Ozempic For Weight Loss: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने दुनियाभर में सफलता की मिसाल कायम की है। उनके नक्शेकदम पर दुनिया भर के युवा चल पड़े हैं। सेहत के मामले में भी उन्होंने लोगों को खासा प्रभावित किया है। हाल ही में यह बात सामने आई थी कि एलन मस्क वेट लॉस के लिए ओजेम्पिक नाम की दवा लेते हैं। चेल्सी हैंडलर और ट्रेसी मोर्गन जैसे कई हॉलीवुड स्टार्स भी वजन कम करने के लिए ओजेम्पिक का सेवन करने की बात कुछ मीडिया इंटरव्यू में बता चुके हैं। लेकिन सवाल उठता है कि ओजेम्पिक खाकर वजन कम करना कितना सही है? क्या यह हमारी सेहत के लिए अच्छा है? ऐसे कई सवाल है, जिनका जवाब आपको पता होना चाहिए, खासकर उन लोगों को जो वेट लॉस के इंस्टेंट उपाय की तलाश में रहते हैं। इस लेख में हम जानेंगे कि वेट लॉस के लिए ओजेम्पिक का सेवन करना चाहिए या नहीं। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में हॉस्पिटल मैनेजमेंट के एचओडी डॉ राजेश हर्षवर्धन से बात की।
पतला होने की दवा ओजेम्पिक क्या है?- Ozempic For Weight Loss
डेनमार्क की फार्मा कंपनी नोवो नॉर्डिस्क (Novo Nordisk) ओजेम्पिक और वेगोवी नाम की दवाएं बनाई हैं। भारत में भी ओजेम्पिक जैसे इंजेक्शन की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। ओजेम्पिक (Ozempic) एक दवा है जिसमें सेमाग्लूटाइड (Semaglutide) पाया जाता है। सेमाग्लूटाइड ग्लूकागन नाम के एक अन्य हार्मोन को कम करता है, जो ब्लड शुगर को बढ़ाने का काम करता है। इसे मूल रूप से टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों के ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। हाल ही में इस दवा का सेवन वेट लॉस के लिए किया जा रहा है।
वेट लॉस के लिए ओजेम्पिक का सेवन करना चाहिए?- Ozempic is Safe For Weight Loss
डॉ राजेश हर्षवर्धन ने बताया कि ओजेम्पिक मूल रूप से डायबिटीज के मरीजों के लिए विकसित की गई दवा है, इसे केवल वजन घटाने के लिए इस्तेमाल करना सही नहीं है। कई लोग, इस दवा को विदेश से मंगवाकर खा रहे हैं, लेकिन डॉक्टर की सलाह के बगैर इस दवा का सेवन उचित नहीं है। यह दवा आपके मेटाबॉलिज्म और हार्मोनल बैलेंस पर गहरा प्रभाव डाल सकती है। अगर कोई व्यक्ति नॉन-डायबिटिक होते हुए ओजेम्पिक लेता है, तो इसके कुछ संभावित साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं, जैसे- मितली, उल्टी, पेट में दर्द, डिहाइड्रेशन, गॉलब्लैडर की समस्याएं, किडनी की समस्याएं आदि।
इसे भी पढ़ें- स्टेरॉइड्स लेने के बाद तेजी से बढ़ गया था वेट, जानें हेल्दी डाइट की मदद से पूजा ने कैसे घटाया 13 किलो वजन
ओजेम्पिक के कोई लॉन्ग-टर्म साइड इफेक्ट्स हैं?- Long Term Health Risks of Ozempic
ओजेम्पिक के भी कुछ संभावित लॉन्ग-टर्म साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं-
- लंबे समय तक ओजेम्पिक का सेवन करने से, पाचन तंत्र से संबंधित समस्याएं जैसे- मितली, उल्टी, और दस्त जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं।
- सेमाग्लूटाइड के इस्तेमाल से किडनी पर प्रभाव पड़ सकता है, खासकर उन लोगों में जो पहले से ही किडनी की समस्याओं से पीड़ित हैं।
- लंबे समय तक सेमाग्लूटाइड का इस्तेमाल करने से कुछ व्यक्तियों में गॉलस्टोन (Gallstones) बनने की संभावना हो सकती है, जो कि गॉलब्लैडर की समस्याएं पैदा कर सकता है।
- सेमाग्लूटाइड के इस्तेमाल से पैंक्रियास में सूजन का खतरा बढ़ सकता है, जो गंभीर हो सकता है।
ओजेम्पिक पर कोई क्लीनिकल ट्रॉयल चल रहा है?- Clinical Trail on Ozempic
हां, इस वक्त शोधकर्ता वेट लॉस पर ओजेम्पिक के प्रभाव पर शोध कर रहे हैं। एक क्लीनिकल ट्रॉयल को सेमाग्लूटाइड की प्रभावशीलता का मूल्यांकन करने के लिए आयोजित किए गया था। इस ट्रायल में, जिन प्रतिभागियों ने सेमाग्लूटाइड लिया, उन्होंने लगभग 15 प्रतिशत तक वजन घटाया, जो प्लेसीबो ग्रुप के लोगों से ज्यादा था। ट्रायल ने डायबिटीज रोगी और नॉन-डायबिटिक मरीजों दोनों में वजन घटाने के प्रभावों की जांच की, जिसमें वजन में कमी पाई गई। ट्रायल्स ने इस दवा के लंबे समय तक इस्तेमाल के परिणामों का मूल्यांकन भी किया, जहां प्रतिभागियों के वजन में स्थिर कमी दर्ज की। हालांकि इस वक्त वेट लॉस के लिए इसका इस्तेमाल सुरक्षित नहीं है, क्योंकि शोध लगातार जारी है।
एफडीए के मुताबिक ओजेम्पिक को डायबिटीज के अलावा इस्तेमाल करना चाहिए?- What FDA Say About Ozempic
फूड ऐंड ड्रग डमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक, नॉन-डायबिटिक व्यक्तियों को केवल वजन घटाने के लिए ओजेम्पिक का सेवन नहीं करना चाहिए। इसका इस्तेमाल सिर्फ टाइप 2 डायबिटीज के इलाज के लिए होना चाहिए। हालांकि, सेमाग्लूटाइड के प्रभावों के कारण कुछ नॉन-डायबिटिक व्यक्ति वजन घटाने के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन इससे उनकी सेहत बिगड़ सकती है।
ओजेम्पिक (Ozempic) का इस्तेमाल टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों में ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसका सेवन वेट लॉस के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। यह सेहत को बिगाड़ सकता है।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।
image credit: reddit.com, newatlas.com