गर्मी में लगाएं चंदन से बने ये 5 होममेड फेस पैक, मिलेगी निखरी और दमकती त्वचा

निखरी त्वचा पाने के लिए चंदन से बने इन होममेड फेस पैक को जरूर करें ट्राई, जानें बनाने का आसान तरीका।
  • SHARE
  • FOLLOW
गर्मी में लगाएं चंदन से बने ये 5 होममेड फेस पैक, मिलेगी निखरी और दमकती त्वचा

मुहांसे, त्वचा का रूखापन, ऑयली स्किन और त्वचा से जुड़ी कई अन्य समस्याओं से राहत दिलाने में चंदन बेहद गुणकारी होता है। यह आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज और हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है। इसके साथ ही इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा कि नमी बनी रहती है। यह स्किन व्हाइटनिंग गुणों से भरपूर होता है। इसका फेस पैक लगाने से आपकी त्वचा में निखार आता है। चंदन के फेस पैक में एंटी-एजिंग गुण होते हैं जो चेहरे की झुर्रियों से छुटकारा दिलाते हैं। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटीमाइक्रोबियल गुण स्किन को डैमेज होने से भी बचाते हैं। (DIY sandalwood face packs for glowing skin in hindi)

आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताने जा रहे हैं चंदन से बने होममेड फेस पैक के बारे में जिन्हें गर्मियों में लगाने से आपकी त्वचा को ठंडक मिलेगी साथ ही आपके चेहरे में निखार भी आएगा। चलिए विस्तार से जानते हैं इन्हें बनाने का तरीका (How to make sandalwood face packs in hindi) - 

1. हल्दी और चंदन से बनाएं फेस पैक

  • हल्दी और चंदन का फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल लें।
  • अब इस बाउल में एक चम्मच चंदन पाउडर डालें।
  • चंदन पाउडर में एक चुटकी हल्दी मिलाएं।
  • अच्छे से मिक्स होने के बाद इसमें पानी डालकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें।
  • इसे अपने चेहरे व गर्दन पर लगाएं।
  • 10 से 15 मिनट लगा रहने के बाद इसे सादे पानी से धोएं।

2. टमाटर के जूस और चंदन से बनाएं फेस पैक

  • आधे चम्मच चंदन पाउडर में एक चम्मच टमाटर का जूस मिलाएं।
  • इस मिश्रण में आधा चम्मच मुल्तानी मिट्टी अच्छे से मिलाएं। 
  • अब इसमें गुलाब जल डालें और पेस्ट बना लें।
  • 15-20 मिनट के लिए इसे अपने चेहरे पर लगाएं।
  • इसके बाद इसे साफ पानी से धोएं।

3.  चंदन और दूध का फेस पैक

  • इस फेस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में एक चम्मच चंदन पाउडर लें।
  • अब इसमें कच्चा दूध मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।
  • इसे अपने फेस पर लगाएं।
  • 10 मिनट के बाद धोएं। 

4. चंदन के साथ शहद मिलाकर बनाएं फेस पैक

  • एक चम्मच चंदन पाउडर में शहद मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें।
  • इस पेस्ट को चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें।
  • अब चेहरा धो लें। 

5. चंदन पाउडर और बेसन का फेस पैक

  • एक चम्मच चंदन पाउडर में दो चम्मच बेसन मिलाएं।
  • अब इसमें एक चुटकी हल्दी मिला लें। 
  • इसमें गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बना लें।
  • इसे पास्ट को चेहरे पर लागाएंष
  • सूखने के बाद चेहरा धो लें। 

चंदन से बने इन फेस पैक को लगाने से ग्लोइंग स्किन पाने में मदद मिलती है। चंदन एंटी टैनिंग एजेंट होता है। चंदन से बने फेस पैक आपके चेहरे को दाग-धब्बों से निजात दिलाते हैं। साथ ही पूरी तरह से नेचुरल होने के कारण इससे कोई नुकसान भी नहीं होता। लेकिन फिर भी अगर इसे बनाने में प्रयोग की गई किसी सामग्री से आपको एलर्जी है तो इसे अपने चेहरे पर लगाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। (Homemade chandan face pack making tips in hindi)

 

Read Next

धूप के कारण चेहरा हो गया काला तो घर पर करें टैन‍ र‍िमूवल फेश‍ियल, जानें तरीका

Disclaimer