Prediabetes Symptoms In Women In Hindi: प्री-डायबिटीज वह कंडीशन होती है, जब ब्लड शुगर का स्तर सामान्य से अधिक होता है। लेकिन, उसे डायबिटीज होने की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता है। डायबिटीज किसी को भी हो सकता है और किसी भी उम्र में हो सकता है। आमतौर पर, मिड एज में यानी 45 और इससे ज्यादा उम्र में डायबिटीज होने का रिस्क ज्यादा होता है। डायबिटीज, पुरुषों और महिलाओं, किसी को भी हो सकता है। अगर किसी की फैमिली हिस्ट्री में डायबिटीज रहा है, तो भावी पीढ़ी को डायबिटीज होने का रिस्क ज्यादा रहता है। ऐसा ही प्री-डायबिटीज के साथ भी है। वैसे तो प्री-डायबिटीज होने पर पुरुषों और महिलाओं में एक जैसे लक्षण दिखते हैं। हां, कुछ अंतर रहते हैं। इन्हीं संकेतों और लक्षणों (Prediabetes Ke Lakshan) का जिक्र हम आगे इस लेख में कर रहे हैं।
कैसे जानें आपको प्री-डायबिटीज है?- How To Know If You Have Pre-Diabetes In Hindi
Verywellhealth वेबसाइट की मानें, तो 80 फीसदी लोगों को यह पता नहीं चलता है कि उन्हें डायबिटीज या प्री-डायबिटीज है। प्री-डायबिटीज के लक्षण बहुत ही माइल्ड होते हैं। यही कारण है कि उनके बारे में पता लगाना आसान नहीं होता है। अगर प्री-डायबिटीज होने का किसी को पता चल जाए, तो जरूरी है कि वे अपनी डाइट और लाइफस्टाइल में हेल्दी चीजों का अपनाएं ताकि प्री-डायबिटीज को डायबिटीज होने से रोका जा सके। वैसे, जिन महिलाओं का वजन ज्यादा होता है या फिर जिन्हें पीसीओएस की समस्या रही है, उन्हें प्री-डायबिटीज या डायबिटीज का रिस्क ज्यादा रहता है। इसलिए, उन्हें नियमित रूप से स्क्रीनिंग कराते रहना चाहिए। इस तरह, वे समय से ही प्री-डायबिटीज होने का पता लगा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: स्वास्थ्य से जुड़े इन 6 संकेतों को न करें नजरअंदाज, प्री-डायबिटीज के हो सकते हैं लक्षण
टॉप स्टोरीज़
महिलाओं में प्री-डायबिटीज होने के लक्षण- Prediabetes Symptoms In Women In Hindi
वजाइनल यीस्ट इंफेक्शन
Healthline में प्रकाशित एक लेख से यह स्पष्ट हुआ है कि डायबिटीज और वजाइनल यीस्ट इंफेक्शन के बीच गहरा संबंध है। माना जाता है कि जिन्हें प्री-डायबिटीज है या डायबिटीज है, उन्हें बार-बार वजाइनल यीस्ट इंफेक्शन होने का रिस्क ज्यादा होता है। दरअसल, ब्लड शुगर का स्तर बढ़ने से बॉडी में यीस्ट के ओवरग्रो होने का रिस्क रहता है। खासकर, योनि के आसपास। यही कारण है कि वजाइनल यीस्ट इंफेक्शन को प्री-डायबिटीज के साथ जोड़कर देखा जा सकता है।
यूरिनेरी ट्रैक्ट इंफेक्शन
जिन महिलाओं को प्री-डायबिटीज या डायबिटीज होता है, उन्हें यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन यानी यूटीआई का रिस्क भी ज्यादा रहता है। यहां तक कि प्री-डायबिटीज वाली महिलाओं को बार-बार यूरिन की अर्ज होती रहती है। Pharmeasy वेबसाइट की मानें, तो हाई ब्लड शुगर होने के कारण शरीर में वायरस और बैक्टीरिया के पनपने के लिए अच्छा एन्वायरमेंट बन जाता है। यही कारण है कि प्री-डायबिटीज होने पर महिला को बार-बार यूटीआई होता है। इसलिए, इसे आप प्री-डायबिटीज के लक्षण के तौर पर समझ सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: महिलाओं में शुगर के लक्षण: इन 8 संकेतों से पहचानें महिलाओं में डायबिटीज
वजाइनल ड्राईनेस
Webmd की मानें, तो जिन महिलाओं को प्री-डायबिटीज है, उन्हें अक्सर वजाइनल ड्राईनेस का सामना करना पड़ता है। दरअसल, प्री-डायबिटीज होने के कारण शरीर में हार्मोनल इंबैलेंस होने लगता है। ऐसे में कई बार योनि में ड्राईनेस हो जाती है। यहां तक कि प्री-डायबिटीज के कारण महिला में सेक्स डिजायर कम हो जाती है और वजानइल ड्राईनेस के कारण इंटरकोर्स के दौरान बहुत ज्यादा तकलीफ और दर्द का सामना करना पड़ता है।
हैवी ब्लीडिंग होना
प्री-डायबिटीज होने पर महिलाओं के मेंस्ट्रुअल साइकिल में भी बदलाव होने लगते हैं। Verywellhealth वेबसाइट की मानें, तो प्री-डायबिटीज होने के कारण महिलाओं को पीरियड्स के दौरान हैवी ब्लीडिंग हो सकती है। यहां तक कि कई बार पीरियड्स सामान्य दिनों से ज्यादा समय तक चल सकते हैं। हालांकि, ऐसा हमेशा प्री-डायबिटीज के कारण हो, यह जरूरी नहीं है। हैवी ब्लीडिंग कई अन्य बीमारियों या शारीरिक समस्याओं के कारण भी होता है। इसलिए, अगर आपको 3 महीने से ज्यादा हैवी ब्लीडिंग हो, तो इसे हल्के में न लें और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
महिलाओं में प्री-डायबिटीज के सामान्य लक्षण- General Prediabetes Symptoms In Hindi
- बार-बार प्यास लगना
- थकान महसूस करना
- बार-बार पेशाब की अर्ज होना
- बिना कोशिश के वजन का कम होना
- गुप्तांग में खुजली और घाव होना
- आंखों से धुंधला दिखना।
All Image Credit: Freepik