Doctor Verified

क्या चीनी से किया जा सकता है प्रेग्नेंसी टेस्ट? डॉक्टर से जानें इसकी सच्चाई

कई ऐसे घरेलू तरीके मौजूद हैं, जिसमें होम प्रेग्नेंसी टेस्ट का दावा किया जाता है। इन्हीं में से एक है चीनी से प्रेग्नेंसी टेस्ट। जानते हैं इसके बारे मे
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या चीनी से किया जा सकता है प्रेग्नेंसी टेस्ट? डॉक्टर से जानें इसकी सच्चाई


कई महिलाएं घर पर ही प्रेग्नेंसी टेस्ट करने की कोशिश करती हैं। इसके लिए वह कई तरीके अपनाती हैं। इंटरनेट पर आपको कई तरह से होम प्रेग्नेंसी टेस्ट करने के तरीके मिल जाएंगे, जिसमें दावा किया जाता है कि इस प्रेग्नेंसी टेस्ट से आपको अच्छा रिजल्ट मिल सकता है। इन्हीं तरीकों में से एक है चीनी से प्रेग्नेंसी टेस्ट करने का (Does the sugar and Pee pregnancy test work? ) तरीका। शायद कई महिलाओं ने यह तरीका ट्राई भी किया हो, लेकिन क्या यह तरीका सही रिजल्ट देता है? क्या चीनी से प्रेग्नेसी टेस्ट की जा सकती है? इस बारे में नोएडा स्थित मदरहुड हॉस्पिटल की गायनाक्लॉजिस्ट डॉक्टर मनीषा रंजन से जानते हैं कि क्या चीनी से प्रेग्नेंसी टेस्ट करना सही तरीका है? इससे पहले जानते हैं कैसे करते हैं चीनी से प्रेग्नेंसी टेस्ट? 

चीनी से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें ? (pregnancy test with Sugar)

इंटरनेट पर मौजूद चीनी से प्रेग्नेंसी टेस्ट करने का तरीका बहुत ही आसान है। इसमें घर पर मौजूद चीजों से प्रेग्नेंसी टेस्ट करने का तरीका बताया गया है। आइए जानते हैं  -

आवश्यक सामाग्री

  • 1 साफ कटोरी
  • टेस्ट करने वाली महिला के यूरिन की कुछ बूंदें
  • 1 से 2 चम्मच चीनी

कैसे करें टेस्ट ?

सबसे पहले साफ कटोरी में डालें। अब इसमें सुबह पहली बार किए गए यूरिन की कुछ बूंदें डालें। कुछ मिनट के लिए (How long does the sugar pregnancy test take? ) रूकें। इस दौरान चीनी को मिलाए नहीं। इसके बाद देखें कि चीनी में कुछ बदलाव नजर आ रहा है या नहीं। 

इसे भी पढ़ें - क्या प्रेग्नेंसी में बाल, हाथ या पैर में मेहंदी लगाना सुरक्षित है? जानें एक्सपर्ट के सुझाव

क्या है दावा

इंटरनेट पर मौजूद खबरों या फिर दावों के मुताबिक, अगर आपके यूरिन में एचसीजी है, तो चीनी सामान्य रूप से नहीं घुलती नहीं है। इसके अलावा कुछ अन्य लोगों का कहना है कि अगर चीनी गुच्छों में एकत्रित होने लगती है, तो यह प्रेग्नेंसी का संकेत हो सकता है। 

क्या कहती हैं एक्सपर्ट ?

डॉक्टर मनीषा रंजन का कहना है कि इस तरह के घरेलू प्रेग्नेंसी टेस्ट पर भरोसा करना ( How accurate is sugar urine test? ) गलत है। आपकी यूरिन में किन्हीं अन्य कारणों से भी चीनी नहीं घुलती है। ऐसे में इस पर भरोसा कर लेना काफी गलत है। वहीं, अभी तक इस तरह के कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं मिले हैं, जिसमें यह बताया गया हो कि चीनी से प्रेग्नेंसी टेस्ट किया जा सकता  है। कभी-कभी आपके यूरिन की संचरना अलग हो सकती है, ऐसे में चीनी गुच्छे के रूप में बदल जाती है। इसलिए इस तरह के परीक्षण पर विश्वास न करें। अगर आपको प्रेग्नेंसी जैसे लक्षण महसूस हो रहे हैं, तो इस स्थिति में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। वहीं, मार्केट में मौजूद प्रेग्नेंसी किट से भी आप जांच कर सकते हैं। 

लेकिन इस तरह के घरेलू नुस्खों के जरिए प्रेग्नेंसी टेस्ट करना आपके लिए सही नहीं है। क्योंकि हो सकता है कि किन्हीं अन्य कारणों से आपके शरीर में प्रेग्नेंसी के लक्षण दिख रहे हों। 

इसे भी पढ़ें - प्रेग्नेंसी में हेपेटाइटिस बी से कैसे बचें? जानें इसके खतरे और बचाव के 5 उपाय

ध्यान रखें कि चीनी से घर पर प्रेग्नेंसी टेस्ट करना बिल्कुल गलत साबित हो सकता है। हालांकि, आप इसे आप मनोरंजक के रूप में ट्राई कर सकते हैं, लेकिन इस पर भरोसा करना गलत हो सकता है। आप प्रेग्नेंट हैं या नहीं, इसे जानने के लिए डॉक्टर से अपना टेस्ट कराएं। डॉक्टर द्वारा सुझाए गए, टेस्ट कराएं। ताकि प्रेग्नेंसी की सही और सटीक जांच हो सके।

Read Next

प्रेग्नेंसी में हेपेटाइटिस बी से कैसे बचें? जानें इसके खतरे और बचाव के 5 उपाय

Disclaimer