संतरा एक इम्यूनिटी बूस्टर फल है, जो कि विटामिन सी और कुछ खास एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर है। पर क्या आपने कभी बालों के लिए संतरे के उपयोगके बारे में सोचा है! जी हां, बालों के लिए आप संतरे का प्रयोग कई तरह से कर सकते हैं। आप संतरे के इस्तेमाल से बालों के लिए स्क्रब, शैंपू, तेल, हेयर मास्क और कंडीशनर बना सकते हैं। इसके इस्तेमाल से जहां आप स्कैल्प इंफेक्शन से बच सकते हैं तो, वहीं ये डैंड्रफ को कम करके आपके बालों के विकास में मदद कर सकता है। इसके अलावा भी बालों के लिए संतरे के फायदे (orange benefits for hair) कई हैं। तो, आइए जानते हैं बालों के लिए संतरे का उपयोग कैसे करें (How to use oranges for hair) और फिर जानेंगे इसके फायदे।
Image credit: freepik
बालों के लिए संतरे का उयोग-How to use oranges for hair
1. ऑरेंज-ऐप्पल प्यूरी मास्क
ऑरेंज-ऐप्पल प्यूरी मास्क आपके बालों को बढ़ाने में तेजी से मदद करती है। ये आपके स्कैल्प को नरिश करती है और इसका पोर्स को क्लीन करके बालों की जड़ों तक ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाती है। इससे बाल तेजी से बढ़ पाते हैं। इस मास्क को बनाने के लिए
- -2 संतरा और 1 सेब लें। दोनों को छील कर एक ब्लेंडर में पीस कर अच्छी सी प्यूरी बना लें।
- - अब इस प्यूरी को अपने स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगाएं
- -फिर बालों के सिरों तक इसे फैलाएं।
- -मिश्रण को 30 मिनट के लिए सेट होने दें।
- -फिर, अपने बालों से ठंडे पानी से अच्छी तरह से धो लें।
- - अब अपने बालों को हल्के शैम्पू से धो लें।
इसे भी पढ़ें: बाल धाेने के बाद फॉलाे करें सही हेयर केयर रूटीन, बाल रहेंगे मजबूत-घने
2. ऑरेंज प्यूरी ऑयल
रूखे बेजान बालों के लिए ऑरेंज प्यूरी ऑयल बहुत ही फायदेमंद है। ये दो तरीके से काम करता है। पहले तो ये बालों को अंदर से नरिश करता है दूसरा ये बालों में जान लाता है और इसकी चमक बढ़ाता है। ऑरेंज प्यूरी ऑयल बनाना बहुत आसान है। इसके लिए
- -पहले तो 3 संतरे लें और उसे ऐसे कद्दूकस करें कि उसका छिलका छोटे-छोटे टुकड़ों में बाहर आ जाए। ध्यान रहे कि संतरा पूरा कद्दूकस ना करें।
- -अब इस कद्दूकस किए हुए छिलके को मिक्सर में पीस कर पाउडर बना लें और इसे एक डिब्बे में बंद करके रख लें।
- -अब एक संतरा लें और उससे बस 2 चम्मच का रस निकाल कर पाउडर में मिला लें।
- -अब इस डिब्बे में जिसमें आपने पाउडर और संतरे का रस रखा है उसमें नारियल तेल डाल लें।
- -अब सबको अच्छे से मिलाएं। इस प्यूरी को धूप में रखें और बालों में इस्तेमाल करते रहें।
Image credit: The Today Show
3. ऑरेंज प्यूरी कंडीशनर
अगर आपके बाल बहुत ज्यादा रूखे और बेजान हैं तो, आपको ऑरेंज प्यूरी कंडीशनर का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके लिए
- -सबसे पहले एक संतरे को पीस कर उसका रस निकाल लें।
- -अब इसमें एलोवेरा जेल मिलाएं।
- -जब दोनों मिल कर थोड़ा गाढ़ा हो जाए, तो इसे बालों में लगाएं।
- -अब लगभग 30 मिनट तक इसे बालों में लगे छोड़ दें।
- -अब बालों को शैंपू कर लें।
- -शैंपू करने के बाद आप पाएंगे कि आपके बालों में जान आ गई है। इससे रूखापन कम हो जाएगा और बाल मुलायम हो जाएंगे।
बालों के लिए संतरा के फायदे-Orange benefits for hair
1. बालों की ग्रोथ बढ़ाता है
संतरे में पाए जाने वाला विटामिन सी सामग्री बालों के विकास को बढ़ावा दे सकती है और बालों का झड़ना कम करती है। संतरा मैग्नीशियम, फाइबर, बीटा-कैरोटीन, फ्लेवोनोइड्स और एंटीऑक्सिडेंट का भी एक समृद्ध स्रोत है, जो कि बालों का लंबा, घना बनाने के साथ इसके टेक्सचर को बनाता है।
Image credit: freepik
इसे भी पढ़ें: बालों के लिए नमक: ऑयली बालों से छुटकारा पाने और बालों की चमक बढ़ाने के लिए इन 4 तरीके से करें नमक का प्रयोग
2. डैंड्रफ से छुटकारा दिलाता है
अगर आप डैंड्रफ की समस्या से जूझ रहे हैं तो संतरे आपके बालों के लिए बहुत मददगार है। जी हां, आप अगर बालो के लिए इन तीनों प्यूरी का इस्तेमाल करें, तो इसका विटामिन सी और नारियल तेल का एंटीबैक्टीरियल गुण डैंड्रफ से छुटकारा दिलाने में मदद करेगा।
3. बालों की चमक बढ़ाएगा
ऑरेंज प्यूरी ऑयल बालों में लगाने से ये बालों की चमक बढ़ाने में मदद करता है। ध्यान रहे कि ऑयल लगाते समय इसे बालों की जड़ों तक पहुंचना सुनिश्चित करें। कुछ घंटों के लिए ऐसे रहने दें और फिर बालों को शैंपू कर लें। इस तरह आप मुलायम और चमकते बाल पा लेंगे।
अगर आप अपने बालों को हमेशा हेल्दी, लंबे और खूबसूरत रखना चाहते हैं तो, सप्ताह में एक बार बालों के लिए संतरे की इन विभिन्न प्रयोगों का इस्तेमाल जरूर करें। तो, अगर आपने बालों के लिए संतरे का इस्तेमाल कभी नहीं किया तो, एक बार ट्राई जरूर करें।
Main image credit: Prevention.com
Read more articles on Hair-Care in Hindi