Expert

प्रोटीन डाइट लेकर जल्‍दी वेट लॉस करना चाहते हैं, तो बरतें ये 5 सावधान‍ियां

वजन कम करने के ल‍िए प्रोटीन का सेवन जरूरी होता है। प्रोटीन की मदद से एनर्जी म‍िलती है और जल्‍दी वेट लॉस करने में मदद म‍िलती है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
प्रोटीन डाइट लेकर जल्‍दी वेट लॉस करना चाहते हैं, तो बरतें ये 5 सावधान‍ियां

Precautions For Losing Weight With Protein Diet: वजन घटाने के लिए प्रोटीन का सेवन बहुत जरूरी है। जब आप प्रोटीन खाते हैं, तो आपका शरीर इसे पचाने और प्रोसेस करने के लिए अधिक कैलोरी बर्न करता है, जिससे मेटाबॉलिज्म तेज होता है और वेट लॉस में मदद म‍िलती है। प्रोटीन का  सेवन करने से आपको लंबे समय तक भूख महसूस नहीं होती। प्रोटीन आपकी भूख को कंट्रोल करने वाले हार्मोन्‍स की मात्रा को बढ़ाता है। इससे आप कम खाना खाते हैं और अनावश्यक कैलोरी का सेवन कम करते हैं। प्रोटीन का सेवन ब्लड शुगर को स्थिर रखने में मदद करता है, जिससे इंसुलिन के स्तर में अधिक उतार-चढ़ाव नहीं होता। जब आपका ब्लड शुगर संतुलित होता है, तो आपको शुगर क्रेविंग्स कम होती हैं, जो वजन घटाने में मददगार साब‍ित होता है। लेक‍िन प्रोटीन का सेवन वेट लॉस के ल‍िए तभी असरदार होगा, जब आप प्रोटीन का सेवन करने का सही तरीका आजमाएंगे। इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी 5 सावधान‍ियां ज‍िसे वेट लॉस के ल‍िए प्रोटीन का सेवन करते वक्‍त अपनाना चाह‍िए। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने Holi Family Hospital, Delhi की डाइटि‍श‍ियन सना गिल (Sanah Gill) से बात की।      

प्रोटीन डाइट से वजन घटाने के लिए बरतें ये जरूरी सावधानियां- Precautions For Losing Weight With Protein Diet

protein diet for weight loss

प्रोटीन डाइट वेट लॉस के लिए एक प्रभावी तरीका है, क्योंकि प्रोटीन आपके मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है और लंबे समय तक पेट भरा हुआ महसूस होता है। हालांकि, केवल प्रोटीन डाइट लेने से वजन घटाने में मदद म‍िलेगी, ऐसा जरूरी नहीं है। इसके साथ कुछ सावधानियों का पालन करना बेहद जरूरी है। हम आपको कुछ जरूरी सावधानियां बताने जा रहे हैं, जो आपको वेट लॉस के दौरान प्रोटीन डाइट लेते समय ध्यान में रखनी चाहिए- 

1. प्रोटीन की अधिक मात्रा से बचें- Avoid High Protein Diet 

यह सही है कि वेट लॉस के लिए प्रोटीन जरूरी है, लेकिन ज्‍यादा मात्रा में प्रोटीन लेना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। अगर आपका शरीर जरूरत से ज्‍यादा प्रोटीन लेता है, तो वह इसे फैट के रूप में स्टोर कर सकता है, जिससे वजन घटाने के बजाय वजन बढ़ने का खतरा रहता है। आमतौर पर वेट लॉस के लिए दिन में 1.6 ग्राम प्रति किलोग्राम शरीर के वजन के हिसाब से प्रोटीन लेना काफी होता है।

इसे भी पढ़ें- Grains For Weight Loss: वजन घटाने के ल‍िए कौन से अनाज खाएं और कौन से नहीं? जानें एक्सपर्ट से

2. सही प्रकार के प्रोटीन का चयन करें- Choose Right Type of Protein

प्रोटीन के सभी स्रोत समान नहीं होते। नॉन-वेज स्रोत जैसे मांस, मछली और अंडे प्रोटीन का अच्छा स्रोत हो सकते हैं, लेकिन इनका ज्‍यादा सेवन कोलेस्ट्रॉल और सैचुरेटेड फैट की वजह से हानिकारक हो सकता है। इसल‍िए, अपने आहार में प्लांट-बेस्ड प्रोटीन जैसे दालें, बीन्स, टोफू और क्विनोआ को भी शामिल करें। यह न सिर्फ आपके प्रोटीन की जरूरत को पूरा करेगा, बल्कि साथ में जरूरी फाइबर और अन्य न्यूट्रिएंट्स भी प्रदान करेगा।

3. हाइड्रेशन का ध्यान रखें- Focus on Water Intake 

प्रोटीन के पाचन के लिए आपके शरीर को ज्‍यादा पानी की जरूरी होती है। प्रोटीन के मेटाबॉलिज्म के दौरान यूरिया जैसे बायप्रोडक्ट्स बनते हैं, जिन्हें निकालने के लिए आपकी क‍िडनी को ज्‍यादा मेहनत करनी पड़ती है। इसलिए, प्रोटीन डाइट लेते समय पर्याप्त पानी पीना बेहद जरूरी है, ताकि शरीर में डिहाइड्रेशन न हो और क‍िडनी पर जरूरत से ज्‍यादा दबाव न पड़े।

4. संतुलित आहार लें- Take Balanced Diet

केवल प्रोटीन पर निर्भर रहना आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। कार्बोहाइड्रेट्स और फैट भी शरीर के लिए जरूरी होते हैं। कार्बोहाइड्रेट्स आपको ऊर्जा प्रदान करते हैं, जबकि हेल्दी फैट्स हार्मोनल बैलेंस बनाए रखने में मदद करते हैं। इसलिए, प्रोटीन डाइट के साथ-साथ फलों, सब्जियों और हेल्दी फैट्स का भी सेवन करें, ताकि शरीर को सभी जरूरी न्यूट्रिएंट्स मिल सकें।

5. एक्‍सपर्ट की सलाह पर प्रोटीन डाइट लें- Take Expert Advice For Protein Diet

प्रोटीन का ज्‍यादा सेवन कुछ मामलों में स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर सकता है, जैसे कि क‍िडनी की समस्या, कैल्शियम की कमी और हड्डियों की कमजोरी। खासकर अगर आपको पहले से कोई स्वास्थ्य समस्या है, तो प्रोटीन डाइट शुरू करने से पहले डॉक्टर या एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें। हमेशा मॉडरेशन में प्रोटीन का सेवन करें और अपनी डाइट को नियमित रूप से मॉनिटर करें।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

बच्चेदानी में इंफेक्शन होने पर क्या खाना चाहिए? एक्सपर्ट से जानें

Disclaimer