पिस्ता खाना (Pistachio benefits) बहुत से लोगों को पसंद है। खास कर कि कई मीठी चीजें, बिना पिस्ता के गार्निश के अधूरी नजर आती हैं। पिस्ता की खास बात ये है कि ये सबसे ज्यादा हाई कोलेस्ट्रॉल वाले लोगों के लिए फायदेमंद है। दरअसल, इसके कुछ एंटीऑक्सिडेंट कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करते हैं और ब्लड प्रेशर में सुधार लाते हैं जिससे दिल की बीमारियों का खतरा कम हो जाता है। इसी तरह इसका फाइबर जहां गट हेल्थ और वेट लॉस करने वालों के लिए फायदेमंद है, वहीं इसका प्रोटीन मांसपेशियां बनाने में मददगार है। पर क्या आप जानते हैं ये नींद की कमी को दूर करने में मदद कर सकता है और आपके मानसिक स्वास्थ्य में सुधार कर सकता है? जी हां, हाल ही में वेलनेस कॉच ल्यूक कॉन्टिनहो ( Luke Coutinho) अपने इंस्टा पोस्ट में रात में पिस्ता खाने के फायदे के बारे में बताया। तो, आइए विस्तार से जानते हैं रात को पिस्ता खाने के फायदे (benefits of eating pistachios at night)
1. नींद को बेहतर बनाता है
वेलनेस कॉच ल्यूक कॉन्टिनहो ( Luke Coutinho) की मानें, तो जिन लोगों को नींद नहीं आती पिस्ता उनके लिए बहुत ही फायदेमंद है। ये मेलाटोनिन (melatonin) को बढ़ावा देता है और आपकी नींद को बेहतर बनाने और गहरी नींद से सोने में (Pistachio benefits for better sleep) मदद करता है। इस तरह ये आपके हार्मोन हेल्थ में भी सुधार लाता है और आपकी दिन भर की थकान को दूर करके आपकी नींद को बेहतर बनाता है।
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ें : लोगों के बीच जाने और बात करने में महसूस होती है बेचैनी? जानें कैसे रहें अंजाने लोगों के बीच सहज
2. तनाव कम करता है
पिस्ता में कुछ ऐसे एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो कि तनाव को कम करने में मदद करते हैं। ये ब्रेन को मुक्त कणों के नुकसानों और कुछ सेलुलर क्षति से बचाता है। इससे आप अपने ब्रेन को कंट्रोल कर पाते हैं और तनाव कम कर पाते हैं। इसके अलावा इसका ओमेगा-3 दिमाग को शांत करने में मददगार है।
3. क्रेविंग कंट्रोल करने में मदद करता है
अगर आप रात में सोने से पहले पिस्ता खा लें तो ये क्रेविंग को कंट्रोल करने में मदद करता है। दरअसल, इसमें फाइबर की एक अच्छी मात्रा होती है जो कि पेट भर देता है। दूसरा इसका प्रोटीन दिमाग को संकेत भेजता है कि शरीर में पर्याप्त एनर्जी है और आपको कुछ खाने की जरूर नहीं है। तो, इस तरह ये होर्मोनल और न्यूरल फंक्शन का तालमेल बिठा तक क्रेविंग को रोकने में मदद करता है।
4. नर्वस सिस्टम को बेहतर बनाता है
पिस्ता विटामिन बी 6 का एक अच्छा स्रोत है जो माइलिन के निर्माण में मदद करता है जो तंत्रिकाओं के चारों ओर एक सुरक्षा कवच बनाता है। इस प्रकार तंत्रिका तंत्र की रक्षा करता है और इसके कामकाज को बढ़ाता है। विटामिन बी6 की मात्रा अमाइन्स (amines) को भी अच्छी तरह से काम करने में मदद करती है, जो शरीर में संदेश देने वाले मोलिक्यूलस होते हैं। पिस्ता का सेवन आंतरिक एसिड के प्रोडक्शन में मदद करता है जो नसों को शांत करने में मदद करता है।
इसे भी पढ़ें : अपनी काम करने की क्षमता बढ़ाना चाहते हैं तो रोज जरूर करें ये 6 काम, बेहतर होगी प्रोडक्टिविटी
5. ब्रेन के फंक्शन को सही रखता है
पिस्ता शरीर में सूजन को कम कर सकता है। दरअसल, पिस्ता में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो सेलुलर स्तर पर शरीर में सूजन को कम करने में मदद करते हैं। साथ ही पिस्ता का ल्यूटिन, बीटा-कैरोटीन और गामा-टोकोफेरोल ऑक्टिसीडेटिव तनाव के कारण होने वाली क्षति से बचाता है। इसके अलावा पिस्ता का पोषक तत्व रक्तप्रवाह में ऑक्सीजन की आपूर्ति में मदद करते हैं, इस प्रकार व्हाइट ब्लज सेल्स के उत्पादन में मदद करते हैं जो इम्यूनिटी बनाढ़े में मदद करता है। साथ ही इसका विटामिन बी 6 की खून में हीमोग्लोबिन और ऑक्सीजन के उत्पादन को भी बढ़ाता है। जितना अधिक ऑक्सीजन और खून में इसका प्रवाह बेहतर होता है, मस्तिष्क उतना ही बेहतर कार्य करता है और स्वस्थ होता है।
इस तरह रात को पिस्ता खाना ज्यादा फायदेमंद है। इसका ओमेगा -3 फैटी एसिड हो डीएचए (DHA) में बदल सकता है और दिमाग को तेज कर सकता है। तो, आपके घर में बच्चे हों या बड़े, सभी को रात में पिस्ता खिलाएं।
All images credit: freepik