संतरे का सेवन स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होता है। संतरे को इम्यूनिटी बढ़ाने से लेकर त्वचा को सेहतमंद रखने तक कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने के लिए जाना जाता है। इस अद्भुत फल में विटामिन सी के साथ ही कई औषधीय गुण मौजूद होते हैं। लेकिन हम में से ज्यादातर लोग यह नहीं जानते हैं कि सिर्फ संतरे ही नहीं, संतरे के छिलके भी स्वास्थ्य के लिए चमत्कार कर सकते हैं खासकर त्वचा के लिए। बाजार में ऐसे कई स्किन केयर प्रोडक्ट्स मौजूद हैं जिनमें संतरे के छिलके का इस्तेमाल मुख्य सामग्री के रूप में किया जाता है। संतरे के छिलके विटामिन सी,ए और ई से भरपूर होते हैं, जो त्वचा के सेहतमंद रखने के लिए बेहद जरूरी हैं।
अब सवाल यह है कि आप संतरे के छिलकों का इस्तेमाल त्वचा को सेहतमंद रखने के लिए कैसे कर सकते हैं? हम में से ज्यादातर लोग यह नहीं जानते हैं कि संतरे के छिलकों त्वचा पर इस्तेमाल करने का सबसे सरल तरीका है त्वचा पर संतरे के छिलके के साबुन का प्रयोग। जिसे घर पर बहुत आसानी से बनाया जा सकता है। इस लेख में हम आपको घर पर संतरे के छिलकों का साबुन बनाने का तरीका (How To Make Orange Peel Soap In Hindi) और त्वचा के लिए इसके फायदों के बारे में विस्तार से बता रहे हैं (Orange Peel Soap Benefits for Skin in Hindi)।
त्वचा के लिए ऑरेंज पील साबुन के फायदे (Orange Peel Soap Benefits In Hindi)
- त्वचा पर अतिरिक्त तेल को कंट्रोल करता है। संतरे के छिलके एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी से भरपूर होते हैं। जिन्हें त्वचा में तेल के अवशोषण को बेहतर बनाने केलिए जाना जाता है। यह त्वचा पर अतिरिक्त तेल को कंट्रोल करने में बेहद कारगर है साथ ही इससे त्वचा पर मौजूद गंदगी और मृत कोशिकाओं को हटाने में भी मदद मिलती है।
- बड़े रोम छिद्रों को सिकोड़ने करने में मदद करता है। संतरे के छिलके रोम छिद्रों की गहराई से सफाई करते हैं और रोमछिद्रों को टाइट या सिकोड़ने करने में मदद करते हैं।
- त्वचा को टाइट करने में मदद मिलती है। साथ ही त्वचा की महीने रेखाओं और झुर्रियों को भी कम करता है।
- मुंहासों को ठीक करता है, क्योंकि संतरे के छिलके एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-माइक्रोबियल गुणों से भरपूर होते हैं। साथ ही ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स से छुटकारा दिलाता है।
- आपको एक साफ और दमकती त्वचा प्रदान करता है। यह त्वचा से कील-मुंहासे, दाग-धब्बों को हटाने में मदद करता है और त्वचा की रंगत में सुधार करता है।
इसे भी पढें: गर्मी में लगाएं चंदन से बने ये 5 होममेड फेस पैक, मिलेगी निखरी और दमकती त्वचा
घर पर कैसे बनाएं संतरे के छिलके का साबुन (How To Make Orange Peel Soap In Hindi)
इसके लिए आपको चाहिए....
- ट्रांसपेरेंट सोप बेस के 15 क्यूब्स
- 1 चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर
- 1 विटामिन ई ऑयल कैप्सूल
- लेमन एसेंशियल ऑयल
- सिलिकॉन साबुन मोल्ड
इसे भी पढें: पपीते से मिटाएं चेहरे की झाइयां, घर पर बनाकर लगाएं ये 4 फेस पैक
ऑरेंज पील सोप बनाने का तरीका (Orange Peel Soap Recipe In Hindi)
ऑरेंज पील सोप बनाने के लिए आपको सबसे पहले ट्रांसपेरेंट सोप बेस छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लेना है। क्यूब्स का आकार आपको 1 इंच तक रखना है। उसके बाद आपको ट्रांसपेरेंट सोप बेस के 15 क्यूब्स लेने हैं और उन्हें आपको एक बाउल में माइक्रोवेव करना है। लगभग 40 सेकंड में आपके क्यूब्स पिघल जाएंगे। अब इससे पहले कि साबुन सख्त होना शुरू हो जाए साबुन बनाने की प्रक्रिया को तेजी से करना है। पिघले हुए बेस में संतरे के छिलके का पाउडर, विटामिन ई तेल और लेमन एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदों को मिलाएं। इसे अच्छी तरह मिलाएं जिससे कि इसमें किसी भी तरह की गुठली ना बने और स्मूथ पेस्ट बनें। इस पेस्ट को आपको एक साबुन के मोल्ड में डालना है और उसके ठंडे औ सख्त होने का इंतजार करना है, लगभग 1 घंटे में साबुन सख्त हो जाएगा।
All Image Souce: Freepik.com