चेहरे के दाग-धब्बे मिटाने के लिए लगाएं पपीते से बने ये 4 फेस पैक, मिलेगी बेदाग और निखरी त्वचा

Papaya Face Pack in Hindi: अगर आपके चेहरे पर दाग-धब्बे हो गए हैं, तो आप पपीते का फेस पैक अप्लाई कर सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
चेहरे के दाग-धब्बे मिटाने के लिए लगाएं पपीते से बने ये 4 फेस पैक, मिलेगी बेदाग और निखरी त्वचा


Papaya Face Pack to Remove Dark Spots in Hindi: पपीते में प्रोटीन, विटामिन सी और विटामिन ए पाए जाते हैं। इसके अलावा, पपीते में विटामिन बी1, बी2, ई और के भी होते हैं। इसलिए पपीते को सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। आपको बता दें कि पपीता त्वचा के लिए भी लाभकारी होता है। पपीते का इस्तेमाल करने से त्वचा से जुड़ी कई समस्याएं दूर होती हैं। यही वजह है कि कई कॉस्मेटिक्स कंपनियां भी पपीता इंग्रीडिएंट्स के साथ प्रोडक्ट्स बनाते हैं। पपीता चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करता है। पपीते में मौजूद पैपीन पिगमेंटेशन और झुर्रियों को कम करने में मदद करता है। पपीता चेहरे की गंदगी को साफ करता है। इससे चेहरे की रंगत में सुधार होता है और डार्क स्पॉट्स दूर होते हैं। चेहरे के दाग-धब्बे मिटाने के लिए आप पपीते से बने फेस पैक अप्लाई कर सकते हैं। 

चेहरे के दाग-धब्बे मिटाने के लिए पपीता फेस पैक- Papaya Face Pack to Remove Dark Spots in Hindi

1. पपीता और नींबू फेस पैक

चेहरे के काले दाग-धब्बे मिटाने के लिए आप पपीता और नींबू से बना फेस पैक लगा सकते हैं। नींबू में सिट्रिक एसिड होता है, जो दाग-धब्बों को साफ करने में मदद करते हैं। इसके लिए आप पपीता का गूदा लें। इसमें नींबू का रस और शहद मिक्स करें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं। आधे घंटे बाद चेहरे को पानी से अच्छी तरह से धो लें। अच्छे रिजल्ट के लिए आप इस फेस पैक को सप्ताह में 1-2 बार लगा सकते हैं। पपीते और नींबू में मौजूद गुण दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाते हैं। 

2. पपीता और केला फेस पैक

अगर आपके चेहरे पर दाग-धब्बे हैं, तो आप पपीता और केला फेस पैक लगा सकते हैं। इसके लिए आप पपीते और केले का गूदा लें। इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं। आधे घंटे बाद चेहरे को पानी से धो लें। पपीते और केले का फेस पैक त्वचा को मुलायम बनाता है। साथ ही, चेहरे के डेड स्किन सेल्स को भी रिमूव करता है। आप चाहें तो इस फेस पैक में खीरे का रस भी मिला सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें- चेहरे के काले निशान कैसे हटाएं? जानें 5 घरेलू उपाय

dark spots

3. पपीता और हल्दी फेस पैक

चेहरे के दाग-धब्बों को मिटाने के लिए आप पपीता और हल्दी से बना फेस पैक भी अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आप पपीते के गूदे में चुटकीभर हल्दी मिलाएं। हल्दी, कई तरह की त्वचा संबंधी समस्याओं को दूर करती है। हल्दी में एंटी-माइक्रोबियल और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो त्वचा से मुंहासों को दूर करते हैं। हल्दी, दाग-धब्बों से भी छुटकारा दिलाती है। आप सप्ताह में 1-2 बार इस फेस पैक को लगा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- चेहरे के काले दाग-धब्बों (डार्क स्पॉट्स) को हटाने के लिए खाएं ये 5 फूड्स, त्वचा में आने लगेगा निखार

4. पपीता और टमाटर फेस पैक 

चेहरे के दाग-धब्बों और टैनिंग हटाने के लिए आप पपीते और टमाटर से बना फेस पैक लगा सकते हैं। इसके लिए आप 2 चम्मच पपीते का गूदा लें। इसमें टमाटर का रस डालें और फिर चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। टमाटर में मौजूद गुण डार्क स्पॉट्स को मिटाते हैं। साथ ही, त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों की वजह से होने वाले नुकसान से भी बचाते हैं। अगर आपके चेहरे पर काले डार्क स्पॉट्स हैं, तो आप पपीते और टमाटर का फेस पैक लगा सकते हैं।  

Read Next

सीढ़ियां चढ़ते समय घुटनों में होता है दर्द? ये घरेलू उपाय दिलाएंगे छुटकारा

Disclaimer