Prediabetes Symptoms In Male In Hindi: प्री-डायबिटीज होने का स्पष्ट मतलब है कि व्यक्ति का ब्लड शुगर का स्तर सामान्य से ज्यादा है। लेकिन, इतना ज्यादा भी नहीं है कि उसे डायबिटीज की श्रेणी में रखा जाए। हालांकि, प्री-डायबिटीज और डायबिटीज के लक्षणां में कोई खास फर्क नहीं होता है। अगर कोई व्यक्ति लंबे समय से प्री-डायबिटीज का शिकार है, तो उसे वही सब शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, जो उसे डायबिटिक होने पर झेलनी पड़तीं। इसलिए, डायबिटीज हो या प्री-डायबिटीज, दोनों ही स्थिति में व्यक्ति को अपना विशेष ध्यान रखना चाहिए। जहां तक इसके लक्षणों की बात है, तो पुरुषों और महिलाओं में सामान्यतः एक ही जैसे लक्षण नजर आते हैं। Mayoclinic की मानें, तो प्री-डायबिटीज होने पर बार-बार प्यास लगती है, बार-बार पेशाब आता है, भूख बढ़ जाती है, थकान होने लगती है और आंखों की नजर भी धुंधली हो जाती है। इसके अलवा, गंभीर लक्षणों की बात करें, तो इसमें हाथ-पांव में झनझनाहट और सुन्नपन होना, अचानक बिना कोशिश किए वजन का कम होना भी शामिल है। कुछ लक्षण ऐसे भी हैं, जो महिलाओं और पुरुषों में भिन्न हो सकते हैं। आज इस लेख में उन लक्षणों पर बात करें, जो प्री-डायबिटीज होने पर पुरुषों में नजर आते हैं।
पुरुषों में प्री-डायबिटीज के लक्षण- Prediabetes Symptoms In Male
इरेक्टाइल डिसफंक्शन
इरेक्टाइल डिसफंक्शन पुरुषां में होने वाली एक गंभीर समस्या है। इसका मतलब है कि सेक्स प्रक्रिया के लिए पुरुष के लिंग में पर्याप्त इरेक्शन का न होना। इस तरह की समस्या होने पर पुरुष के लिए शारीरिक संबंध स्थापित करना मुश्किल होता है। इसके कई कारण हो सकते हैं। कभी-कभी तनाव के कारण भी पुरुष को इरेक्टाइल डिसफंक्शन का सामना करना पड़ता है। National Library Of Medicine में प्रकाशित रिपोर्ट की मानें, तो इरेक्टाइल डिसफंक्शन और प्री-डायबिटीज का भी आपस में गहरा संबंध है। अगर पुरुष लंबे समय से प्री-डायबिटिक है, तो उसे इरेक्टाइल डिसफंक्शन की शिकात हो सकती है। खासकर, इस तरह की समस्या युवा पुरुषां में ज्यादा देखने को मिलती है।
इसे भी पढ़ें: पुरुषों में शुगर के लक्षण, एक्सपर्ट से जानें इसे कंट्रोल करने के टिप्स
टेस्टोस्टेरोन का स्तर कम होना
टेस्टोस्टेरोन का स्तर कम होने पर पुरुषों को इरेक्टाइल डिसफंक्शन, लो लिबिडो और कई अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। किसी भी पुरुष की सेक्स लाइफ के लिए टेस्टोस्टेरोन का स्तर कम होना सही नहीं है। लेकिन, जो पुरुष लंबे समय से प्री-डायबिटीज का शिकार हैं, उनमें इस तरह की समस्या देखने को मिलती है। एनसीबीआई की अन्य रिपोर्ट से यह पता चलता है कि प्री-डायबिटीज और टेस्टोस्टेरोन की कमी का होने के बीच गहरा संबंध है। हालांकि, इसके साथ-साथ अन्य फैक्टर्स को भी जिम्मेदार माना जाना चाहिए। जैसे अगर प्री-डायबिटीज होने के साथ-साथ पुरुष मोटापे का शिकार है, तो उनके टेस्टोस्टेरोन का स्तर कम हो सकता है। ऐसे में जरूरी है कि प्री-डायबिटीज से पीड़ित पुरुष न सिर्फ अपने ब्लड शुगर को मैनेज करे, बल्कि अपने वजन को भी नियंत्रित करने की कोशिश करें।
इसे भी पढ़ें: Prediabetes Symptoms: प्री-डायबिटीज होने पर महिलाओं में नजर आते हैं ये 5 लक्षण, सही नहीं है अनदेखी
सेक्स ड्राइव में कमी
अमेरिकन डायबिटीज एसोसिएशन की मानें, तो डायबिटीज और सेक्स ड्राइव का आपस में गहरा संबंध है। अगर ब्लड शुगर के स्तर को मैनज न किया जाए, तो इससे लिबिडो में कमी आने लगती है, जिससे पुरुषों और महिलाओं में शारीरिक संबंध के प्रति अरुचि होने लगती है। इस तरह की समस्या से बचने के लिए आवश्यक है कि पुरुष अपने ब्लड शुगर के स्तर को सही तरह से मैनेज करे। अगर घरेलु उपायों की मदद से ऐसा संभव न हो, तो तुरंत डॉक्ट से संपर्क करें। इसके अलावा, समय-समय अपने ब्लड शुगर लेवल की जांच करते रहें, ताकि स्वास्थ्य में जरूरी सुधार कर सकें।
All Image Credit: Freepik