Expert

इन 5 लोगों को नहीं खाना चाह‍िए रागी के आटे से बनी रोटी, सेहत को हो सकते हैं कई नुकसान

Ragi Roti Side Effects: रागी की रोटी पौष्टिक है, पर लो ब्लड शुगर, पाचन समस्याओं या किडनी स्टोन से पीड़ित लोगों को इसे खाने से बचना चाहिए। 
  • SHARE
  • FOLLOW
इन 5 लोगों को नहीं खाना चाह‍िए रागी के आटे से बनी रोटी, सेहत को हो सकते हैं कई नुकसान


Ragi Side Effects in Hindi: रागी, जिसे अंग्रेजी में फिंगर मिलेट (Finger Millet) कहा जाता है, एक बेहद पौष्टिक अनाज है, जो खासकर सर्दियों में बहुत फायदेमंद होता है। इसमें प्रोटीन, कैल्शियम, आयरन और फाइबर की मात्रा ज्‍यादा होती है, जो हड्डियों को मजबूत करने और पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने में मदद करती है। हालांकि, रागी की रोटी के फायदे ढेर सारे हैं, लेकिन कुछ लोगों के लिए यह हेल्‍दी नहीं हो सकती। रागी की रोटी से लाभ उठाने से पहले यह जानना जरूरी है कि आपकी स्वास्थ्य स्थिति इसके अनुकूल है या नहीं। डॉक्टर से सलाह लेना और अपने शरीर की जरूरतों को समझना सबसे अच्छा तरीका है। इस लेख में हम जानेंगे कि किन लोगों को रागी की रोटी नहीं खानी चाहिए। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के न्‍यूट्र‍िवाइज क्‍लीन‍िक की न्‍यूट्रि‍शन‍िस्‍ट नेहा सिन्‍हा से बात की।

1. किडनी के मरीज- Kidney Patients Should Avoid Ragi Roti

रागी की रोटी में पोटैशियम की मात्रा ज्‍यादा होती है, जो किडनी रोगी के लिए मुश्‍क‍िल बन सकती है। अगर किडनी की सेहत सही नहीं है, तो पोटैशियम का ज्‍यादा सेवन किडनी पर अतिरिक्त दबाव डाल सकता है, जिससे किडनी फेल हो सकती है या अन्य गंभीर समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए, किडनी की बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को रागी की रोटी खाने से बचना चाहिए या इसे सीमित मात्रा में ही खाना चाह‍िए।

इसे भी पढ़ें- सर्दियों में डाइट में शामिल करें रागी का आटा, जानें फायदे

2. पाचन समस्‍या वाले लोग- People With Digestive Issues

रागी का सेवन ज्यादा मात्रा में करने से कुछ लोगों को पाचन समस्याएं हो सकती हैं। रागी में फाइबर की मात्रा ज्‍यादा होती है। अगर कोई व्यक्ति पहले से ही पाचन समस्याओं से जूझ रहा हो, तो यह गैस, सूजन और कब्ज जैसी समस्याओं को और बढ़ा सकता है। ऐसे लोगों को रागी की रोटी का सेवन धीरे-धीरे करना चाहिए और अगर कोई समस्या हो, तो इसका सेवन पूरी तरह से बंद कर देना चाह‍िए।

3. हाइपोथायरॉयडिज्म के मरीज- Hypothyroidism Patients

ragi-roti-side-effects

रागी में गोइट्रोजन (Goitrogens) नामक तत्व होते हैं, जो थायरॉइड ग्‍लैंड के काम को प्रभावित कर सकते हैं। अगर किसी व्यक्ति को हाइपोथायरॉयडिज्म (Hypothyroidism) है, तो रागी का ज्‍यादा सेवन थायरॉइड हार्मोन के लेवल को और कम कर सकता है। ऐसे में, थायरॉइड की समस्या वाले लोगों को रागी का सेवन सीमित करना चाहिए।

4. एलर्जी होने पर रागी की रोटी न खाएं- People With Millet Allergy

कुछ लोगों को रागी में मौजूद प्रोटीन के प्रति एलर्जी हो सकती है, जिससे खुजली, सूजन, या सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्याएं हो सकती हैं। अगर आपको रागी खाने के बाद कोई असामान्य प्रतिक्रिया हो, तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें। जिन्हें रागी से एलर्जी है, उन्हें इसकी जांच करवानी चाहिए। डॉक्टर से सलाह लें और इसे खाने से पहले एलर्जी टेस्ट जरूर कराएं।

5. शुगर लेवल कम होने पर रागी की रोटी न खाएं- People With Low Blood Sugar Level

रागी का ग्‍लाइसेम‍िक इंडेक्‍स कम होता है। लो ब्लड शुगर के मरीजों को भी रागी का सेवन सावधानी के साथ करना चाहिए। यह ब्लड शुगर लेवल को और कम कर सकता है, जिससे कमजोरी, चक्कर आना, बेहोशी और थकान हो सकती है। डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है, खासकर अगर आप डायबिटीज के लिए दवाई ले रहे हैं, क्योंकि रागी दवा के असर को प्रभावित कर सकती है।

रागी की रोटी का सेवन ज्‍यादातर लोगों के लिए फायदेमंद होता है, लेकिन कुछ विशेष स्वास्थ्य समस्याओं वाले व्यक्तियों को इसे खाने से बचना चाहिए। अगर आप ऊपर बताई किसी श्रेणी में आते हैं, तो रागी की रोटी का सेवन करते समय अपने डॉक्टर से सलाह लेना न भूलें।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

क्या कैमोमाइल टी पीने से नींद अच्छी आती है? एक्सपर्ट से जानें

Disclaimer