बालों पर भिंडी का जेल लगाने से दूर होंगी कई समस्याएं, जानें इस्तेमाल का तरीका

Balo ke liye Bhindi: भिंडी के पोषक तत्व बालों के टूटने, गिरने और झड़ने की समस्या से राहत दिलाने में मददगार साबित होते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
बालों पर भिंडी का जेल लगाने से दूर होंगी कई समस्याएं, जानें इस्तेमाल का तरीका


Okra gel for hair growth : झड़ते, टूटते बालों को ठीक करने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते हैं। बालों की केयर करने के लिए महंगे हेयर केयर रूटीन फॉलो करने से लेकर पार्लर के स्पा ट्रीटमेंट तक जाते हैं, ताकि बाल शाइनी और हेल्दी (Beauty Treatment for Healthy hair) बनें रहें। शुरुआत में तो ये महंगी चीजें बालों पर काम करती हैं, लेकिन धीरे-धीरे बालों का वही पुराना हाल होने लगता है। 

बालों के लिए अगर आप भी सारे ब्यूटी ट्रीटमेंट और महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करके थक चुकी हैं और अब कुछ नेचुरल करना चाहती हैं तो भिंडी के जेल का इस्तेमाल कर सकती है। भिंडी का जेल हेयर प्रॉब्लम के लिए रामबाण उपाय की तरह काम कर सकता है (Bhindi Water for hair)। आइए जानते हैं कैसे बनाते हैं भिंडी का जेल और इसे बालों पर इस्तेमाल करने का तरीका।

इसे भी पढ़ेंः इमली की पत्तियों से बालों को करें काला, जानें इसे लगाने के फायदे

 

okra-for-Hair-Growth

बालों के लिए भिंडी-  Okra For Hairs 

 भिंडी में प्रचुर मात्रा में विटामिन, फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट पाए जाता है। इसके साथ ही भिंडी कैल्शियम, पोटेशियम, मैग्नीशियम,फास्फोरस, आयरन जैसे कई पोषक तत्व का खजाना जाता है। बालों में भिंडी का इस्तेमाल करने से रूखेपन, टूटने, झड़ने और गिरने की समस्या से राहत पाई जा सकती है। आइए जानते हैं बालों के लिए कैसे करें भिंडी का इस्तेमाल। आप बालों की देखभाल के लिए भिंडी के पानी या जेल, भिंडी का शैम्पू घर पर बनाकर आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। 

बालों के लिए कैसे बनाएं भिंडी का जेल

  •  हेल्दी बालों के लिए भिंडी का जेल बनाने के लिए 10 से 15 पीस भिंडी की काटकर एक बड़े बाउल में 4 गिलास पानी के साथ उबाल लें।
  • भिंडी को पानी के साथ उबालते वक्त ध्यान रखना है कि इसे काटना जरूरी है। 
  • 10 मिनट तक पानी के साथ भिंडी को उबालने के बाद इसे ठंडा होने दें। 
  • भिंडी पानी से अलग करके इस पानी को अलग कर लें। 
  • आपका 100 प्रतिशत नेचुरल भिंडी का जेल तैयार है।

इसे भी पढ़ेंः शरीर में गुड कोलेस्ट्रॉल बढ़ाने के लिए खाएं ये 5 चीजें

बालों में कैसे इस्तेमाल करें भिंडी का जेल

  • बालों में भिंडी का जेल इस्तेमाल करने के लिए पहले केशों को दो हिस्सों में बांटें।।
  • इसके बाद भिंडी के जेल को हाथों की मदद से बालों पर मसाज करना शुरू करें।
  • इसे बालों की जड़ों से लेकर बालों के निचले हिस्से तक लगाएं और 5-10 मिनट तक मसाज करें।
  • भिंडी के जेल से बालों की मसाज करने के बाद इसे 10 से 15 मिनट तक लगा रहने दें। 
  • जब भिंडी का जेल बिल्कुल सूख जाए तो बालों को नॉर्मल पानी से धो लें। 
  • जब आप बालों पर भिंडी का जेल लगा रहे हैं तो ऑयलिंग नहीं होनी चाहिए।
  • अगर अपने बालों में ऑयलिंग की हुई है तो शैम्पू करने के बाद भिंडी के जेल का इस्तेमाल करें।

बालों में भिंडी लगाने के फायदे

भिंडी का जेला बालों को डीप कंडीशनिंग प्रदान करता है। जिससे बालों का टूटना, गिरना और झड़ना बंद होता है।

भिंडी के जेल के पोषक तत्व बालों को जड़ से मजबूत बनाते हैं। 

बालों के गिरने और बीच में से टूटने की समस्या से भी भिंडी का जेल राहत दिलाने में मददगार साबित होता है।

 

Read Next

सफेद बाल समेत इन 4 समस्याओं का रामबाण उपाय है सरसों तेल और मेहंदी का मिश्रण, ऐसे लगाएं बालों में

Disclaimer