Doctor Verified

पनीर डोडा (पनीर के फूल) खाने से सेहत को मिलेंगे ये 5 फायदे, जानें इसके नुकसान भी

Paneer Doda ke Fayde: पनीर के फूल (paneer ke phool benefits) सेहत के लिए फायदेमंद होता है। डायबिटीज के साथ ही यह कई समस्याओं को दूर करने में मददगार है
  • SHARE
  • FOLLOW
पनीर डोडा (पनीर के फूल) खाने से सेहत को मिलेंगे ये 5 फायदे, जानें इसके नुकसान भी


Paneer ke Phool Fayde: कई ऐसे फूल हैं, जो प्रकृति को सुंदर बनाने के साथ ही सेहत के लिए भी फायदेमंद होते हैं। इन्हीं में से एक है पनीर के फूल (Paneer Doda)। पनीर के फूल औषधीय गुणों (Paneer ke Phool ke Fayde) से भरपूर होते हैं। इनका सेवन शुगर को कम करने, अनिद्रा की समस्या दूर करने और त्वचा के लिए किया जा सकता है। आयुर्वेद में भी पनीर के फूलों का इस्तेमाल कई तरह की समस्याओं का इलाज करने के लिए किया जाता है। अगर आपके घर के आस-पास भी पनीर के फूल आसानी से मिल जाते हैं, तो आप भी इनका उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो पनीर के फूलों को किसी स्टोर से भी ला सकते हैं या फिर ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। नियमित रूप से पनीर के फूलों का सेवन करने से आपको भी लाभ मिल सकता है। तो आइए, डायटीशियन डॉक्टर सुगीता मुटरेजा से विस्तार से जानते हैं, पनीर के फूल के फायदे नुकसान और उपयोग का तरीका-

paneer ke fool ke fayde 

पनीर के फूल के फायदे- Paneer ke Phool Benefits in Hindi

पनीर के फूलों को पनीर डोडा (Paneer Doda in Hindi) के नाम से भी जाना जाता है। पनीर डोडा सामान्य से लेकर गंभीर बीमारियों को दूर करने में मदद करता है। अधिकतर डायटीशियन ब्लड शुगर लेवल (Blood Sugar Level) को कंट्रोल में रखने के लिए पनीर के फूल को डाइट में शामिल करवाते हैं। जानते हैं पनीर के फूल के फायदे (Paneer Doda Benefits in Hindi)- 

paneer ke fool for diabetes

1. डायबिटीज में लाभकारी पनीर के फूल- Paneer ke Phool for Diabetes

पनीर डोडा बेनिफिट्स फॉर डायबिटीज। डायबिटीज को नियंत्रण में रखने के लिए आयुर्वेद में कई जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इन्हीं में से एक है पनीर के फूल या पनीर डोडा। पनीर के फूल इंसुलिन को संतुलन में रखने में मदद करता है। सर्दियों में मधुमेह को कंट्रोल में रखने के लिए पनीर के फूल एक बेहतरीन (paneer ke phool benefits for diabetes) औषधि है। 

2. अनिद्रा की समस्या दूर करे पनीर के फूल- Paneer ke Phool for Insomnia

रातभर नींद न आना की समस्या अनिद्रा होती है। आजकल के बढ़ते तनाव, चिंता की वजह से अधिकतर लोग मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं है, जो अनिद्रा का कारण बनता है। अगर आप अनिद्रा से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो पनीर के फूलों का सेवन कर सकते हैं। पनीर के फूल अनिद्रा से छुटकारा दिलाने में फायदेमंद है। 

3. मोटापा कम करे पनीर के फूल- Paneer ke Phool for Weight Loss

पनीर के फूल फॉर वेट लॉस। गलत खान-पान, खराब लाइफस्टाइल मोटापे के मुख्य कारण हैं। अगर आप मोटापे से परेशान हैं, तो पनीर के फूलों को सेवन कर सकते हैं। पनीर के फूल में कई ऐसे औषधीय गुण होते हैं जो वजन कम करने में मदद करते हैं। वजन कम करने के लिए एक्सरसाइज के साथ ही पनीर के फूलों को भी डाइट में शामिल कर सकते हैं। 

4. त्वचा के लिए फायदेमंद पनीर के फूल- Paneer ke Phool for Skin

कील-मुहांसों, एंटी एजिंग, दाग-धब्बों जैसी त्वचा समस्याओं को दूर करने के लिए भी पनीर के फूलों के पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए पनीर के फूल का पानी पी सकते हैं। आप चाहें तो पनीर के फूलों का पानी स्किन पर भी लगा सकते हैं। इससे आपको त्वचा संबंधी समस्याओं में काफी आराम मिलेगा।

इसे भी पढ़ें - क्या आप भी ज्यादा खाते हैं पनीर? डायटीशियन से जानें इसके 4 नुकसान

paneer ke fool for cough

5. सर्दी-जुकाम और बुखार में लाभकारी- Paneer ke Phool Immunity Boosting

पनीर के फूल पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। इनमें कई ऐसे औषधीय गुण होते हैं, जो शरीर की इम्यूनिटी को बढ़ाते हैं। पनीर के काढ़े का सेवन करके आप सर्दी-जुकाम और बुखार जैसी समस्याओं से निजात पा सकते हैं। सर्दी-जुखाम के लिए अच्छा घरेलू उपाय है।

पनीर के फूल के नुकसान- Paneer ke Phool Side Effects in Hindi

पनीर डोडा के साइड इफेक्ट्स। पनीर के फूल सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं। लेकिन अधिक मात्रा में सेवन करने पर इससे सेहत को नुकसान भी हो सकता है। नीर के फूल के नुकसान/पनीर डोडा के नुकसान (Paneer ke Phool ke Nuksan or Side Effects)-

  • अगर पनीर के फूलों का सेवन गलत तरीके से किया जाएगा, तो इससे उल्टी की समस्या हो सकती है।
  • पनीर के फूल का अधिक सेवन करने से गैस, एसिडिटी की समस्या पैदा हो सकती है।
  • अगर आपको डायरिया, दस्त की समस्या रहती है तो इसके सेवन से बचें।
  • गर्भवती महिलाओं को इसका सेवन डॉक्टर की सलाह पर ही करना चाहिए।
  • गंभीर बीमारी होने पर भी पनीर के फूल को एक्सपर्ट की राय में ही लेना चाहिए।

पनीर के फूल का उपयोग- Panner ke Phool Uses in Hindi

आयुर्वेद में पनीर के फूलों का उपयोग कई तरह की औषधियां बनाने के लिए किया जाता है। लेकिन आप भी घर पर इनका सेवन आसानी से कर सकते हैं। जानें पनीर के फूलों का उपयोग-

1.पनीर के फूलों का काढ़ा (paneer ke phool kadha): आप पनीर के फूलों का सेवन काढ़े के रूप में कर सकते हैं।

2.पनीर डोडा पानी(paneer doda water): पनीर के फूलों का पानी भी कई समस्याओं को दूर करने में सहायक होता है। आप पनीर के फूल का पानी (paneer ke phool ka pani) भी पी सकते हैं। 10-12 फूलों को रातभर पानी में भिगोकर रख दें। सुबह उठकर इस पानी को पी लें। इससे आपकी कई समस्याएं दूर होंगी।

3.पनीर के फूल का चूर्ण (paneer ke phool churna): पनीर डोडा या पनीर के फूल का उपयोग चूर्ण के रूप में भी किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें - नकली पनीर खाने से खराब हो सकती है सेहत, जानें शुद्ध पनीर की पहचान के 4 तरीके

पनीर के फूल का पौधा (paneer ke phool)

पनीर का फूल सोलानसेआए परिवार का एक फूल है। यह फूल भारत में पाया जाता है। पनीर के फूलों का इस्तेमाल तरह-तरह की आयुर्वेदिक दवाइयां बनाने के लिए किया जाता है। पनीर के फूल स्वाद में मीठे होते हैं। इनमें शामक और मूत्रवर्धक गुण होते हैं। पनीर डोडा का पौधा कैसा होता है? पनीर के फूल का पौधा (paneer ke phool ka plant) झाड़ीदार होता है। इसमें छोटे-छोटे फूल होते हैं। इन पनीर के फूलों को उपयोग औषधी के रूप में किया जाता है।

इस आर्टिकल में हमने आपको पनीर के फूल की जानकारी उपलब्ध करवाई हैं। डायबिटीज के अलावा पनीर के फूलों को अस्थमा, मूत्रविकारों और थकान को दूर करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। आप भी अपनी सामान्य समस्याओं को दूर करने के लिए इसका सेवन कर सकते हैं। लेकिन अगर आपको कोई गंभीर रोग है, तो डॉक्टर की सलाह पर ही इसका सेवन करें।

Read Next

दिल को स्वस्थ रखने के लिए रोज खाएं अनार, हृदय रोगों का जोखिम होगा कम

Disclaimer