
मौसम ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं, ऐसे समय में टैनिंग होना एक आम समस्या है जिसे दूर करने के लिए आप फेशियल का फायदा उठा सकते हैं। दरअसल टैनिंग के कारण स्किन का रंग डार्क हो जाता है और स्किन टोन में फर्क देखने को मिलता है। फेशियल के जरिए आप स्किन से टैनिंग को निकाल सकते हैं। टैनिंग की समस्या को दूर करने के लिए आपको 5 आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे जो हम आगे जानेंगे। टैनिंग की समस्या को दूर करने के लिए आप इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें।
1. पहला स्टेप: कच्चे दूध से स्किन को साफ करें (Clean your face with raw milk)
- टैन हटाने का सबसे पहला स्टेप है अच्छी तरह से क्लीन करना।
- त्वचा को क्लीन करने के लिए आप कच्चे दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- कच्चे दूध से स्किन साफ होती है और स्किन में जमी गंदगी साफ होती है।
- टैनिंग की समस्या को दूर करने के लिए भी कच्चा दूध फायदेमंद माना जाता है।
- कच्चे दूध का इस्तेमाल करने के लिए आप रूई को दूध में डुबाएं फिर इससे चेहरे को अच्छी तरह से क्लीन करें।
- आप सर्कुलेशन मोशन में फेस के ऊपर कच्चा दूध लगाकर कॉटन से क्लीन करते हुए चेहरे को साफ कर लें।
इसे भी पढ़ें- चेहरे पर लगाएं संतरे के छिलके का पाउडर और दूध मिलाकर, स्किन में आएगी जान और बढ़ेगा निखार
2. दूसरा स्टेप: स्किन को एक्सफोलिएट करें (Exfoliate your skin)
- दूसरा स्टेप है कि स्किन को एक्सफोलिएट करें।
- स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए आप कॉफी और चीनी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- कॉफी और चीनी को मिक्स करें, उसमें नींबू का रस एड करें और स्किन पर मसाज करते हुए लगा लें।
- अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है नींबू का रस इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट करके जरूर चेक कर लें।
- सर्कुलर मोशन में हाथों को घुमाएं और चेहरे की स्किन को स्क्रब करें।
3. तीसरा स्टेप: चेहरे को भाप दें (Steaming)
- अपनी स्किन को भाप दें, भाप देने से स्किन के रोम छिद्र खुल जाते हैं और इसके बाद जो भी प्रोडक्ट आप स्किन में लगाएंगे तो वो ठीक ढंग से एप्लाई होगा।
- त्वचा को भाप देने के लिए एक बर्तन में गरम पानी भरें और उसके ऊपर चेहरे को झुकाकर चेहरे को कम से कम 10 मिनट के लिए भाप दें।
4. चौथा स्टेप: फेसपैक एप्लाई करें (Apply facepack)
- चौथे स्टेप में आप स्किन पर फेसपैक एप्लाई करें।
- फेसपैक के तौर पर आप शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- शहद, स्किन के लिए नैचुरल ब्लीच का काम करती है।
- आप अपने चेहरे पर शहद एप्लाई करके छोड़ दें और स्किन को शहद को एब्सॉर्ब करने दें।
- शहद लगाने से टैनिंग भी दूर होती है, आप स्किन पर शहद और दही का मिश्रण भी लगा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- सेहत के लिए फायदेमंद भी होते हैं प्यूरीन वाले कुछ फूड्स, जानें इनके बारे में
एलोवेरा का इस्तेमाल
- चौथे स्टेप में आप शहद की जगह एलोवेरा का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
- एलोवेरा के इस्तेमाल से टैनिंग की समस्या दूर होती है।
- एलोवेरा एप्लाई करने से स्किन ग्लोइंग और टाइट होती है।
- एलोवेरा की मदद से टैनिंग के कारण होने वाली टैनिंग की समस्या भी दूर होती है।
- एलोवेरा से स्किन को मॉइश्चर और हाइड्रेशन भी मिलता है।
- आप स्किन पर एलोवेरा एप्लाई करने के आधे घंटे बाद चेहरे को धो लें।
5. पांचवा स्टेप: स्किन की मसाज करें (Massage your skin)
- आप स्किन की मसाज करें, मसाज के लिए आप अपनी पसंद का मॉइचराइजर या फेशियल ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- फेसपैक लगाने के बाद स्किन टाइट महसूस होगी, टैनिंग के कारण स्किन में रैशेज या रेडनेस की समस्या हो जाती है जिसे दूर करने के लिए आपको स्किन को मॉइश्चर देना जरूरी है इसलिए ये स्टेप मिस न करें।
इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप स्किन से टैनिंग की समस्या को दूर कर सकते हैं।