैं, इससे उनकी यूरिन में एचसीजी का स्तर आसानी से पहचाना जा सकता है।
यदि रात में प्रेग्नेंसी टेस्ट करने से रिजल्ट निगेटिव आए तो आपको क्या करना चाहिए? - What should you do if the result is negative after doing a pregnancy test at night?
प्रेग्नेंसी किट से किए जाने वाले टेस्ट के रिजल्ट सही के साथ ही निगेटिव भी हो सकती हैं। यदि रात में प्रेग्नेंसी टेस्ट करने से रिजल्ट निगेटिव आए, तो ऐसे में महिलाओं को सुबह के समय सोने से ठीक उठने के बाद इस टेस्ट को दोबारा करना चाहिए। साथ ही, प्रेग्नेंसी की सटीक जानकारी के लिए महिलाएं ब्लड टेस्ट भी करवा सकती हैं।
ऐसे कई कारक हैं जो प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं के रिजल्ट को प्रभावित कर सकते हैं। आगे जानते हैं इनके बारे में
- दवाइयां लेना - कुछ दवाएं प्रेग्नेंसी टेस्ट की सटीकता को प्रभावित कर सकते हैं।
- पतला पेशाब होना- महिलाओं का यूरिन सुबह की तुलना में रात में अधिक पतला होने की संभावना होती है। सुबह के समय महिलाओं को शरीर के सभी बदलाव व हार्मोन यूरिन के द्वारा पहचाने जा सकते हैं।
- बहुत जल्दी टेस्ट कराना- घर में किये जाने वाला गर्भावस्था टेस्ट को करने में ज्यादा जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। दरअसल, एचसीजी को बढ़ने में समय लग सकता है।
- टेस्ट के निर्देशों का पालन न करना- पर्याप्त समय तक इंतजार किए बिना और निर्देशों के बारे में न जानते हुए भी प्रेग्नेंसी टेस्ट करना से उसके रिजल्ट में बदलाव हो सकता हैं।
इसे भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में फूलगोभी खाने से सेहत को मिलते हैं कई जबरदस्त फायदे, आप भी करें डाइट में शामिल
इस दौरान प्रेग्नेंसी की सटिक जानकारी के लिए आप डॉक्टर से मिलकर खून की जांच करा सकती हैं। कुछ घंटों के भीतर आप इस टेस्ट का रिजल्ट बता दिया जाता है।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version