बालों का झड़ना कम करने में असरदार हैं भिंडी का तेल, जानें इस्तेमाल का तरीका और अन्य फायदे

Okra Oil For Hair Growth: बालों में भिंडी का तेल लगाने से बालों की जड़े मजबूत होती हैं। आइए जानें यह बालों के लिए कैसे फायदेमंद है?    
  • SHARE
  • FOLLOW
बालों का झड़ना कम करने में असरदार हैं भिंडी का तेल, जानें इस्तेमाल का तरीका और अन्य फायदे


भिंडी को पोषक तत्वों का भंडार माना जाता है। इसका सेवन पाचन तंत्र को दुरुस्त बनाने में मदद कर सकता है। वहीं इसे बालों के लिए भी फायदेमंद माना जाता है। इसमें पाया जाने वाला चिपचिपा पदार्थ बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाने में मदद कर सकता है। लेकिन क्या आप जानते हैं बालों के लिए भिंडी का तेल भी फायदेमंद माना जाता है? जी हां, भिंडी के जेल की तरह इसका तेल भी बालों की समस्याओं को दूर कर सकता है। यह तेल बालों की जड़े मजबूत करके बालों का झड़ना रोक सकता है। आइए इस लेख के माध्यम से जानें इसके और अन्य फायदे। 

benefits of okra oil

भिंडी के तेल के फायदे (Okra Oil Benefits For Hair In Hindi) 

भिंडी का तेल बालों की सभी समस्याओं के लिए असरदार माना गया है। भिंडी के तेल में एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन-सी की भरपूर मात्रा पायी गई है। इससे बालों में मसाज करने से बालों का झड़ना प्राकृतिक रूप से कम होता है। भिंडी के तेल में विटामिन-के और कोलेजन भी पाया जाता है, जिससे बालों में चमक बनी रहती है। 

भिंडी के तेल के अन्य फायदे( Benefits of okra oil in hindi) 

बालों का झड़ना रोके

भिंडी के तेल से स्कैल्प पर मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। यह बालों की जड़ो को मजबूत बनाता है, जिससे प्राकृतिक रूप से बालों का झड़ना कम होता है। 

इसे भी पढे़- स्किन और बालों की कई परेशानियों को दूर करता है भिंडी का पानी, जानें इस्तेमाल का तरीका

बेजान बालों से छुटकारा दें

अगर आपके बाल रूखे और बेजान हो गए हैं, तो ऐसे में भिंडी का तेल आपके लिए असरदार साबित हो सकता है। इसमें मौजूद विटामिन्स बालों में शाइन बनाए रखने में मदद कर सकते हैं। 

ग्लोइंग स्किन बनाए रखे

त्वचा में निखार बनाए रखने के लिए भिंडी का तेल इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और हाइड्रेटिंग गुण त्वचा में ग्लो लाने में मदद कर सकते हैं। 

डार्क स्पॉट्स कम करें

भिंडी का तेल डार्क स्पॉट्स और पिगमेंटेशन की समस्या में राहत दे सकता है। चेहरे पर भिंडी का तेल लगाने से दाग धब्बे, पिगमेंटेशन और पिंपल्स की समस्या कम होने में मदद मिल सकती है। 

इसे भी पढे़- बालों पर भिंडी का जेल लगाने से दूर होंगी कई समस्याएं, जानें इस्तेमाल का तरीका

बालों में भिंडी का तेल कैसे बनाएं और लगाएं (How To Make and Use Okra Oil For Hair) 

बालों में भिंडी का तेल लगाने के लिए इसे किसी बेस ऑयल के साथ मिक्स करना हो सकता है। सबसे पहले 4 से 5 भिंडी उबालकर इसका जेल तैयार कर लें। अब इसे नारियल तेल के साथ मिलाकर गुनगुना गर्म कर लें। तेल ठण्डा होने के बाद इससे बालों में मसाज करें। मसाज के करीब 2 घण्टे बाद माइल्ड शैंपू से बाल धो लें। 

अगर आप मार्केट का ओकरा ऑयल (भिंडी का तेल) इस्तेमाल कर रहे हैं, तो नारियल तेल में इसकी 8 से 10 बूंद ही डालकर इस्तेमाल करें।

भिंडी का तेल बालों का झड़ना रोकने के साथ चमक बनाए रखने में मददगार है। लेकिन अगर आप पहली बार भिंडी के तेल इस्तेमाल कर रहे हैं, तो एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। इसके अलावा आप एक्सपर्ट से सलाह भी ले सकते हैं। 

 

Read Next

झड़ते बालों से हैं परेशान, तो अपनाएं ये 5 नेचुरल उपाय, बाल बनेंगे मजबूत-घने

Disclaimer