ऑफिस के लिए बेस्‍ट है ये 6 ट्रेंडिंग ड्रेसेज, मिलेगा कूल लुक

ऑफिस आउटफिट्स अब केवल एक फॉर्मल शर्ट और पैंट तक सीमित नहीं हैं। बदलते ट्रेंड के साथ इनमें भी काफी बदलाव आए हैं। अब पाएं बोरिंग चेक और स्ट्राइप्स से छुटकारा और अपने लुक में थोड़ा ग्लैमर ऐड करें। यहां हम आपको कुछ ऐसे लेटेस्‍ट फैशन ट्रेंड के बारे में बता रहे हैं जिसमें आपको मिलेगा कूल लूक। 
  • SHARE
  • FOLLOW
ऑफिस के लिए बेस्‍ट है ये 6 ट्रेंडिंग ड्रेसेज, मिलेगा कूल लुक


ऑफिस आउटफिट्स अब केवल एक फॉर्मल शर्ट और पैंट तक सीमित नहीं हैं। बदलते ट्रेंड के साथ इनमें भी काफी बदलाव आए हैं। अब पाएं बोरिंग चेक और स्ट्राइप्स से छुटकारा और अपने लुक में थोड़ा ग्लैमर ऐड करें। यहां हम आपको कुछ ऐसे लेटेस्‍ट फैशन ट्रेंड के बारे में बता रहे हैं जिसमें आपको मिलेगा कूल लूक। 

 

हाइलाइट वन आइटम 

आकर्षक दिखने के लिए एक समय पर सिर्फ एक चीज़ के साथ ही एक्सपेरिमेंट करें। ऑफिस जाने के लिए रात में सोच लें कि आज क्या पहनना है, जो कि मोनोटोनस न लगे। ड्रेस के अलावा एक्सेसरीज़ या मेकअप पर फोकस रखें। जैसे स्मार्ट वॉच, रेड लिप कलर या फिर ज्यूलरी पर ध्यान दें। वहीं आप एक क्लासी हैंडबैग भी कैरी कर अट्रैक्टिव दिख सकती हैं। सभी चीज़ों पर एक साथ ध्यान न दें। 

केयर फ्री होना ज़रूरी है

ऑफिस में हर दिन आपको फॉर्मल दिखना ज़रूरी नहीं, कभी-कभी थोड़ा केयर फ्री होना भी ज़रूरी है। अगर आप एक कुर्ती भी पहनती हैं तो उसे पूरे कॉन्फिडेंस और कंफर्ट के साथ कैरी करें क्योंकि फैशन में कंफर्ट बेहद मायने रखता है। यदि आप सिंपल कुर्ती के साथ जींस और हाथों में एक ब्रैंडेड वॉच और आंखों में आईलाइनर लगाएंगी तो इससे भी आपका लुक कंप्लीट लगेगा।

जींस है खास

लंबे समय से जींस को कैज़ुअल वेयर माना जाता रहा है। बदलते फैशन ट्रेंड के साथ, कई कॉरपोरेट्स अब डेनिम को फॉर्मल मानने लगे हैं। जींस के साथ एक सिल्क टॉप और पॉइंटेड शू पहन सकती हैं। ध्यान रखें कि जींस रफ या रिप्ड न हो। ऑफिस के लिए जो सूटेबल हो, वही जींस पहनें।

स्वेटर और कार्डिगन

सर्दियों में  स्वेटर और कार्डिगन की स्मार्ट्ली लेयरिंग की जा सकती है। इससे स्टाइलिश व फॉर्मल दिखा जा सकता है। स्वेटर और कार्डिगंस को थोड़ा लाइट रखें। चंकी निट्स और बोल्ड पैटर्न आप ऑफिस पार्टी के लिए बचा कर रख सकती हैं, जिसमें आप येलो और रेड कलर के साथ प्ले कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: मेकअप करते वक्त इन 3 बातों का रखें ध्यान, नहीं पड़ेगा मेकअप आर्टिस्ट की जरूरत

इनर लेयर

हम कुछ भी पहनें या कोई भी एक्सपेरिमेंट करें, उसका सिर्फ यही मकसद होता है कि वह क्लासी और डिफरेंट दिखे। एलिगेंट लुक के लिए फैब्रिक, लॉन्ग पैंट्स, पेंसिल स्कट्र्स पर भी फोकस कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: चेहरा को भद्दा दिखाती हैं मेकअप से पहले की ये गलतियां, 90% महिलाएं हैं इससे अनजान

सही प्रिंट का करें चुनाव

ऐसा प्रिंट चुनें, जो बोरिंग न हो। अगर कैट या फ्लॉवर प्रिंट पहन रही हैं तो ध्यान रखें कि बाकी आउटफिट्स डार्क कलर के होने चाहिए। ऑफिस के हिसाब से छोटे प्रिंट फबते हैं। पिनस्ट्राइप्स भी बेहतर ऑप्शन हैं।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Grooming In Hindi 

Read Next

ऑफिस के लिए बेस्‍ट है ये 6 ट्रेंडिंग ड्रेसेज, मिलेगा कूल लुक

Disclaimer