
Papaya and besan face pack benefits : सेहत के साथ ही त्वचा की देखभाल करना भी बेहद आवश्यक होता है। यदि आप अपनी सेहत और त्वचा की देखभाल नहीं करते हैं तो इससे कई तरह की समस्याए शुरू हो सकती है। बाजार में त्वचा की सभी समस्याओं को दूर करने के लिए कई प्रोडक्ट्स मौजूद हैं। लेकिन इनके इस्तेमाल से आपकी त्वचा पर कई हानिकारक प्रभाव पड़ते हैं। साथ ही आपकी स्किन में कई अन्य समस्याएं शुरू हो जाती है। सेहत और त्वचा की कई समस्याओं को दूर करने के लिए आप पपीते और बेसन का उपयोग कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको पपीते और बेसन के फेस पैक से चेहरे पर होने वाले फायदों के बारे में बता रहे हैं। पपीते और बेसन में एंटाबैक्टीरियल और एंटी ऑक्सीडेंट गुण होते हैं। जो त्वचा को गहराई से पोषित कर उसकी समस्याओं को दूर करते हैं। आगे जानते हैं कि आप त्चवा को खूबसूरत को बनाने के लिए किस तरह पपीते और बेसन के फेस पैक का इस्तेमाल करें।
पपीते और बेसन के फेस पैक से होने वाले फायदे - Benefits of Applying Papaya And Besan Face Pack In Hindi
पिंपल्स को करें दूर
पपीते और बेसन के फेस पैक से आप अपने चेहरे के पिंपल्स को दूर कर सकते हैं। इस पैक में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण त्वचा के बैक्टीरिया को दूर करते हैं, और आपके पिंपल्स को दूर करने में सहायक होते हैं। इस फेस पैक से त्वचा का ऑयल कंट्रोल होता है और मुंहासे होने के अन्य कारण भी कम होने लगते हैं।
इसे भी पढ़ें : दूध में गुलाब जल मिलाकर लगाने से स्किन पर आएगी चमक, जानें इसे लगाने का तरीका
चेहरे पर आता है निखार
पपीते और बेसन के फेस पैक से आपके चेहरे पर निखार आता है। इस पैक से आपकी त्वचा की लगभग सभी समस्याएं दूर होती है और आपको दाग मुक्त साफ त्वचा मिलती है। पपीते और बेसन से चेहेरा एक्सफोलिएट होता है और धीरे-धीरे चेहरे की त्वचा चमकदार बनती है।
डेड सेल्स साफ होते हैं
इस फेस पैक को लगाने के बाद जब आप मसाज करते हुए इसे हटाते हैं तो इससे चेहरे में मौजूद डेड सेल्स साफ होते हैं। यदि लंबे समय तक डेड सेल चेहरे की त्वचा पर बने रहते हैं तो इससे दाग धब्बे और मुंहासे होने की संंभावना बढ़ जाती है। इसलिए चेहरे की त्वचा को समय-समय पर एक्सफोलिएट करना बेहद आवश्यक होता है।
ऑयल को करें बैलेंस
धूप व प्रदूषण की वजह से चेहरे पर एक परत बन जाती है। इसकी वजह से आपके चेहरे पर अधिक पसीना आने लगता है। ऐसे में जिन लोगों की त्वचा तैलीय होती है उनको कील मुंहासों और पिगमेंटेशन की समस्या होने लगती है। पपीते और बेसन के फेस पैक को इस्तेमाल करने से त्वचा का ऑयल धीरे-धीरे बैलेंस होने लगता है। जिससे आप चेहरा साफ और सुंदर दिखने लगता है।
दाग धब्बों को करें दूर
यदि आपके चेहरे पर भी पिपंल्स के दाग धब्बे बन गए हैं तो ऐसे में आप पपीते और बेसन का फेस पैक इस्तेमाल कर सकते हैं। कुछ सप्ताह इस फेस पैक को चेहरे पर लगाने से आपकी त्वचा से दाग कम होने लगते हैं। साथ ही चेहरे की त्वचा से कालापन भी दूर होने लगता है।
इसे भी पढ़ें : चेहरे पर लगाएं चंदन और हल्दी फेस पैक, खूबसूरती बढ़ेगी और मिलेंगे कई फायदे
पपीते और बेसन का फेस पैक कैसे इस्तेमाल करें - How To Use Papaya And Besan Facepack In Hindi
- इस फेस पैक को बनाने के लिए आप करीब एक कटोरा पपीता ले लें।
- ध्यान रहें कि इसका छिल्का पहले से ही हटा लें।
- इसके बाद इसमें करीब एक से डेढ़ चम्मच बेसन मिलाएं।
- इस दोनों के मिक्स करते हुए पेस्ट बना लें।
- अधिक फायदे के लिए आप इसमें करीब एक चम्मच गुलाब जल भी डाल सकते हैं।
- इस पैक को चेहरे पर करीब 15 से 20 मिनट के लिए लगाएं।
- इसके बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें।