
Potato Juice and Turmeric for Dark Circles: कई लोग चेहरे के मुंहासों, फोड़े-फुंसियों और दाग-धब्बों से परेशान रहते हैं। अगर इसी बीच आंखों के नीचे काले घेरे (Dark Circles) भी हो जाए, तो चेहरे की सुंदरता कम होने लगती है। चेहरा डल, बेजान और डार्क नजर आने लगता है। डार्क सर्कल्स को मेकअप से छुपाना भी काफी मुश्किल हो जाता है। इसलिए अगर आपके चेहरे पर भी डार्क सर्कल्स हो गए हैं, तो आप घर पर मौजूद इन 2 चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये दो चीजें हैं, आलू का रस और हल्दी। आलू के रस और हल्दी, दोनों में ऐसे गुण पाए जाते हैं, जो डार्क सर्कल्स से छुटकारा (Get Rid of Dark Circles) दिला सकते हैं। आप भी इन दोनों को एक साथ मिक्स करके डार्क सर्कल्स पर लगा सकते हैं। तो आइए, जानते हैं डार्क सर्कल्स पर आलू का रस और हल्दी लगाना कैसे फायदेमंद है? साथ ही, डार्क सर्कल्स पर आलू के रस और हल्दी को कैसे लगाना चाहिए (How to Apply Potato Juice and Turmeric on Dark Circles)?
डार्क सर्कल्स के लिए कैसे फायदेमंद है आलू का रस और हल्दी?- Potato Juice and Turmeric for Dark Circles
- 1. हल्दी में करक्यूमिन नामक एक पावरफुल एंटीऑक्सीडेंट होता है, जो आंखों के नीचे सूजन और काले घेरों को मिटाने (Turmeric for Dark Circles) में मदद करता है।
- 2. अगर हाइपरपिग्मेंटेशन की वजह से काले घेरे हुए हैं, तो हल्दी लाभकारी हो सकता है। क्योंकि हल्दी मेलेनिन के उत्पादन को कम करता है।
- 3. हल्दी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स झुर्रियों, फाइन लाइंस, डार्क सर्कल्स और ढीली त्वचा से भी छुटकारा दिला सकते हैं।
- 4. अगर आलू के रस (Potato Juice for Dark Circles) की बात करें, तो यह एक नैचुरल ब्लीचिंग एजेंट है, जो आंखों के नीचे की डार्कनेस को कम करने में मदद करता है। आलू का रस लगाने से डार्क सर्कल्स धीरे-धीरे कम होने लगते हैं।
- 5. आलू के रस में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो आंखों के नीचे की सूजन को कम करने में मदद करते हैं। इससे डार्क सर्कल्स से भी छुटकारा मिलता है।
- 6. आलू के रस में मौजूद पोषक तत्व स्किन को हेल्दी बनाए रखने में मदद करते हैं। ये त्वचा में कोलेजन के उत्पादन को बढ़ाते हैं और डार्क सर्कल्स को कम करते हैं।

डार्क सर्कल्स पर आलू का रस और हल्दी कैसे लगाएं?- How to Use Potato Juice and Turmeric on Dark Circles
आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स को कम करने के लिए आप आलू के रस में हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं। इसके लिए आप आलू को कद्दूकस करें और निचोड़कर इसका रस निकाल लें। अब इसमें थोड़ा-सा हल्दी पाउडर मिलाएं। इस पेस्ट को आंखों के नीचे काले घेरों पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें। अच्छे रिजल्ट के लिए आप इसे दिन में 1-2 बार अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन अगर आपको हल्दी से एलर्जी है, तो सिर्फ आलू के रस को भी लगाया जा सकता है।